अनुप्रीत कोचिंग योजना की लास्ट डेट क्या है? : anuparti coaching Yojana form last date 2023

Anuparti coaching Yojana form last date 2023, anuprati Yojana last date 2023, CM anuprati coaching Yojana last date 2023, Anuparti Yojana last date 2023, Anuparti coaching Yojana last date, Anuparti coaching Yojana 2023 date, anuprati coaching Yojana last date 2023, अनुप्रति कोचिंग योजना की लास्ट डेट क्या है?

Anuparti coaching Yojana form last date 2023 : नमस्कार प्रतियोगी छात्र छात्राओं आपको इस लेख के माध्यम से बिल्कुल सटीक अनुप्रति कोचिंग योजना की लास्ट डेट क्या है? बताई गई है, आप सभी सरकारी एग्जाम जैसे आईएएस, आर ए एस, इत्यादि की तैयारी करने के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत फार्म भर रहे हैं ऐसे में यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि CM Anuparti coaching Yojana last date 2023 क्या निर्धारित की गई है जिससे Anuparti Yojana last date से पहले अभ्यर्थी अपना फार्म को भर सकें। Anuparti coaching Yojana online form last date की जानकारी के लिए लेख को आगे बढ़ते रहें। sso id Rajasthan: rajastha.gov.in, register और ssoid login करें

Anuparti coaching Yojana form last date 2023

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत अनेकों प्रोफेशनल कोर्स एवं सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले एग्जाम की तैयारी बिल्कुल फ्री में कराई जाती है। Mukhymantri Anuprati coaching Yojana 2023 के फार्म भरे जा रहे हैं। इस वर्ष मुख्यमंत्री अनुप्रित कोचिंग योजना में छात्रों की संख्या 30 हजार कर दी गई है।

Anuparti coaching Yojana form last date 2023 के अंतर्गत वर्ष 2023-24 राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की last date 20 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2023 कर दी गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें – click here

Anuparti coaching Yojana form last date 2023 के हाईलाइट

आर्टिकलAnuparti coaching Yojana form last date 2023
विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
Anuparti Yojana form start 6 अप्रैल 2023
Anuparti Yojana last date 30 अप्रैल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
Official websitesje.rajasthan.gov.in
Total Seats 30,000
टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

अनुप्रति योजना में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत निम्न डॉक्यूमेंट चाहिए।

  • ✅️ आधार कार्ड
  • ✅️ आय प्रमाण पत्र
  • ✅️ जाति प्रमाण पत्र
  • ✅️ निवास प्रमाण पत्र
  • ✅️ शैक्षणिक दस्तावेज( मार्कशीट )
  • ✅️ प्रवेश परीक्षा पास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • ✅️ मोबाइल नंबर
  • ✅️ पासपोर्ट साइज फोटो
  • ✅️ ईमेल आईडी

अनुप्रति योजना में फार्म कैसे भरें?

Anuparti coaching Yojana form last date 2023 से पहले फार्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • ✅️ सर्वप्रथम आप अपने SSO पोर्टल पर अपनी SSO ID login कीजिए।
  • ✅️ जिन अभ्यर्थियों की SSO ID नहीं है वह पहले SSO ID पर रजिस्ट्रेशन करें।
  • ✅️ SSO ID login करने के बाद SJMS SMS एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  • ✅️ उसके बाद सीएम अनुप्रित कोचिंग योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • ✅️ सीएम अनुप्रति योजना लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन टाइप में स्टूडेंट का चयन करें।
  • ✅️ उसके बाद एप्लीकेशन प्रोफाइल पर क्लिक करें सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • ✅️ उसके बाद आप अपने दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस, आय प्रमाण पत्र, अपलोड करें।
  • ✅️ उसके बाद अपने एग्जाम और कोचिंग संस्थान का चयन करें।
  • ✅️ उसके बाद अपने शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ✅️ फाइनल सबमिट पर क्लिक करें और उसके बाद एप्लीकेशन लिस्ट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • ✅️ उसके बाद अप्लाई कैंडिडेट status पर क्लिक करें अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • ✅️ अंत में आप अपना प्रिंटआउट जरूर निकाल ले।

जरूरी सूचना

आप सभी ने इस लेख के माध्यम से anuprati coaching Yojana form last date 2023 की जानकारी प्राप्त की अतः इसके अतिरिक्त और कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर करें, और जरूरी सूचना आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।

व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप

Q- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना list कब जारी होगी?

Ans- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना list मई 2023 को जारी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल

RAJSSP Mobile App 2023:डाउनलोड कैसे करें, पेंशनर्स कैसे करेंगे भौतिक सत्यापन, जाने पूरी प्रक्रिया

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम

आखरी तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment