पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023: रजिस्ट्रेशन,डाउनलोड हेल्थ कार्ड

Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana | cashless chikitsa Yojana | sects.up.gov.in | उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना | कैसलेस चिकित्सा योजना उत्तर प्रदेश | दीनदयाल योजना अप्लाई |यूपी सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य कार्ड | state health card | registration | up cashless health card registration

नमस्कार दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार ने बरसों पुरानी सरकारी कर्मचारियों की मांग पूरी कर दी है। पहले राज्य कर्मचारी एवं पेंशनर्स अपना इलाज नहीं करा पाते थे। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी आयुष्मान योजना में भी जुड़ गए हैं। अब वह भी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में अपना इलाज फ्री करवा सकते हैं, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।

अतः Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana के बारे में और अधिक जानकारी जैसे इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा, पात्रता, दस्तावेज क्या है, इत्यादि जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों, पेंशनरों को तथा उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए 21 जुलाई 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया। up cashless chikitsa Yojana योजना के अंतर्गत राज्य के लगभग 22 लाख सेवारत तथा 75 लाख से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा उनके आश्रित लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी ने इस मौके पर कहा कि यूपी देश का पहला राज्य है जिसने कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू की है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों को अपना परिवार मानती है, सरकार कर्मचारी का ख्याल रखती है तथा कर्मचारी भी सामान्य व्यक्ति चिंता करें तभी संयुक्त प्रयास से प्रदेश खुशहाल बनेगा।

उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शासनादेश 7 जनवरी 2022 को जारी हुआ था। यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के तहत संबंधित सभी निजी हॉस्पिटल तथा सरकारी हॉस्पिटल में उपलब्ध होगी। निजी अस्पतालों में ₹5 लाख तक की इलाज कैशलेस में किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में यह सीमा असीमित होगी। cashless chikitsa Yojana के लाभ के लिए कर्मचारी के पास राज्य स्वास्थ्य कार्ड होना जरूरी है। जिससे सभी कर्मचारियों की पहचान हो सकेगी। यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2022

कैशलेस चिकित्सा योजना मेन हाईलाइट

योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023
उद्देश्य कर्मचारियों को कैशलेस उपचार देना
शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
साल 2023
लाभार्थी कर्मचारी, पेंशनर तथा उनके परिवार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://sects.up.gov.in

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 का उद्देश्य

Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य कर्मचारियों के ऊपर से चिकित्सा संबंधी दबाव को कम करना तथा उनके परिवार को मेडिकल सुरक्षा देना एवं कैशलेस उपचार देना शामिल है। cashless chikitsa Yojana 2023 के तहत कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 500000 रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। कैशलेस चिकित्सा योजना कर्मचारियों पर से आर्थिक बोझ को कम करेगी तथा उन्हें सशक्त एवं मजबूत बनाएगी। यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 की मुख्य विशेषताएं

  • ✅️ राज्य कर्मचारी, यूपी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को ₹500000 तक के इलाज की सुविधा निजी अस्पतालों में तथा सरकारी अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेजों में असीमित इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • ✅️ कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत कर्मचारियों के इलाज के साथ उनकी फैमिली भी इस योजना के अंतर्गत लाभ उठा पाएगी।
  • ✅️ उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना के तहत दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी अथवा पेंशनर के पास राज्य स्वास्थ्य कार्ड होना अनिवार्य है।
  • ✅️ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लिए बजट 2022-23 में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया था। 21 जुलाई 2022 को 10 करोड़ की पहली किस्त इलाज के लिए जारी भी कर दी गई है।
  • ✅️ Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana के अंतर्गत online state health card बनवाया जाएगा। यह कार्ड स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंटीग्रेटेड सर्विसेज द्वारा बनवाया जाएगा।
  • ✅️ कर्मचारियों तथा पेंशनरों की हेल्थ कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी उनके विभाग के अध्यक्षों के पास होगी। लाभार्थी की पहचान स्टेट हेल्थ कार्ड से होगी।
  • ✅️ आयुष्मान भारत योजना के तहत केवल सामान्य वार्ड ही मरीजों को प्रदान होते हैं, लेकिन Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana के अंतर्गत कर्मचारियों का इलाज उनके पे बैंड के अनुसार प्राइवेट वार्ड में सुविधानुसार होगा।
  • ✅️ उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत बिलिंग मे खाद्य वस्तुएं, टॉनिक तथा प्रसाधन संबंधी वस्तुओं को बाहर रखा जाएगा। अर्थात इन वस्तुओं के बिल का भुगतान लाभार्थियों द्वारा स्वयं किया जाएगा।
  • ✅️ up cashless chikitsa Yojana health card download करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें –अग्निपथ भर्ती योजना 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 के लाभ (Benefit)

  • ✅️ कैशलेस चिकित्सा योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों को बढ़िया से बढ़िया अस्पताल में अपना तथा अपनी फैमिली का इलाज करवा पाने में सक्षम होगे।
  • ✅️ कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत इलाज का खर्च यूपी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा इसमें पांच लाख रुपए तक का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में हो सकेगा।
  • ✅️ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत वित्त विभाग से उपचार के दौरान उपयोग आने वाले कार्पस फंड की धनराशि 50 परसेंट शेष होने पर अतिरिक्त फंड की मांग कर सकते हैं।
  • ✅️ इस योजना का लाभ आयुष्मान भारत से संबंध निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों एवं सरकारी अस्पतालों में दिया जाएगा।
  • ✅️ Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana के तहत बुखार से लेकर टीवी, किडनी संबंधी रोग, हृदय संबंधी रोग, फेफड़े संबंधी रोग तथा कैंसर जैसे रोगों का इलाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें –गांव की बेटी योजना 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 की पात्रता (eligibility)

  • कर्मचारी तथा पेंशनर को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना होगा।
  • केवल उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारी अथवा पेंशनर ही कैशलेस चिकित्सा का लाभ उठा सकते हैं।
  • कर्मचारी के पास हेल्थ कार्ड का होना आवश्यक है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राज्य हेल्थ कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आईडी कार्ड
  • फैमिली डिटेल

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 का क्रियान्वयन

  • ✅️ उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों हेतु कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत इलाज करवाने हेतु कार्पस फंड का इंतजाम किया जाएगा।
  • ✅️ वित्त विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त करके कार्पस फंड की आवंटित धनराशि 50 परसेंट कैश बाकी रह जाने पर और रकम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ✅️ यूपी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की पहचान की जाएगी। इसके बाद ही अस्पतालों में लाभार्थी का इलाज किया जाएगा।
  • ✅️ बिल का मैनेजमेंट डॉक्टरों को दी गई राशि के माध्यम से होगा। कैशलेस चिकित्सा सुविधा कार्ड बनने के बाद मेडिकल कॉलेजों, निजी अस्पतालों मे हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बिल को बनाया जाएगा तथा बाद में वित्त विभाग को अग्रसारित कर दिया जाएगा।
  • ✅️ Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana मे चिकित्सा अधीक्षक द्वारा वेरीफाई वीजक के आधार पर प्रशासन द्वारा प्रतिपूर्ति हो सकेगी।
  • ✅️ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 के अंतर्गत अंत में लाभार्थियों की पहचान करके अस्पताल में भर्ती करा कर निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
  • ✅️ अस्पतालों द्वारा लाभार्थियों के इलाज पर खर्च किए गए व्यय के बिलों को सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि उन्हें समय पर ऑडिट किया जाए।

यह भी पढ़ें-स्पोर्ट्स पर्सन पेंशन योजना 2022

कैशलेस चिकित्सा योजना में चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यवस्था-

  • ✅️ कैशलेस चिकित्सा योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत ओपीडी उपचार के बाद भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था चालू रहेगी।
  • ✅️ cashless chikitsa Yojana के अंतर्गत किसी भी मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए दावा कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश स्टेट हेल्थ कार्ड

