मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, 1 लाख युवाओं को मिलेंगे प्रतिमाह ₹10000

Mukhyamantri Sikho kamao Yojana launch date : दोस्तों लंबे इंतज़ार के बाद आज 4 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लॉन्च किया जा रहा है। लांच होने के साथ ही 4 जुलाई से इसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 4 जुलाई को भोपाल में दोपहर 12:00 बजे सीखो कमाओ योजना को लांच करेंगे। यह योजना युवाओं को स्वावलंबी बनाएगी। योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को ₹8000 से ₹10000 प्रति महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इसमें युवाओं को 6 माह से लेकर 1 वर्ष की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। योजना के तहत युवाओं को कौशल के साथ कमाई का अवसर भी दिया जा रहा है। सीखो कमाओ योजना के तहत स्किल्ड मैन पावर तैयार की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान सीखो और कमाओ योजना 4 जुलाई को होगी लांच, मिलेगी 1 लाख युवाओं को नौकरी

युवाओं को योजना के तहत आवेदन के लिए सिर्फ अपनी समग्र आईडी तथा ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीकरण प्रक्रिया को आगे आसान भाषा में समझाया गया है। आप वहां से डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। युवाओं को प्रशिक्षण संस्थानों, कंपनी, ट्रस्ट आदि में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए जरूरी पात्रता क्या होनी चाहिए

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लाभार्थी युवा की आयु 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही युवा अथवा लड़की मध्य प्रदेश का निवासी हो। युवाओं को योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारक, स्नातक एवं परास्नातक होना चाहिए। योजना के तहत युवाओं को ऑन द जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।

युवा इन कोर्स में ले सकते हैं प्रशिक्षण

युवाओं को प्रशिक्षण के लिए अपने मनपसंद कोर्स में दाखिला लेना होगा। इन कोर्स में मुख्य कोर्स मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, बीमा बैंकिंग, मीडिया, कला, मैकेनिकल, मैन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों में युवाओं को दक्ष किया जाएगा। इसके अलावा युवाओं को 700 से अधिक विभिन्न कोर्सेज में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास तथा डिप्लोमा धारक को दे रही प्रतिमाह ₹10000, 4 जुलाई से आवेदन प्रारंभ युवा ऐसे उठाएं लाभ

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के हैं अनेक फायदे

योजना के तहत 1 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्कीम के तहत 12वीं पास को ₹8000, आईटीआई पास युवा को ₹8500, डिप्लोमा धारक को ₹9000, स्नातक तथा परास्नातक को ₹10000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना के तहत कौशल विकास के साथ युवाओं को कमाई के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

युवा इस आसन प्रक्रिया को अपनाकर करें मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन

सीखो कमाओ योजना के तहत 4 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए हैं। आप इस प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

स्टेप -1 सर्वप्रथम लाभार्थी युवा एवं युवती को पंजीकरण के लिए पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप -2 अगले चरण में पात्र लाभार्थी को अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी। समग्र आईडी में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) जाएगा, उससे आप मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।

स्टेप -3 अगले पेज पर लाभार्थी युवा के समग्र आईडी में दर्ज जानकारी सामने आएगी। अब एप्लीकेशन सबमिट करें, इसके बाद आपको यूजर नेम तथा पासवर्ड प्राप्त होगा.। यह लