CG berojgari Bhatta portal, berojgaribhatta.cg.nic.in, CG बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन last date, cg berojgari Bhatta list, CG berojgari Bhatta 2023 online registration, CG berojgari Bhatta 2023 online apply, berojgari Bhatta Yojana cg, berojgari Bhatta Yojana, cg berojgari bhatta gov in, बेरोजगारी भत्ता का फार्म कैसे भरें
Cg berojgari Bhatta 2023 online registration: छत्तीसगढ़ राज्य के युवक एवं युवतियां जो अभी बेरोजगार है। जिनके पास रोजगार नहीं है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक महीने CG berojgari Bhatta दिया जाएगा जिसकी राशि 2500 रुपए है। CG berojgari Bhatta Yojana online registration प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है। जो भी युवा अपनी पढ़ाई को पूरा कर चुके हैं या किसी सरकारी नौकरी के लिए घर से बाहर रहकर अपनी तैयारी कर रहे हैं सभी को अपने दैनिक खर्चों की जरूरत होती है ऐसे में गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवार के युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल जाए तो क्या बात है?तो यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हो और बेरोजगार हो तो यह लेख आपके लिए है इसमें आपको CG berojgari Bhatta 2023 online registration, last date, list आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है लेख को आखरी तक पढ़ते रहे। छत्तीसगढ़ धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
CG berojgari Bhatta portal | छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 शुरू
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा बजट 2023-24 प्रस्तुत किया गया था जिसमें उन्होंने राज्य के युवाओं को 2 वर्षों तक बेरोजगारी भत्ता के रूप में 2500 रुपए प्रति महीने देने की घोषणा की थी। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से CG berojgari Bhatta के लिए CG berojgari Bhatta online registration 2023 की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन last date 30 अप्रैल 2023 है। जो भी बेरोजगार युवक एवं युवतियां जानना चाहते हैं कि बेरोजगारी भत्ता का फार्म कैसे भरें, वह आगे लेखकों पढ़ते रहे।
CG berojgari Bhatta प्रमुख बिंदु
योजना | CG berojgari Bhatta Yojana |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा |
विभाग | छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास,तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग |
रजिस्ट्रेशन शुरू | 1 अप्रैल 2023 |
योजना की घोषणा | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल |
बेरोजगारी भत्ता राशि | 2500 रुपए प्रत्येक महीने |
official website | berojgaribhatta.cg.nic.in |
WhatsApp group | click hare |
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य
CG berojgari Bhatta portal का प्रमुख उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों की आर्थिक रूप में सहायता करना है जिससे उन्हें अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में समस्याओं का सामना ना करना पड़े। CG berojgari Bhatta 2023 online apply करके बेरोजगार छात्र मासिक बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर सकेंगे।
CG berojgari Bhatta 2023 online registration के लाभ एवं विशेषताएं
- ✅️ छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की जिसके तहत युवाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपए मिलेंगे।
- ✅️ CG berojgari Bhatta online registration प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है।
- ✅️ बेरोजगार युवा भक्ता पाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
- ✅️ छत्तीसगढ़ राज्य के युवा जो अपने घर से बाहर रहकर किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह योजना लाभकारी सिद्ध होगी।
- ✅️ रोजगार के अवसरों की तलाश तक युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
- ✅️ CG berojgari Bhatta का 2500 रुपए सीधे आवेदन कर्ता के बैंक खाते में आएंगे।
- ✅️ बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।
CG berojgari Bhatta online registration 2023 के लिए जरूरी पात्रता

- ✅️ सर्वप्रथम बेरोजगार युवा छत्तीसगढ़ राज्य का रहने वाला हो।
- ✅️ युवाओं के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से एकदम होनी चाहिए।
- ✅️ आवेदन कर्ता की उम्र 1 अप्रैल 2023 तक 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम 35 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं।
- ✅️ 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए।
- ✅️ युवा कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
- ✅️ युवाओं का स्वयं का कोई आय स्रोत न हो।
- ✅️ राजस्व विभाग द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र 1 साल के अंदर का होना चाहिए।

CG berojgari Bhatta Yojana के आवश्यक दस्तावेज

- ✅️ आधार कार्ड
- ✅️ आय प्रमाण पत्र
- ✅️ पहचान पत्र
- ✅️ आयु प्रमाण पत्र
- ✅️ 12वीं पास मार्कशीट
- ✅️ बैंक विवरण
- ✅️ मोबाइल नंबर
- ✅️पासपोर्ट साइज फोटो
CG berojgari Bhatta online registration 2023 करें
CG berojgari Bhatta Yojana के तहत CG berojgari Bhatta 2023 online apply करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- ✅️ सर्वप्रथम आपको CG berojgari Bhatta की अधिकारिक वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in पर जाना होगा।
- ✅️ उसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा जो इस प्रकार है।

- ✅️ होम पेज पर आपको नया खाता बनाएं पर क्लिक करना होगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है।

- ✅️ उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
- ✅️ उसके बाद ओटीपी का सत्यापन करना होगा।
- ✅️ उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी को भरकर, लॉगइन पासवर्ड बनाना होगा, और सेव पर क्लिक करें।
- ✅️ इस तरह आपका छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता में आपका खाता सफलतापूर्वक बन जाएगा और आवेदन करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड को भरकर लॉगिन करें।

Note- CG berojgari Bhatta login online registration की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
Cg berojgari Bhatta login online registration | CG berojgari Bhatta login
- ✅️ CG berojgari Bhatta login के लिए आधिकारिक वेबसाइट berojgaribhatta.cg.nic.in पर क्लिक करें।
- ✅️ उसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा जो इस प्रकार है।

- ✅️ लॉगइन के पेज पर अपना दर्ज मोबाइल नंबर और पासवर्ड को भरकर लॉगइन पर क्लिक करें।
- ✅️ लॉगिन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा।
- ✅️ उस पर अपना नाम दर्ज करना है जो आप के आधार कार्ड के अनुसार हो।
- ✅️ उसके बाद आधार नंबर दर्ज करें और टिक करके प्रोफाइल सुरक्षित करें पर क्लिक करें।
- ✅️ इस तरह आपका प्रोफाइल सुरक्षित हो जाएगा और CG berojgari Bhatta online registration कर सकेंगे।
- ✅️ उसके बाद आपका आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा वहां पर आप अपना नाम, जन्मतिथि, जाति, रोजगार पंजीयन दिनांक, परिवार की वार्षिक आय, बैंक विवरण जानकारी आदि को भर करघोषणा पर क्लिक करें एवं final submit पर क्लिक करें।
- ✅️ इस तरह आपका छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना मैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
निष्कर्ष-
CG berojgari Bhatta 2023 online registration की प्रक्रिया को इस लेख के माध्यम से आप सभी को जानकारी दे दी गई है यदि और कोई अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में जरूर करें और सबसे महत्वपूर्ण बात आप दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले जिससे आपको सभी सरकारी योजनाएं एवं नई सरकारी नौकरी की सूचना मिल सके।
FAQ-
Q- क्या पुराना रोजगार पंजीयन मान्य है?
Ans- हां यदि आवेदन कर्ता के पास 1 अप्रैल को 2 वर्ष पुराना रोजगार पंजीयन है तो मान्य है।
Q- बेरोजगारी भत्ता की अंतिम तिथि क्या है?
Ans- बेरोजगारी भत्ता के फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2030 है।
यह भी पढ़ें-
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
आखरी तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद