बाल श्रमिक विद्या योजना 2022-23: ऑनलाइन आवेदन, विशेषताएं एवं लाभ

नया सवेरा योजना | नया सवेरा बाल श्रम विद्या परियोजना | मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना | naya Savera Yojana | naya Savera scheme | Bal Shramik Vidya Yojana apply online

हर बच्चे को शिक्षा स्वास्थ्य खाने पीने रहने का समान अवसर का अधिकार होता है। बाल श्रम बालक को उसके बचपन से वंचित करता है और उसके भविष्य को खराब करता है कोविड-19 के समय अधिकांश बच्चे बाल श्रम करने के लिए मजबूर हो गए क्योंकि उनके माता-पिता करोना के वजह से अपनी जान गवा बैठे थे, इसलिए बाल श्रम के खिलाफ हम सभी को कुछ ना कुछ करना चाहिए, हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक बच्चे स्कूल जाए साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी प्राप्त करें। भारत में गरीब बच्चे को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है, वह अच्छे स्कूलों में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के हजारों गरीब श्रमिक बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह भी पढ़ें –पंचामृत योजना 2022

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022

भारतीय संविधान में बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अनिवार्य प्रावधान किया गया है, इसलिए प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने के लिए उत्साहित करना चाहिए। बहुत से बच्चे गरीबी के कारण ढाबों, कारखानों आदि में परिवार में आर्थिक योगदान देने के लिए बाल मजदूरी करते हैं जिससे वह अपने बचपन से दूर चले जाते हैं एवं उन्हें अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छी शिक्षा से वंचित होना पड़ता है जिस कारण उनका भविष्य आर्थिक समस्याओं से घिर जाता है। इसलिए यूपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत ऐसे बच्चों को चयनित किया जाएगा जो मजदूरी करते हो गरीब हो, तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया जाएगा।

UP Bal Shramik Vidya Yojana 2022-23 के अंतर्गत लड़कों को ₹1000 तथा लड़कियों को 1200 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे तथा जो बच्चे कक्षा आठवीं नौवीं एवं 10वीं में है उन्हें ₹6000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह योजना करोना काल में रुक गई थी, लेकिन अब नया सवेरा बाल श्रम विद्या परियोजना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। बताते चलें कि नया सवेरा योजना की शुरुआत यूपी के 20 जिलों से 12 जून 2020 को हुई थी। इस योजना के तहत अब तक सैकड़ों बच्चों को आर्थिक मदद दी जा चुकी है। Naya Savera Yojana से बच्चे स्कूल जा रहे हैं एवं उनके परिवार के सामाजिक स्तर में काफी सुधार आया है। यह भी पढ़ें –यूपी प्रवीण योजना 2022

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना का अवलोकन

योजना बाल श्रमिक विद्या योजना 2022
उद्देश्य बाल मजदूरी को खत्म करना
शुरुआत यूपी सरकार द्वारा
साल 2022
लाभार्थी यूपी के सभी अनाथ एवं गरीब बच्चे
आयु सीमा 8 से 18 वर्ष
आर्थिक सहायता लड़कों को ₹1000 तथा लड़कियों को ₹1200 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://uplabour.gov.in

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई बाल श्रमिक विद्या योजना अथवा नया सवेरा बाल श्रम विद्या परियोजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बाल श्रम की अंधी दुनिया से शिक्षा के उजाले में लाने हेतु, बच्चों का भविष्य तथा बचपन सुरक्षित करने के लिए, ढाबा एवं कारखानों से बच्चों को स्कूलों की तरफ लाने हेतु तथा बाल मजदूरी खत्म करने के उद्देश्य से naya Savera Yojana शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश में बहुत से गरीब परिवार हैं जहां बच्चे बाल श्रम करने के लिए बाध्य हैं क्योंकि उन्हें अपने परिवार के लिए आर्थिक जरूरतें पूरी करनी होती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रम को खत्म करने के लिए काफी सराहनीय कार्य किए गए हैं। निश्चित ही सरकार तथा समाज के प्रयास से देश को बालश्रम से मुक्त किया जा सकता है। यह भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2022

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं

  • ✅️ बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं तथा जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • ✅️ Bal Shramik Vidya Yojana का लाभ लेने हेतु लाभार्थी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया असाध्य रोग का प्रमाण पत्र भी देना अनिवार्य होगा इसके साथ ही भूमिहीन और महिला के परिवार के बच्चों को भी नया सवेरा योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • ✅️ नया सवेरा योजना के तहत लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर उत्तर प्रदेश के 57 जिलों से होगा। इन्हीं जिलों से बाल श्रमिकों का चयन होगा।
  • ✅️ नया सवेरा बाल श्रमिक विद्या योजना के अंतर्गत 8 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चों का चयन किया जाएगा। इन बच्चों को खाना, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की व्यवस्था फ्री में की जाएगी।
  • ✅️ Bal Shramik Vidya Yojana के तहत लड़कों को ₹1000 तथा लड़की को 1200 रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जो बच्चे कक्षा 8, 9 एवं 10 वीं में पढ़ते हैं, उन्हें ₹6000 की अतिरिक्त आर्थिक मदद जाएगी।
  • ✅️ नया सवेरा योजना 2022 का लाभ उन्हीं लाभार्थियों को दिया जाएगा जिनके माता-पिता या उनका संरक्षक किसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित है तो ऐसे बच्चों को योजना में प्राथमिकता दी जाएगी ।

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 के लाभ

  • ✅️ Bal Shramik Vidya Yojana का लाभ लेने से बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं तथा प्रदेश से बाल मजदूरी खत्म करने में सहायता मिलेगी।
  • ✅️ नया सवेरा योजना के अंतर्गत बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे बच्चे शिक्षा, स्वास्थ्य को हासिल कर सकते हैं तथा वह बेहतरीन स्कूल में पढ़कर बाल श्रम से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।
  • ✅️ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे बाल श्रम को खत्म करने में काफी सहायता मिल रही है।
  • ✅️ समाज में देखा गया है कि बच्चे कुछ पैसों के लालच में चोरी तथा अपराध करने लग जाते हैं। नया सवेरा योजना का लाभ लेकर बच्चे इस दलदल से बाहर निकल सकते हैं जिससे भयमुक्त समाज बनाने में मदद मिलेगी।

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 के लिए पात्रता (eligibility)

  • ✅️ लाभार्थी बच्चों को यूपी का निवासी होना चाहिए।
  • ✅️ अब एक बच्चे की आयु 8 साल से 18 साल तक होनी आवश्यक है।
  • ✅️ जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया असाध्य रोग प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • ✅️ लाभार्थी गरीब हो तथा बालश्रम करता हो।

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 जरूरी दस्तावेज

लाभार्थियों के पास Bal Shramik Vidya Yojana 2022 का लाभ लेने हेतु कुछ आवश्यक दस्तावेज जरूर होने चाहिए, तभी उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • फोटो
  • CMO द्वारा जारी विकलांग सर्टिफिकेट

नया सवेरा योजना 2022 का क्रियान्वयन

मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ 8 से 18 साल के बीच के छात्रों बच्चों और किशोरों को प्रदान किया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन का कार्य श्रम विभाग को दिया जाएगा। श्रम विभाग द्वारा मजदूरों के बच्चों की पहचान की जाएगी। नया सवेरा योजना के तहत श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग से सर्वेक्षण तथा निरीक्षण के बाद बाल मजदूरों का चयन किया जाएगा, इसके बाद स्थानीय स्तर पर ग्राम पंचायतों, स्थानीय निकायों, चाइल्ड लाइन तथा आंगनवाड़ी केंद्रों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा बाल श्रमिकों की खोज की जाएगी। चयनित बच्चों के नाम E-TRACKING System के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 2022

बाल श्रमिक विद्या योजना 2022 की आवेदन प्रक्रिया

  • ✅️ up Bal Shramik Vidya Yojana registration करने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम लाभार्थी को इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ✅️ वहां पर आपने बाल श्रमिक विद्या योजना apply online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ✅️ अब फार्म खुलकर आएगा , इसमें पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
  • ✅️ नीचे समिट बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक ऊपर टेबल में दिया गया है

समीक्षा

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना का अध्ययन करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना बाल श्रमिकों के जीवन में नया उजाला लेकर आएगी। इस योजना का लाभ उठाकर गरीब परिवार के अनाथ बच्चे जो कम उम्र में ही मजदूरी अथवा काम करते हैं उन्हें अब स्कूलों में शिक्षा प्रदान की जाएगी, उन्हें मजदूरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस योजना का सफल क्रियान्वयन होने से प्रदेश से बाल श्रम को समाप्त किया जा सकता है।

प्यारे दोस्तों, इसी प्रकार की अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो नीचे घंटे वाला बटन अवश्य दवा ले ताकि आप तक नई योजना आसानी से पहुंच जाएं। यह भी पढ़ें -श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022

FAQ-

प्रश्न- यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है?

उत्तर – यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत बाल श्रम करने वाले बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था की जाएगी तथा उन्हें बाल मजदूरी से छुटकारा दिलाया जाएगा।

प्रश्न- बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी?

उत्तर – बाल श्रमिक विद्या योजना में लड़कों को ₹1000 तथा लड़कियों को 1200 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

प्रश्न- नया सवेरा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

उत्तर- योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करना होगा। अथवा उसके ऑफलाइन आवेदन के लिए श्रम विभाग कार्यालय जाना होगा।

प्रश्न- नया सवेरा योजना के तहत किन बच्चों का चयन किया जाएगा?

उत्तर- इस योजना के तहत बाल श्रम करने वाले बच्चों, जिनकी उम्र 8 से 18 साल के बीच होगी, का चयन किया जाएगा।

प्रश्न- नया सवेरा बाल श्रम विद्या परियोजना की शुरुआत कब हुई?

उत्तर- इस योजना की शुरुआत 20 जून 2020 को हुई थी।

यह भी पढ़ें –

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबेल कनेक्शन योजना 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2022

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2022

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म 2022

धन्यवाद…।

Leave a Comment