अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 : रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, last date, document, list, form

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023, Ambedkar DBT voucher Yojana registration, DBT vouchar Yojana form, DBT voucher Yojana last date, DBT voucher Yojana documents, Ambedkar DBT voucher Yojana list, राजस्थान अंबेडकर DBT voucher Yojana, DBT voucher Yojana 2023, Rajasthan Ambedkar DBT voucher Yojana 2023

Ambedkar DBT voucher Yojana 2023 : हमारे देश में छात्र घर से दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर शहरों में जाते हैं। शहरों में महंगाई के कारण गरीब वंचित पिछड़े समाज के बच्चे आर्थिक समस्याओं के कारण शिक्षा ग्रहण करने में असफल हो जाते हैं। ऐसे छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने में असफल रहते हैं।ऐसे में इसी प्रकार की छात्रों की सहायता तथा आर्थिक मदद के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अंबेडकर DBT voucher Yojana को प्रारंभ किया गया है।

अंबेडकर DBT voucher Yojana 2023 के अंतर्गत छात्रों को आवासीय सुविधाएं फ्री में देने के लिए वाउचर दिया जाएगा। जिसके माध्यम से वह फ्री में आवास में रहकर स्वतंत्र रूप से अपनी पढ़ाई कर सकें। दोस्तों इस योजना के तहत आप को मिलने वाले लाभ क्या है, इस में रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, लास्ट डेट क्या है, पात्रता क्या है, दस्तावेज क्या लगेंगे आदि के बारे में जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

इसे भी पढ़े – 25 जुलाई से मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन, इस तरह करें आवेदन

अंबेडकर DBT voucher Yojana 2023

राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के तहत प्रदेश के आरक्षित वर्ग के छात्रों जैसे SC, ST, OBC, MBC, EWS के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय के स्नातक तथा परास्नातक कक्षाओं में रेगुलर रूप से अध्ययन के लिए जाते हैं उन्हें ही Ambedkar DBT voucher Yojana registration के लिए पात्र माना जाएगा। योजना के तहत SC के 1500, ST के 1500, OBC के 750, MBC के 750 तथा EWS के 500 छात्रों को लाभ दिया जाएगा।

Ambedkar DBT voucher Yojana के तहत विद्यार्थियों को रहने के लिए फ्री आवासीय सुविधा दी जाएगी। इसके तहत जो छात्र संभागीय मुख्यालय के आवास में रहेगा उसे ₹7000 प्रति महीने तथा जो छात्र जिला मुख्यालय के आवास में रहेगा उसे ₹5000 प्रतिमाह योजना के तहत दिए जाएंगे। Ambedkar DBT voucher Yojana registration के लिए इस साल लगभग 5000 छात्रों को 10 महीने के लिए वाउचर उपलब्ध करवाया जाएगा।

योजना के लिए 24 जुलाई से भरे जाएंगे फार्म

Ambedkar DBT voucher Yojana 2023 के लिए मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि Ambedkar DBT voucher Yojana registration के लिए सत्र 2023-24 के लिए आवेदन पोर्टल 24 जुलाई से ओपन हो जाएगा। इसमें इच्छुक छात्र आवेदन करके फ्री आवासीय क्षेत्र का लाभ उठा सकते हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंत्री श्रीमान टीकाराम जूली ने बताया है कि अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से प्रारंभ होगी। साथ ही उन्होंने बताया है कि DBT voucher Yojana last date 31 अगस्त 2023 है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की है कि इच्छुक छात्र 31 अगस्त 2023 से पहले आवेदन फार्म भर ले।

डीबीटी वाउचर योजना मुख्य बिंदु क्या है? (what is the main point of dbt voucherry Yojana)

योजना अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023
उद्देश्य गरीब वर्ग के छात्रों को फ्री आवास उपलब्ध कराना
शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा
साल 2023-24 के लिए
लाभार्थीOBC, ST, SC, MBC, EWS वर्ग के छात्र
लाभ5000-7000 रुपए प्रतिमाह
कुल सीट 5000 सीट
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in

डीबीटी वाउचर योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है? (what is the main objective of DBT voucher Yojana)

राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ की गई थी डीबीटी वाउचर योजना ( DBT voucher Yojana) का मुख्य उद्देश्य घर से बाहर बड़े शहरों में रह रहे बच्चों को पढ़ाई हेतु आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिए छात्रों को सरकार की तरफ से बाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे। वाउचर का इस्तेमाल वह फ्री आवास के लिए कर सकते हैं।

Rajasthan Ambedkar DBT Boucher Yojana के तहत छात्रों को 5000 से लेकर ₹7000 की आर्थिक मदद प्रत्येक महीना दी जाएगी। योजना का मकसद गरीब वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में उन्हें मदद देना है। उच्च शिक्षा हासिल कर बच्चे शिक्षित बनेंगे तथा रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

इसे भी पढ़े – मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा कॉलेज छात्राओं को बस का किराया देगी सरकार, छात्राएं जा सकेगी फ्री में कॉलेज

डीबीटी वाउचर योजना डॉक्युमेंट्स ( documents of dbt voucher Yojana)

1. आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी

2. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड

3. बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो एवं महाविद्यालय ऐडमिशन स्लिप और मार्कशीट तथा जन आधार कार्ड।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 के लिए पात्रता ( Eligibility of Ambedkar DBT voucher Yojana)

