Bihar diesel subsidy : सिंचाई के लिए डीजल खरीदने पर प्रति लीटर ₹75 मिल रही है सब्सिडी, जल्दी यहां से आवेदन कर उठाएं लाभ
Bihar diesel subsidy : किसानों को महंगाई की मार से बचाने के लिए राज्य सरकारों द्वारा उन्हें अनेक योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी देने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को खेतों में खाद-बीज तथा कीटनाशक के अलावा सबसे जरूरी होता है सिंचाई करना। बिना सिंचाई की फसलें सूख जाएगी। अनियमित वर्षा के कारण फसलों को सूखने से बचाने के लिए किसान डीजल पंप सेट से सिंचाई करते हैं जो काफी खर्चीला तथा महंगा साबित होता है।
इसलिए बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को डीजल खरीदने पर उन्हें सब्सिडी देने का फैसला लिया गया है। महंगे डीजल को जो किसान खरीदने में सक्षम नहीं है उन्हें डीजल खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। बिहार डीजल सब्सिडी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो चुकी है। सभी किसान भाई नीचे समझाएं गए आसान तरीके से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- लो आ गई पीएम आवास योजना की न्यू लिस्ट, यहां से चेक अपना नाम
किसानों को कितने रुपए की सब्सिडी मिलेगी
प्रदेश के किसानों को डीजल पंप से से सिंचाई करने पर प्रति लीटर ₹75 का अनुदान बिहार सरकार की तरफ से दिया जाता है। खरीफ फसलों के लिए यह डीजल पंप सेट सब्सिडी प्रति एकड़ प्रति सिंचाई 750 रुपए की दर से भुगतान होगा। यह सब्सिडी किसानों को खरीफ फसलों के लिए प्रदान होगी। इसके अलावा वह किसान जो दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई करने पर प्रति एकड़ 2250 रुपए सब्सिडी दी जाएगी।
योजना के तहत धान का बिचड़ा तथा जूट फसल की अधिकतम 2 बार सिंचाई के लिए ₹1500 प्रति एकड़ सब्सिडी प्रदान होगी। बिहार डीजल सब्सिडी योजना के अंतर्गत परिवार के केवल एक किसान को ही 8 एकड़ तक की सिंचाई के लिए अनुदान दिया जाएगा। इससे अधिक सिंचाई पर किसान को खुद से डीजल के लिए भुगतान करना पड़ेगा। डीजल सब्सिडी का लाभ रैयत एवं गैर रैयत सभी श्रेणियों की किसानों को दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- देश के सभी गांव की नई राशन कार्ड लिस्ट जारी, इस तरह चेक करें लिस्ट में अपना नाम
डीजल सब्सिडी के लाभ
डीजल सब्सिडी के माध्यम से किसानों को ₹75 प्रति लीटर की दर से डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी। फ्री डीजल प्राप्त होने पर किसानों को काफी आर्थिक सहायता प्रदान होगी। सरकार कॉलेज है किसानों की आय को दोगुना करना। यह योजना किसानों की आय को दुगनी करने में काफी लाभदायक साबित होगी।
दूसरे की जमीन पर कृषि कार्य करने वाले किसानों के लिए निर्देश
बिहार डीजल पंप सेट सब्सिडी को किसानों को महंगाई के समय आर्थिक परेशानियों से बचाने के लिए प्रारंभ किया गया है। आवेदन करते समय किसानों को लगान रसीद अपलोड करनी पड़ेगी। वार्ड सदस्य, वार्ड पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति में से किसी एक के द्वारा अथवा कृषि समन्वयक के द्वारा रैयत किसानों की पहचान की जाएगी। योजना के तहत उन्हें किसानों को लाभ दिया जाएगा जो डीजल पंपसेट से सिंचाई करते हो।
किसानों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
1. किसानों को बिहार डीजल पंप सब्सिडी का लाभ सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा।
2. किसान को सरकार द्वारा अधिकृत पेट्रोल पंप से ही डीजल खरीदने पर प्राप्त डीजल रसीद अथवा बाउचर जिसमें 13 अंक पंजीकरण होगा, वही मान्य होगा। ध्यान रहे इसमें संख्या का अंतिम अंक 10 होना चाहिए।
3. किसानों को अगर पेट्रोल पंप के द्वारा अंतिम 10 अंक उपलब्ध ना कराया गया हो तो किसान आवेदन में पंजीकरण का अंतिम 10 अंक को अपने हस्ताक्षर के साथ अपलोड करें।
4. किसानों को डीजल सब्सिडी का लाभ कृषि समन्वयक द्वारा आवेदन की सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा।
बिहार डीजल पंप सेट सब्सिडी के लिए पात्रता
- बिहार डीजल सब्सिडी का लाभार्थी बिहार का निवासी होना चाहिए।
- डीजल सब्सिडी योजना का लाभ 8 एकड़ तक ही फसल के लिए मिलेगा।
- बिहार डीजल सब्सिडी के तहत रैयत एवं गैर रैयत सभी किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा केवल डीजल पंपसेट से सिंचाई करने पर ही लाभ मिलेगा।
बिहार डीजल सब्सिडी के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड तथा निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र
- कृषि विवरण
- पेट्रोल पंप की रसीद
- बैंक खाता विवरण
- डीबीटी सक्रिय खाता
- फसल विवरण एवं शपथ पत्र
बिहार डीजल अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया
किसानों को डीजल पर ₹75 प्रति लीटर अनुदान प्राप्त करने के लिए की वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा। वहां किसान को बिहार डीजल सब्सिडी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। उसने मांगी सभी जानकारी होने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद फाइनल रूप से सबमिट कर दें। बिहार डीजल सब्सिडी योजना के अधिक जानकारी के लिए किसान भाई https://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/diesel2324/ पर संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष
बिहार डीजल पंपसेट सब्सिडी के आवेदन 22 जुलाई से प्रारंभ हो चुके हैं। किसान भाई ऊपर बताएगी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान भाई इस टोल फ्री नंबर 18001801551 पर डायल करके भी आवेदन संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा सरकारी योजना और नौकरी समाचार सबसे तेज प्राप्त करने के लिए नीचे तथा सबसे ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण लिंक से WhatsApp group or Telegram group ज्वाइन करना ना भूले।