Charan Paduka Yojana : शिवराज सिंह का नया ऐलान, चरण पादुका योजना के तहत बहनों को मिलेगी साड़ी, चप्पल एवं छाते के लिए ₹200 तथा भाइयों के लिए फ्री जूते एवं कुप्पी
Charan Paduka Yojana : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 26 जुलाई को सिंगरौली जिले के सरई में बहनों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के द्वारा चरण पादुका योजना प्रारंभ करने की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश की बहनों को साड़ी, जूता, चप्पल पीने के लिए कुप्पी तथा छाते के लिए ₹200 प्रदान किए जाएंगे। इसका लाभ पुरुषों को भी समान रूप से मिलेगा।
चरण पादुका योजना की विस्तृत जानकारी के लिए इस आर्टिकल को बहने और भाई ध्यान से पढ़ें। प्रदेश में बड़ी मात्रा में भाई तथा वह ने जंगल में तेंदूपत्ता संग्राहक का कार्य करते हैं। उन्हें नंगे पांव जंगल में जाने से बड़ी समस्या आती है। इसलिए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बहनों तुम्हारे पैरों में एक भी कांटा नहीं चलेगा, तुम्हारा जीवन खुशी से भर जाए यही हमारी कामना है। इस चरण पादुका योजना के तहत समाज के कमजोर वर्ग की सेवा तथा उत्थान का कार्य किया जाएगा।
इसे भी पढ़े –लाडली बहना योजना के आवेदन 25 जुलाई से शुरू, इन 5 जगहों पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि तुम्हारे भैया के होते हुए तेंदूपत्ता संग्राहक बहनों को नंगे पांव जंगल नहीं जाना पड़ेगा। इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की महिलाओं एवं पुरुषों को लाभ दिया जाएगा। सीएम ने इस मौके पर कई बहनों को अपने हाथ से चरण पादुका भी पहनाई।
चरण पादुका योजना के तहत मिलने वाले लाभ
चरण पादुका योजना के तहत प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक करने वाली स्त्री अथवा पुरुष जो कमजोर रुपए के आते हैं उन बहनों को साड़ी, चप्पल, छाता करने के लिए ₹200 तथा भाइयों को पानी की कुप्पी और जूता प्रदान किए जाएंगे। योजना गरीब तेंदूपत्ता संग्राहक के लिए काफी राहत का काम करेगी। ₹200 छाते के लिए उन्हें अलग से प्रदान किए जाएंगे।
यहां प्राप्त करें साड़ी, जूता, चप्पल तथा छाता
चरण पादुका योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहक अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड अथवा जाति प्रमाण पत्र दिखाकर अपने ग्राम प्रधान अथवा ग्राम सचिव से साड़ी, चप्पल, पाने की कुप्पी, जूता तथा छाते के लिए 200 रुपए प्राप्त कर सकते हैं। योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण स्तर पर किया जाएगा।जल्द ही आने वाले समय में प्रत्येक गांव में योजना का लाभ मिलने लगेगा।
इसे भी पढ़े – Ladli Behna Yojana form PDF download : लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन फॉर्म तुरंत यहां से करें डाउनलोड
निष्कर्ष
प्यारे मध्यप्रदेश के निवासियों अभी चरण पादुका योजना की सिर्फ घोषणा हुई है जैसे ही योजना के तहत साड़ी, चप्पल, जूता, कुप्पी तथा ₹200 मिलने की तारीख घोषित होगी तो तुरंत सबसे पहले आपको हमारे व्हाट्सएप ग्रुप / टेलीग्राम ग्रुप में बता दिया जाएगा। इसलिए आप सब WhatsApp group aur Telegram group जानकारी लिंक नीचे तथा सबसे ऊपर हैं