Amul franchise business idea : 5-6 लाख रुपए महीने कमाई वाला बिजनेस, अमूल के साथ मिलकर खोलें पार्लर, कम लागत और पैसा ही पैसा

Amul franchise business idea : 5-6 लाख रुपए महीने कमाई वाला बिजनेस, अमूल के साथ मिलकर खोलें पार्लर, कम लागत और पैसा ही पैसा

Amul franchise business idea : नमस्कार दोस्तों आपकी सुबह किसके साथ शुरू होती है जाहिर सी बात है सबसे पहले चाय दूध के साथ ही होती होगी या कॉफी के साथ होती होगी। सुबह की चाय का अपना एक अलग ही मजा आता है। दोस्तों दुनिया भर में दूध तथा दूध से बने प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही है।डेयरी उत्पाद काफी महंगे मिलते हैं इसका कारण है दूध की कम उपलब्धता। ऐसे में आप लोग अमूल के साथ मिलकर बिजनेस करके एक बेहतरीन व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं।

दोस्तों आप सब नौकरी की तलाश में रहते हैं लेकिन हम आपको यहां नौकरी देने वाला बनने की बात कह रहे हैं। दोस्तों आप सब जो भी व्यक्ति बिजनेस करके अपनी गरीबी मिटाना चाहता है उसे आज हम अमूल के साथ बिजनेस करके कैसे 5-6 लाख रुपए महीने के आसानी से कमा सकते हो, के बारे में बताएंगे। इसलिए दोस्तों संपूर्ण जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहे।

इसे भी पढ़े – (कड़कनाथ मुर्गा) एक अंडा ₹50 का, देश भर में भारी मांग, ऐसे शुरू करें बिजनेस होगी बंपर कमाई

अमूल देता है शानदार मौका

दोस्तों आजकल अमोल नाम तो बच्चे बच्चे की जुबां पर है। अमूल नाम से सभी परिचित हैं। अमूल से बने उत्पादों की मांग देश भर में बहुत ज्यादा है। अमूल बेरोजगारों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है। कंपनी देशभर के युवाओं को अमूल फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। अगर आप तेरी बिजनेस में इंटरेस्टेड हैं तो अमूल के साथ जुड़कर महीने के 5-6 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हो।

क्या है अमूल फ्रेंचाइजी मॉडल?

दोस्तों अगर आप अमूल फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। भारत का सबसे विश्वसनीय दूध ब्रांड है। अमूल फ्रेंचाइजी आप दो तरीके से ले सकते हैं। नंबर 1 आप new Amul franchise offer के तहत Amul outlet, Amul Railway parlour and Amul kisok ले सकते हो। नंबर दो मैं आप Amul icecream parlour खोल सकते हो। अमूल फ्रेंचाइजी के लिए लगभग ₹200000 का खर्चा आएगा।

इसे भी पढ़े – गांव में चलने वाले 5 धमाकेदार बिजनेस आइडिया, कम लागत में अधिक मुनाफा हो जाएंगे मालामाल

कैसे ले फ्रेंचाइजी तथा कितना होगा निवेश

शुरुआत में 2 से 4 लाख रुपए का व्यक्तिगत निवेश करके आप अमूल फ्रेंचाइजी को अच्छे से ले सकते हैं। अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको मेन मार्केट तथा सड़क के किनारे दुकान लेनी होगी। अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे अथवा अमूल कियोस्क फ्रेंचाइजी के लिए आपको ₹200000 तक का खर्चा करना पड़ेगा। वहीं अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए आपको 5 लाख रुपए का कुल निवेश करना पड़ेगा। इसके अलावा आपको सिक्योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपए का नॉन रिफंडेबल रुपया जमा करना होगा।

अमूल फ्रेंचाइजी में कितना खर्चा आएगा

मान लीजिए अगर आप अमूल आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आपको सिक्योरिटी वाले नॉन रिफंडेबल के तौर पर ₹25000 देने होंगे। माल लेते हैं ₹100000 दुकान के रिनोवेशन में खर्चा आएगा तथा ₹75000 अन्य आइटम जैसे फ्रीज वगैरह के लिए खर्चा होगा।

दोस्तों अगर आप अमूल आइसक्रीम पार्लर के लिए फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर ₹50000 जमा करने होंगे। अमूल आइसक्रीम रिनोवेशन में थोड़ा ज्यादा खर्चा आता है। इसमें लगभग ₹300000 तक खर्च हो सकते हैं। दूसरे सामान के लिए आपको लगभग 1.50 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

अमूल फ्रेंचाइजी कितना देती है कमीशन

अमूल फ्रेंचाइजी लेने पर आपको कभी भी प्रॉफिट शेयरिंग नहीं करनी पड़ेगी। उसके साथ ही अमूल आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराता है। अमूल आउटलेट लेने पर अमूल अपने प्रोडक्ट की एमआरपी (MRP) पर कमीशन देता है। अमूल आउटलेट पर आप दूध, दही, छाछ, पनीर, पिज़्ज़ा, घी, सैंडविच, शेक, आइसक्रीम, केक सहित 50 ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

अमूल आउटलेट में एक मिल्क पाउच पर कंपनी 2.5%, मिल्क प्रोडक्ट पर 10 परसेंट, तथा आइसक्रीम पर 20 पर्सेंट कमीशन अपनी फ्रेंचाइजी को देता है। कहीं आपको आइसक्रीम स्कोपिंग फ्रेंचाइजी में रेसिपी बेस्ड आइसक्रीम, शेक, पिज्जा, सैंडविच, हॉट चॉकलेट ड्रिंक पर 50% कमीशन देता है तथा अन्य अमूल प्रोडक्ट पर कंपनी 10 पर्सेंट कमीशन देती है।

इसे भी पढ़े – टॉप 5 बिजनेस आइडिया जिन्हें महिलाएं घर से शुरू कर सकती हैं मात्र ₹10000 से भी कम लागत में

निष्कर्ष

दोस्तों अमूल फ्रेंचाइजी की अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें। यहां हम आपको बिजनेस तथा सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराते हैं।

WhatsApp group click here
Telegram groupclick hare

Leave a Comment