  • ✅️ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत कर्मचारियों को state health card बनाया जाएगा।
  • ✅️ यूपी सरकार कर्मचारी स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से पात्र लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
  • ✅️कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत बने स्टेट हेल्थ कार्ड में कर्मचारी तथा उसके परिवार के सदस्यों का विवरण दर्ज होगा।
  • ✅️ Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana के अंतर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी कर्मचारियों को उनकी विभाग के अध्यक्षों को सौंपी गई है।
  • ✅️ online state health card बनवाने का दायित्व चिकित्सा सचिव का होगा। जिसके बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।
  • ✅️ कैशलेस चिकित्सा योजना को सफल बनाने के लिए एक जॉइंट निदेशक के नेतृत्व में एक अलग नोडल एजेंसी बनाई जाएगी। जिसमें 2 डॉक्टर, 2 डाटा एनालिस्ट, दो कंप्यूटर ऑपरेटर, दो लेखाकार तथा एक सहायक स्टाफ शामिल है।
  • ✅️ UP state health card download करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है।

यह भी पढ़ें-गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2022

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का helpline number- 1800 1800 4444 है। प्रत्येक लाभार्थी इस नंबर को डायल करके अपनी समस्या का समाधान हो सकता है। तथा ईमेल upsects@gmail.com के माध्यम से भी जानकारी दें सकते हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 रजिस्ट्रेशन

  • ✅️ Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana के अंतर्गत up cashless health card registration के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://sects.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅️ वेबसाइट पर क्लिक करें, अब आपके सामने होमपेज दिखेगा, जिसमें योजना से संबंधित अन्य जानकारी दी गई होगी।
  • ✅️ होम पेज के ठीक ऊपर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है, उसे क्लिक करें।
  • ✅️ अब आपके सामने स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए आवेदन वाला पेज आएगा, वहां आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा। तथा कैप्चा कोड भरने के बाद generate OTP पर क्लिक करें ।
  • ✅️ आपको अगले पेज पर ओटीपी वाला कॉलम दिखेगा, वहां ओटीपी भरें, तथा लॉगिन करें।
  • ✅️ अब आपके सामने Pandit Dindayal Upadhyay Rajya karmchari cashless chikitsa Yojana form खुलकर सामने आएगा।
  • ✅️Form में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे, जिसमें नाम, पता, आधार संख्या, फैमिली डिटेल आदि शामिल होंगे।
  • ✅️ अब नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आपका state health card के लिए आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • ✅️ up cashless chikitsa Yojana registration सफलतापूर्वक हो जाएगा।

PDDU cashless chikitsa yojana download health card 2023

  • ✅️ सर्वप्रथम कर्मचारी को इसकी ऑफिशल वेबसाइट sects.up.gov.in/PrintCard.aspx लिंक पर विजिट करना होगा।
  • ✅️ इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, वहां मोबाइल नंबर भरें। अब आपके पास ओटीपी आएगा, उसे भरे।
  • ✅️ अब आप अगले पेज पर अपना राज्य, स्कीम, नाम तथा जिला नाम भरे।
  • ✅️ अब आपको अगले स्टेज में self ekyc आधार से करना होगा।
  • ✅️ अब आपके सामने आपका UP state health card download print आएगा।
  • ✅️ अगले स्टेप में download and print your state health card पर क्लिक कर प्रिंट निकलवा लें।

UP cashless chikitsa Yojana edit application form

अगर आपके फार्म में गलत सूचना दर्ज हो जाती है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इस application form को आप 2 तरीकों से edit कर सकते हैं।

1. यदि ऑनलाइन आवेदन DDO/TO द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया है तब –

  • ✅️ फार्म एडिट करने के लिए आपको sects.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅️ अब menu पर जाएं और employee/ pensioner application menu के अंतर्गत edit application पर क्लिक करें।
  • ✅️ अब इसमें मांगी सभी जानकारियां भरे द स्वयं एडिट करें।
  • ✅️ अगले स्टेप में सबमिट कर दें। इस तरह से आपका UP state health card edit application form हो जाएगा।

2. यदि आपका cashless chikitsa Yojana का www.upsects.in card DDO/TO द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है तब –

  • ✅️ सर्वप्रथम पोर्टल sects.up.gov.in पर जाएं।
  • ✅️ मेनू पर क्लिक करें तथा employee /pensioner application menu के अंदर edit approved application के माध्यम से आवेदन में सुधार करें तथा नई सूचनाएं दर्ज करें।

UP cashless chikitsa Yojana Hospital list कैसे देखें?

