Mukhymantri Bal Gopal Yojana 2023, शुरुआत ,क्रियान्वयन,pdf,हफ्ते में सातों दिन मिलेगा बच्चों को दूध

Mukhymantri Bal Gopal Yojana 2023 | बाल गोपाल योजना राजस्थान |बाल गोपाल योजना | Balgopal Yojana registration PDF | CM balgopal Yojana | Bal gopal Yojana kab Shuru Hui | mukhymantri Bal Gopal Yojana | मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना | Bal Gopal Yojana in Rajasthan | Bal Gopal Yojana PDF

Bal gopal Yojana Rajasthan: नमस्कार दोस्तों, राजस्थान के ग्रामीण इलाकों के बच्चों को पर्याप्त पोषण युक्त भोजन न मिल पाने के कारण उनमें कुपोषण की समस्या पाई जाती है। प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों मे यह समस्या अधिक पाई जाती है। पोषण के लिए मिड-डे-मील जैसी योजना भी चालू है, लेकिन फिर भी बच्चों में एनीमिया, कैल्शियम की कमी जैसी बीमारियां पाई जाती हैं इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2022-23 में बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 की घोषणा की है।

Mukhymantri Bal Gopal Yojana के माध्यम से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क दूध उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना क्या है, उसके उद्देश्य क्या है, विशेषताएं क्या हैं, क्रियान्वयन कैसे होगा आदि की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को एकाग्रता के साथ अवश्य पढ़ें।

Bal Gopal Yojana Rajasthan 2023( बाल गोपाल योजना)

राजस्थान सरकार के बजट 2022-23 मे घोषित बाल गोपाल योजना 2022-23 को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बाल गोपाल योजना राजस्थान के माध्यम से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मिड डे मील के साथ दूध उपलब्ध कराया जाएगा यह दूध सप्ताह में दो बार अर्थात मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 150 मिलीलीटर दूध तथा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए 200 मिलीलीटर दूध पीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बजट 2023-24 में राजस्थान सरकार द्वारा Bal Gopal Yojana Rajasthan का दायरा बढ़ाते हुए इसे सप्ताह के सातों दिन बच्चों को दूध देने का फैसला किया गया है। अगले वित्तीय वर्ष से प्रत्येक बच्चे को एक गिलास दूध डेली मिलेगा।

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2023( Bal Gopal Yojana Rajasthan) के अंतर्गत राजस्थान के लगभग 60 लाख बच्चों को फायदा मिलेगा। इसके अंतर्गत नए शैक्षिक सत्र से बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। बाल गोपाल योजना राजस्थान के तहत मिड डे मील से जुड़े राज्य विद्यालय, प्राइमरी विद्यालय, मदरसों, विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में पाउडर वाला दूध उपलब्ध कराया जाएगा। यह भी पढ़ें-पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2022

बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 मुख्य विवरण

योजना बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023
उद्देश्यबच्चों को पोषण युक्त आहार प्रदान करना
लाभकुपोषण से छुटकारा
शुरुआतराजस्थान सरकार द्वारा
साल2023
लाभार्थी हैंकक्षा 1 से 8 तक के बच्चे

बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 का उद्देश्य

राजस्थान बाल गोपाल योजना( Bal Gopal Yojana Rajasthan ) का मुख्य उद्देश्य क्लास एक से आठवीं तक के बच्चों को पोषण प्रदान करने के लिए दूध का वितरण किया जाएगा, जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास में तीव्र गति से वृद्धि होगी एवं वह अनेक बीमारियों से दूर भी रहेंगे। राजस्थान बाल गोपाल योजना का उद्देश्य यह भी है कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार आ सकता है तथा स्कूलों में उनका नामांकन भी बढ़ेगा एवं बच्चों को पर्याप्त प्रोटीन युक्त दूध मिलने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यह भी पढ़ें-निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2022

बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

Bal Gopal Yojana राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं निम्नलिखित ने लिखित हैं

  • ✅इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताह के सातों दिन बच्चों को पाउडर मिल्क उपलब्ध कराया जाएगा। अगर इन दिनों किसी कारणवश अवकाश हुआ तो उसके अगले दिन दूध का वितरण होगा।
  • बाल गोपाल योजना Bal Gopal Yojana Rajasthan) के तहत मिल्क पाउडर को खरीदने के लिए राजस्थान कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन के साथ सरकार का करार हुआ है।
  • ✅ बाल गोपाल योजना( Bal Gopal Yojana) का वितरण मिड डे मील की सहायता से पाउडर मिल्क को हर जिले में बांटा जाएगा तथा आरसीडीएफ द्वारा मिल्क पाउडर का वितरण प्रत्येक विद्यालय में जाकर किया जाएगा।
  • ✅ बच्चों को दूध देने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी तथा दूध की गुणवत्ता को मापने की जिम्मेदारी आरसीडीएफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की होगी।
  • ✅ बाल गोपाल योजना राजस्थान का लाभ पाकर बच्चे हष्ट पुष्ट तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे।
  • ✅ Bal Gopal Yojana से बच्चे स्कूलों में दाखिला लेने के लिए आकर्षित होंगे, जिससे उनकी शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता में सुधार होगा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी।

बाल गोपाल योजना राजस्थान 2023 का क्रियान्वयन

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना ( Rajasthan Bal Gopal Yojana) का क्रियान्वयन कैसे होगा। यह शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने बताया, उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तर पर मिड डे मील आयुक्त को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार जिला स्तर पर जिला अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर शिक्षा अधिकारी को इसके वितरण को सुनिश्चित करना होगा। मिल्क पाउडर वितरण के लिए विद्यालय प्रबंधन जिम्मेदार होगा। ये सभी लोग योजना की मॉनिटरिंग करेंगे कि योजना का संचालन किस प्रकार हो रहा है। यह भी पढ़ें-सीएम सारथी योजना 2022

समीक्षा

बाल गोपाल योजना राजस्थान ( Rajasthan Gopal Yojana ) की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना राजस्थान के बच्चों में पोषण सुधारने एवं उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास में काफी सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के सफल क्रियान्वयन होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में भी सुधार आएगा, जिससे राज्य स्कूलों के बच्चे भी शिक्षित बन सकेंगे।

प्यारे दोस्तों, अगर आपको Rajasthan Bal Gopal Yojana से संबंधित जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों एवं जान पहचान बाले लोगों के पास अवश्य शेयर करें, एवं उन्हें इस योजना के लाभ से अवगत कराएं तथा इसी प्रकार के अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य दबाएं।

यह भी पढ़ें

अग्निपथ भर्ती योजना 2022

यह भी पढ़ेंFAQ-

प्रश्न- बाल गोपाल योजना क्या है?

उत्तर- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत स्कूली बच्चों को पोषण सुधारने हेतु दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रश्न- बाल गोपाल योजना में क्या मिलेगा ?

उत्तर- इस योजना के अंतर्गत कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क दूध उपलब्ध कराया जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 150 मिलीलीटर तथा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों को 200 मिलीलीटर दूध मिलेगा।

प्रश्न- मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत कितने वर्ष तक के बच्चों को मिल्क मिलेगा?

उत्तर- कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रश्न- राजस्थान बाल गोपाल योजना मे सप्ताह में कितने दिन दूध मिलेगा?

उत्तर- इस योजना के तहत सप्ताह के सातों दिन बच्चों को दूध दिया जाएगा ।

Q- बाल गोपाल योजना राजस्थान कब शुरू हुई?

Ans- बाल गोपाल योजना राजस्थान साल 2023 में शुरू हुई थी।

यह भी पढ़ें

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2022

गांव की बेटी योजना 2022

स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन योजना 2022

Free scooty Yojana 2022

धन्यवाद

Leave a Comment