श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023: विशेषताएं, उद्देश्य एवं लाभ

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना | CG Shri Dhanvantari generic medical store Yojana | धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना | छत्तीसगढ़ धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना | CG Shri Dhanvantari generic medical store scheme 2023 | CG nyay Yojana, form

नमस्कार दोस्तों, भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव पाया जाता है। कुछ बड़े शहरों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं भी पाई जाती हैं लेकिन वह निजी क्षेत्र की है एवं काफी महंगी भी है, जिन तक गरीब एवं मध्यम वर्ग की पहुंच इतना आसान नहीं है, इसलिए महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में एक है श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 है। श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना के बारे में और अधिक जानकारी जैसे धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना ( pata nahin Shri Dhanvantari generic medical store Yojana क्या है, इसके फायदे क्या है, विशेषताएं क्या है, इसका लाभ कैसे प्राप्त होगा इत्यादि को जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। यह भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना 2023

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023

छत्तीसगढ़ सरकार, छत्तीसगढ़ की गरीब जनता तक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने हेतु प्रयासरत है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना( CG nyay Yojana ) का शुभारंभ 20 अक्टूबर 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था। इस योजना को प्रारंभ करते समय प्रदेश में 84 मेडिकल स्टोर का भी शुभारंभ किया गया था। वर्तमान में लगभग 136 से भी ज्यादा जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले जा चुके हैं एवं CG Dhanvantari generic medical store Yojana के तहत अब तक लगभग 6 लाख से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

CG Dhanvantari generic medical store Yojana के तहत लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। इसके तहत उपभोक्ताओं को 50.09% से लेकर अधिकतम 71% तक की छूट प्रदान होगी। यह डिस्काउंट m.r.p. कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर दवाइयों पर होम किट तथा ट्रेवल किट का भी उद्घाटन किया। यह किट श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। HOME KIT की MRP 691 रुपए है लेकिन यह किट ₹290 में उपभोक्ताओं को मिलेगी। तथा TRAVEL KIT की MRP ₹311 है लेकिन यहां ₹130 में मिलेगी। यह भी पढ़ेंतेजस कौशल प्रशिक्षण परियोजना 2023

धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना मुख्य विवरण

योजना श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023
उद्देश्य उपभोक्ता को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना
साल 2023
शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थी सभी नागरिक
दवाइयों पर छूट 50% से लेकर 71% तक

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना (Chhattisgarh Dhanvantari generic medical store Yojana) का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती लागत से गरीब जनता को फायदा पहुंचाना तथा महंगी दवाइयों तक पहुंच सुनिश्चित करना एवं लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाना तथा गरीब एवं मध्यम वर्ग तक सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना है। धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना (CG Dhanvantari medical store Yojana) के तहत उपभोक्ताओं के घरों के पास मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे ताकि उन्हें सस्ती दवाइयों के लिए भटकना न पड़े। इस सार्वजनिक स्वास्थ्य दायरा के लक्ष्य के साथ ही छत्तीसगढ़ के पठारी, दुर्गम इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेंगे।

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 की विशेषताएं-

  • ✅️ CG Dhanvantari generic medical store Yojana के तहत उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर 50% से लेकर 30% तक की छूट, MRP की पर दी जाएगी।
  • ✅️ CG Dhanvantari generic medical store Yojana के तहत उपभोक्ताओं को ट्रेवल किट और होम किट भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होगी।
  • ✅️ छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदेश के 169 से ज्यादा शहरों में 190+ मेडिकल स्टोर खोलने की योजना है। इन मेडिकल स्टोर पर 251 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां तथा 27 प्रकार के सर्जिकल उत्पादो की सेल होगी।
  • ✅️ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत मेडिकल स्टोर पर वन विभाग के संजीवनी उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद, शिशु आहार, सैनिटरी पैड आदि का भी विक्रय होगा।
  • ✅️ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना (Dhanvantari generic medical store Yojana) के अंतर्गत मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां 20 ब्रांडेड कंपनियों के उत्पाद होंगी, जो काफी सस्ती होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण तथा विश्वसनीय होगी।

