Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana: घर बैठे महिलाएं मोबाइल से ऐसे चेक करें अपना DBT आवेदन, और हो जाएं लाडली बहना योजना के पात्र महिलाओं की सूची में शामिल
Bank DBT link Soochi ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई लाडली बहना योजना की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिन महिलाओं के नाम इस पात्र सूची में है वह अपना नाम नीचे बताया गया तरीके से मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकती हैं। इस पात्र महिलाओं की सूची में लगभग एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के नाम जारी कर दिए गए हैं। इन पात्र महिलाओं के बैंक खाते में लाडली बहना योजना के DBT खाता सक्रिय हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें- जिन लाडली बहनों के खाते में अभी तक नहीं आई एक रुपए की रकम, वह ना हो परेशान बस यह काम करें
इसके अलावा वह महिलाएं जिनके खाते में DBT सक्रिय नहीं पाया गया है, ऐसी उन सभी महिलाओं को इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है तथा लगभग 20 से लाख से ज्यादा फार्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं। इसलिए सभी महिलाओं से अनुरोध है कि नीचे बताए गए तरीके से अपने DBT सक्रिय सूची में नाम अवश्य देख लें।
26 मई को जारी हुई थी सूची
लाडली बहना योजना की सूची सरकार द्वारा 26 मई को जारी की गई थी इस सूची में पात्र महिलाओं मे करीब एक करोड़ नामों को ही शामिल किया गया है। इस सूची में उन्हीं महिलाओं के नाम काटे गए हैं जिन्होंने फार्म भरते समय कुछ गलतियां की थी अथवा अधूरा फार्म भरा था। जिन महिलाओं ने लाडली बहना योजना के तहत ₹1000 प्राप्त करने के लिए DBT सक्रिय करा लिया था उन्हें ही महिलाओं की पात्र सूची में जगह दी गई है।
जाने महिलाओं का नाम सूची में किस कारण शामिल नहीं है
ऐसी लाडली बहना जिन्होंने फार्म भरते समय अपने समस्त दस्तावेज के साथ फार्म नहीं भरवाया अथवा फोटो या हस्ताक्षर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पूर्ण रूप से नहीं करवाया है, उनका नाम DBT हेतु चुनी गई सूची में नहीं दिया गया है। ऐसी महिलाएं जिनका नाम सूची से बाहर है उन्हें कोई चिंता की बात नहीं करनी है। उनके लिए सरकार ने DBT लिंक सक्रिय करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। लाडली बहना DBT सक्रिय सूची देखने के लिए नीचे दिए गए पैराग्राफ को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
घर बैठे मोबाइल से ऐसे चेक करें अपनी DBT सक्रिय खातों की लिस्ट
लाडली बहना योजना के तहत जारी सूची में किसी भी महिला को अपना नाम चेक करने के लिए अथवा नाम देखने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ महिलाओं के नाम इस सूची में नहीं है, वह काफी दुविधा में है। नीचे बताए गए तरीके से अपना नाम देखकर वह इस दुविधा को खत्म कर योजना का लाभ उठाएं।
- बैंक DBT सक्रिय खातों की लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम लाडली बहनों को इसकी ऑफिशल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
- लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जाने के बाद होम page ओपन होगा।
- वहां लाडली बहनों को ऊपर राइट साइड पर मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब बहनों के सामने विभागीय लॉगिन वाले कालम में सबसे नीचे आधार / DBT स्थित पर क्लिक करें।
- अब लाडली बहनों के सामने न्यू page open इन होगा।
- इस पेज पर लाडली बहनों द्वारा अपना पंजीयन अथवा समग्र आईडी तथा कैप्चा कोड भरें तथा OTP भेजें पर क्लिक करें।
- अब लाडली बहनों को नीचे दिए BOX मैं ओटीपी भरे तथा खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लाडली बहनों के सामने सूची ओपन होकर आएगी, इसमें वह अपना नाम, गांव, वार्ड नंबर देखकर अपना नाम ढूंढ ले।
निष्कर्ष –
जिन लाडली बहनों को DBT सक्रिय खाता देखने में दिक्कत आती है वह ऊपर बताए गए तरीके से अपने मोबाइल के द्वारा ही आपका नाम सूची में देख लें। इसके अलावा लाडली बहना योजना संबंधित अन्य जानकारियों के लिए अथवा किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप ( सरकारी योजना ) को अवश्य जॉइन करें।