Bihar samekit murgi Vikas Yojana 2023 : बिहार सरकार प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार शुरू करने का बड़ा मौका दे रही है। सरकार द्वारा बिहार के निवासियों कोमल की पालन करने के लिए 40 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। बिहार के लोगों के पास अपनी गरीबी दूर करने का सुनहरा मौका है। आप बिहार समेकित मुर्गी विकास योजना का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन प्रारंभ कर सकते हैं। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर क्रियान्वित होगा।
आप सभी को बता दें कि बिहार के सभी वर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों बिहार समेकित मुर्गी पालन विकास योजना के तहत 17 अगस्त से आवेदन प्रारंभ होकर 15 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। जो भी नागरिक मुर्गी पालन कर करोड़पति बनना चाहते हैं वह योजना का आवेदन आगे बताइए प्रक्रिया के माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन के लिए लगभग 30 दिनों का समय दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – डीजल सब्सिडी : सिंचाई के लिए डीजल खरीदने पर प्रति लीटर ₹75 मिल रही है सब्सिडी, जल्दी यहां से आवेदन कर उठाएं लाभ
इस मुर्गी पालन योजना हेतु 10000 लिया तथा 5000 लेयर मुर्गी फार्म क्षमता हेतु आवेदन लिए जाएंगे। इसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक फॉर्म भर सकते हैं। योजना में अधिकतम 40 लख रुपए की सब्सिडी तथा न्यूनतम 14.55 लख रुपए के सब्सिडी जाएगी। सब्सिडी किस वर्ग को कितनी मिलेगी इसका विवरण आगे दिया है।
ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज
1. लाभार्थी को वांछित भूमि के लिए अध्ययन लगान रसीद, एलपीसी, लीज इकरारनामा, नजरी नक्शा की जरूरत पड़ेगी।
2. वंचित राशि के लिए साक्ष्य के तौर पर पासबुक, FD, अन्य जानकारी चाहिए।
3. आप सभी आवेदन लाभार्थी को कुकुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण देना होगा।
4. जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र इत्यादि तैयार रखें।
समेकित लड़की विकास योजना हेतु मिलने वाली सब्सिडी
1. सामान्य वर्ग के लिए –
इसमें 10000 लेयर मुर्गी फार्म क्षमता वाले फार्म की कुल एक करोड़ लागत का 30% अर्थात 30 लख रुपए का अनुदान मिलेगा।इसके लिए भूमि सो डेसिमल चाहिए वहीं 5000 लेयर मुर्गी फार्म के लिए अधिकतम सब्सिडी 14.55 लाख प्राप्त होगी।
2. अनुसूचित जाति के लिए-
इसमें 10,000 लेयर फार्म हेतु इकाई लागत का कुल 40 पर्सेंट अनुदान तथा अधिकतम 40 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वहीं 5000 लेयर फार्म के लिए (40%) 14.55 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
3. अनुसूचित जनजाति के लिए –
इनके लिए 10000 लेयर फार्म इकाई के लिए लागत का 40% अर्थात 40 लाख रुपए सब्सिडी मिलेगा, वही 5000 लेयर फार्म हेतु 40% अर्थात 14.55 लाख रुपए सब्सिडी प्राप्त होगी।
NOTE– सभी वर्गों से जमीन समान रहेगी अर्थात 10000 लेयर फार्म के लिए 100 डिसमिल जमीन तथा 5000 लेयर फार्म के लिए 50 डेसिमल फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें – कृषि यंत्रीकरण योजना : कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, सुपर सीडर, हार्वेस्टर, थ्रेसर पर मिल रही है 80% सब्सिडी, जल्दी करें यहां से आवेदन
समेकित मुर्गी विकास योजना आवेदन प्रक्रिया
1. समेकित मुर्गी विकास योजना हेतु लाभार्थी आवेदन https://bihar.gov.in कर सकते हैं।
2. मुर्गी पालन हेतु आवेदन आधार संख्या अथवा वोटर आईडी संख्या से पंजीकरण कर सकते हैं।
3. ऑनलाइन आवेदन करते समय जरूरी अभिलेखों तथा कागजातों को ऑनलाइन अपलोड करें।
4. मुर्गी पालन का आवेदन भर जाने के बाद विभाग द्वारा आवेदन का सत्यापन होगा। उसके बाद ही आप सब्सिडी के पात्र लाभार्थी बनेंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों यह योजना पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है। इसमें आवेदन 17 अगस्त से 15 सितंबर तक चलेंगे। रोजगार शुरू करने वाले इच्छुक लाभार्थी 30 दिन के भीतर आवेदन जरूर कर दे। और हां व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप जरूर जॉइन करें। क्योंकि यहां सभी सरकारी योजनाओं की सबसे पहले जानकारी और नौकरी समाचार मिलते हैं।
WhatsApp group | click here |
Telegram group | click here |