  • ✅️ सर्वप्रथम राज्य कर्मचारी को sects.up.gov.in लिंक पर जाना होगा।
  • ✅️ अब मेनू पर क्लिक करें तथा Hospital menu per click करें, अब hospital list पर जाएं।
  • ✅️ अगले पेज पर आए, यहां आप जिला चुनें।
  • ✅️ अब specialities के अंतर्गत जिस अस्पताल में इलाज कराना है उसे चुने।
  • ✅️ Hospital type के अंतर्गत public अथवा private चुने।
  • ✅️ अंत में find hospital पर क्लिक करें तथा नीचे save बटन दबाएं।
  • ✅️ इस तरह से आप हॉस्पिटल लिस्ट देख सकते हैं।

PDDU cashless cashless chikitsa Yojana Aadhar Card correction कैसे होगा?

सर्वप्रथम आप upsects.up.gov.in पर जाएं तथा वहां से आधार कार्ड correction form का प्रिंट निकलवा ले। नीचे दिए गए फोटो में आप फार्म का प्रारूप देख सकते हैं ।

note- अब form में सभी सूचनाएं अंग्रेजी में भरे। अपने दिनांक सहित हस्ताक्षर करें तथा भरे हुए फार्म को अपने आधार की छाया प्रति के साथ upsects@gmail.com पर ईमेल करें। आपका कुछ दिनों के बाद आधार करेक्शन हो जाएगा।

sects.up.gov.in check application status

up cashless chikitsa Yojana application status check करने के लिए आपको निम्न स्टेट फॉलो करने पड़ेंगे।

  • ✅️ UP state health card application check करने के लिए सरगम कर्मचारी को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sects.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅️ बहुत मेनू में जाएं और check application status पर क्लिक करें।
  • ✅️ अब आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा जिस पर status tracking लिखा होगा।
  • ✅️ यहां अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड भरें।
  • ✅️ अंत में आपके सामने यूपी राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा। इसमें आप स्टेटस चेक कर सकते हैं कि वह अभी कहां पर पेंडिंग में है।

समीक्षा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना राज्य कर्मचारियों पेंशन भोगियों एवं उनके परिवार के जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव आएगी। योजना राज्य कर्मचारियों के ऊपर से चिकित्सा संबंधी आर्थिक बोझ को कम करेगी तथा उन्हें स्वच्छंद विभागीय कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी।

प्यारे दोस्तों अगर आपको यूपी कैशलेस चिकित्सा योजना के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठाएं। इसी प्रकार से अन्य नई योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बटन फॉलो करें।

यह भी पढ़ें –उत्तर प्रदेश शिशु हित लाभ योजना 2022

FAQ-

प्रश्न- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 क्या है?

उत्तर – यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी पेंशन भोगी एवं उनके फैमिली शामिल है।

प्रश्न- यूपी कैशलेस चिकित्सा योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर- इस योजना का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों पर से चिकित्सा के खर्च के दबाव से मुक्ति दिलाना है।

प्रश्न- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना 2023 में कितने रुपए तक का इलाज किया जाएगा?

उत्तर- इस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में ₹500000 तक मुफ्त ईलाज तथा सरकारी अस्पतालों में असीमित सीमा तक इलाज किया जाएगा।

प्रश्न- उत्तर प्रदेश में सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए कौन सी योजना प्रारंभ हुई?

उत्तर- सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।

यह भी पढ़ें-

Bakri palan Yojana 2022

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2022

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2022

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना 2022

धन्यवाद… …।

Leave a Comment