यह भी पढ़ेंदिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल योजना 2022

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 के लाभ (benefit)-

  • ✅️ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022 का लाभ लेकर गरीब जनता भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा पाएगी। यह दवाएं सस्ती तथा अच्छी क्वालिटी की होंगी।
  • ✅️ सीजी धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना( CG Dhanvantari generic medical store Yojana) के तहत दर्द, एलर्जी, बुखार, प्रेगनेंसी, विटामिन टेबलेट, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बेबी फूड आदि बीमारियों की दवाइयों का सस्ती दरों पर लाभ उठाया जा सकता है।
  • ✅️ छत्तीसगढ़ धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का लाभ लेकर लोगों को दबा के खर्चे से काफी राहत प्रदान होगी।
  • ✅️ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के तहत होम किट तथा ट्रेवल किट सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे लोगों के घरों में सस्ती दवाइयों की पहुंच सुनिश्चित होगी।
  • ✅️ Shree Dhanvantari generic medical store Yojana के अंतर्गत लोगों को उनके घरों के नजदीक ही सस्ती दवाइयां उपलब्ध होंगी। अब गरीब व्यक्ति के पास भी गुणवत्तापूर्ण दवाइयों की पहुंच होगी।

यह भी पढ़ेंस्मार्ट अर्बन फार्मिंग योजना 2022

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 पात्रता

  • ✅️ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना (dhanvantari generic medical store Yojana) का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता के पास किसी भी खास पात्रता की जरूरत नहीं होगी, वह आसानी से जाकर मेडिकल स्टोर से दवा ले सकता है।
  • ✅️ इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के सभी निवासी तथा सभी वर्गों के लोग उठा सकते हैं।

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 के लिए दस्तावेज

वैसे तो CG Dhanvantari generic medical store Yojana का लाभ लेने हेतु किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी, परंतु कुछ नियमों में मूल बीमारी का कारण बताते हुए डॉक्टर की पर्ची दिखाना अनिवार्य होगा। तभी उसे धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दबा मिलेगी।

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 का क्रियान्वयन

  • ✅️ श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना (Shri Dhanvantari generic medical store Yojana)का क्रियान्वयन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा किया जाएगा। इस विभाग की जिम्मेदारी मेडिकल स्टोर खोलने में सरकार की सहायता करना है।
  • ✅️ छत्तीसगढ़ धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना के लिए संचालक के पास मेडिकल सेवा का अनुभव होना आवश्यक है तथा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए ड्रग लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।
  • ✅️ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर जांच की जाएगी और देखेगा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण एवं सस्ती दवाइयां मिल रही है या नहीं, कोई गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान होगा।

यह भी पढ़ें –कौशल आपके द्वार योजना 2022

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 की आवेदन प्रक्रिया

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2022( Chhattisgarh Dhanvantari generic medical store Yojana) के आवेदन प्रक्रिया संबंधी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। जहां तक हमें मालूम है कि आपको दवाई लेने के लिए किसी भी आवेदन प्रक्रिया का पालन नहीं करना पड़ेगा, आप सीधे डॉक्टर की पर्ची दिखाकर ही जेनेरिक मेडिकल स्टोर से दवा ले सकते हैं। लेकिन आपके पास डॉक्टर की पर्ची नहीं है तो मेडिकल संचालक आपकी बीमारी के बारे में पूछ कर आपको दवा दे देगा। यह भी पढ़ेंचिराग योजना 2022

समीक्षा

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना 2023 की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि जनता के कल्याण के लिए है। इस योजना का लाभ उठाकर छत्तीसगढ़ के लोगों का स्वास्थ्य जीवन उत्तम रहेगा एवं अनावश्यक मेडिकल खर्चे से फायदा मिलेगा। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना( CG dhanvantari generic medical store Yojana) से प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का विकास होगा।

प्यारे दोस्तों, अगर आपको छत्तीसगढ़ धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करें, तथा आप इस योजना का लाभ जरूर उठाएं। एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो दी नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य फॉलो करें, इसे आप तक आसानी से योजनाओं की जानकारी पहुंच सकेगी। यह भी पढ़ें –मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2022 क्या है

FAQ-

प्रश्न- धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना क्या है?

उत्तर – गरीबों के लिए सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के तहत शुरू की गई है इसमें 50% से लेकर 71% तक दवा सस्ती मिलेगी।

प्रश्न- छत्तीसगढ़ धन्वंतरी योजना की शुरुआत कब हुई?

उत्तर- इस योजना की शुरुआत 20 अक्टूबर 2021 को हुई थी।

प्रश्न- श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर- धनवंतरी मेडिकल योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराना है।

प्रश्न- श्री धनवंत्री मेडिकल स्टोर योजना के तहत होम किट तथा ट्रेवल किट की कीमत क्या होगी?

उत्तर- होम किट की कीमत ₹290 तथा ट्रैवल किट की कीमत ₹130 होगी।

यह भी पढ़ें –

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 2022

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबेल कनेक्शन योजना 2022

फसल राहत योजना 2022

धन्यवाद…।

Leave a Comment