Study क्या है ?
Study हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है ।यह हमें बचपन से ही मां, घर परिवार से सिखाया जाता है। हमारे जीवन मे दैनिक क्रियाकलाप आदि में जो हम सीखते हैं ,करते हैं, वह सब हमारे अध्ययन के अंतर्गत आता है। Study के बिना हमारा व्यक्तित्व आदर्श मूल्यों को प्राप्त नहीं कर सकता। अतः हमें जीवन में व्यक्तित्व विकास करने के लिए निरंतर अध्ययन करते रहना चाहिए।
Studykalam क्या है?
studykalam एक Hindi Blogging website है। जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती है। जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी इकट्ठा करके हम अपने पाठकों तक पहुंचाने, का कार्य करते हैं। यह कार्य मै व मेरे सहयोगी द्वारा किया जाता है। जो उच्च डिग्री धारक है तथा सिविल सर्विस की तैयारी भी करते हैं और विभिन्न विषयों में उच्च पारंगत भी हैं अतः हम अपने पाठकों तक सही व सटीक जानकारी देने की पूरी कोशिश करते हैं।
कलाम से अभिप्राय हमारे महान वैज्ञानिक, युवाओं के आदर्श डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से है । studykalam का उद्देश्य है कि युवा व विद्यार्थी, एपीजे अब्दुल कलाम की तरह संघर्ष कर उनसे प्रेरणा लेकर उनकी राह पर चलें व कठोर परिश्रम कर अपने देश के लिए महान कार्य करें ।
Studykalam के अंतर्गत सरकारी योजनाएं, वित्तीय संबंधी लेख, सामान्य जानकारी, जीवनी ,आदि विषयों पर जानकारी दी जाती है। इन सभी विषयों पर हमारे द्वारा शोध कर जानकारी देने का कार्य किया जाता है तथा हमारे Blog पर पाठकों की जरूरत के मुताबिक हिंदी भाषा में बहुत सारी अच्छी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध कराई जाती है ।
अतः पाठकों ( जिसमें विद्यार्थी ,प्रतियोगी छात्र, देश के नागरिक आदि )से निवेदन है कि हमारे ब्लॉग पर आकर अपनी जानकारी को और बढ़ाएं तथा हमें और अच्छा करने के लिए कमेंट के माध्यम से सुझाव दें ।
मैं कौन हूं
मेरा नाम नितिन कुमार है। मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर मोहम्मदी खीरी का निवासी हूं। मैंने MJPRU बरेली से science में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैं 2019 से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा हूं। तैयारी करते समय मैंने पाया कि विभिन्न विषयों की जानकारी, आप सब तक अपने ब्लॉग के माध्यम से पहुचाऊ। जिससे आप सबको बेहतरीन जानकारी प्राप्त करने में कुछ मदद कर सकूं।

मेरा सहयोगी
मेरे सहयोगी का नाम Ashok Kumar है ।वह भी मोहम्मदी खीरी का ही निवासी है। उसने MJPRU बरेली से Computer Science मे डिग्री ली है। तथा वह भी सिविल सर्विस एस्पायरेंट है। तथा इन्हीं लिखने का काफी शौक है। इन्हें विभिन्न विषयों के के बारे में जानकारी प्राप्त करना, पढ़ना, शेयर करना, काफी पसंद है इसी को देखते हुए हमने मिलकर इस ब्लॉग को बनाया है। आप हमारे ब्लॉग को बेहतरीन कॉन्टेंट देने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

आप हमसे जुड़ सकते हैं
धन्यवाद