1. Ambedkar DBT voucher Yojana registration करने वाला लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।

2. राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभार्थी sc, st, obc, mbc, Ews बड़ा होना चाहिए।

3. माता-पिता अथवा अभिभावक की वार्षिक आय obc लिए 1.50 लाख रुपए, Ews के लिए ₹100000 तथा एसटी एससी m.b.c. के लिए ढाई लाख रुपए से ज्यादा ना हो।

4. विद्यार्थी जहां अध्ययनरत हो वहां का मूलनिवासी ना हो, इसके अलावा गत वर्ष में विद्यार्थी द्वारा 12वीं अथवा स्नातक में 75% अंक हासिल किए हो।

5. DBT voucher Yojana का लाभ अधिकतम 5 वर्षों तक लिया जा सकता है तथा छात्र स्नातक एवं परास्नातक शिक्षा ग्रहण कर रहा हो।

Ambedkar DBT voucher Yojana 2023 मुख्य बातें

Ambedkar DBT voucher Yojana 2023 काकरिया निबंध सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत ऐसे छात्रों को लाभ नहीं मिलेगा जो रेगुलर रूप से कॉलेज नहीं जाएंगे अथवा बीच में पढ़ाई छोड़ देंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए Ambedkar DBT vouchar Yojana registration करना होगा। इसका तरीका आगे बताया गया है। योजना के तहत दी जारी आर्थिक मदद लाभार्थी के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से डायरेक्ट डांसर की जाएगी।

इसे भी पढ़े – अनुप्रीत कोचिंग योजना की लास्ट डेट क्या है?

लाभार्थी SSO ID के माध्यम से भरे फार्म

विभाग द्वारा आवेदन लिए जाने के संदर्भ में Ambedkar DBT vouchar Yojana 2023 के तहत लाभार्थी छात्र ईमित्र एसएसओ आईडी के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को जनाधार की आवश्यकता पड़ेगी। योजना के तहत लाभार्थी को मासिक स्तर भुगतान किया जाएगा।महाविद्यालय के माध्यम से आवेदन पत्रों का सत्यापन होने के बाद ही लाभार्थी को डीबीटी वाउचर योजना ( dbt voucher Yojana ) का लाभ मिलेगा।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना PDF

लाभार्थियों द्वारा अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से आप से आसानी से अंबेडकर डीबीटी योजना PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2023 की विशेषताएं यह हैं-

1. Ambedkar DBT voucher Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से प्रारंभ होगी। DBT voucher Yojana last date 31 अगस्त है।

2. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5000 से ₹7000 मासिक प्रदान किए जाएंगे। इससे प्रदेश के आरक्षित वर्ग के छात्रों को लाभ मिलेगा।

3. DBT voucher Yojana के तहत ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एम बी सी कैटेगरी के छात्रों को आवासीय सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी।

4. योजना के तहत प्रथम चरण में सत्र 2023-24 के लिए 5000 छात्रों का मेरिट के आधार पर चयन होगा।

5. अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत मिलने वाले बाउचर 10 माह के लिए सक्रिय रहेंगे।

6. योजना के तहत वही छात्र पात्र होंगे जो नियमित रूप से महाविद्यालय में अध्ययनरत हो।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लाभ ( benefit of Ambedkar DBT voucher Yojana)

1. यह योजना गरीब पर के छात्रों के लिए प्रारंभ की गई है। इससे गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक कठिनाइयां सामने नहीं आएंगी।

2. DBT voucher Yojana ( डीबीटी वाउचर योजना) के तहत छात्रों को 10 माह के लिए वाउचर के माध्यम से 5000 से ₹7000 प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाएंगे।

3. उच्च शिक्षा हेतु छात्र फ्री आवासीय सुविधा का लाभ उठाएंगे।

4. उच्च शिक्षा हासिल कर छात्र राष्ट्र निर्माण तथा स्वयं के व्यक्तित्व का निर्माण करेंगे। ऐसे शिक्षित छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।

अंबेडकर डीबीटी बाउचर योजना पंजीकरण प्रक्रिया (Ambedkar DBT voucher Yojana registration)

1. सर्वप्रथम डीबीटी वाउचर योजना के लाभार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।

2. अब लाभार्थी के सामने होमपेज आएगा, वहां वह रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प का चयन करें।

3. डीबीटी वाउचर योजना के लिए छात्र सिटीजन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा नीचे ऑप्शन में से किसी एक का चयन करें।

4. अब छात्र के सामने न्यू पेज आ जाएगा, यहां सभी जानकारियां दर्ज करें तथा कागजात अपलोड करें तथा रजिस्टर पर क्लिक करें।

5. अब छात्र को अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना रजिस्ट्रेशन के लिए लॉग इन करना होगा। ( अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना पंजीकरण )

6. अब आपको अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें, अब सामने ओपन होकर आएगा फार्म, एवं मांगी गई सभी जानकारियां दोबारा भरें तथा दस्तावेज अपलोड करें।

7. फाइनल रूप से नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप सभी DBT वाउचर योजना के लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन सफलता से हो जाएगा।

निष्कर्ष

निष्कासित कहा जा सकता है कि अंबेडकर डीबीटी बाउचर योजना एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। योजना के माध्यम से गरीब तथा आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा हासिल करने में आर्थिक कठिनाइयां कुछ कम होगी। इसी प्रकार की अन्य सरकारी योजनाओं और नौकरी की जानकारी के लिए नीचे तथा ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लें।

Leave a Comment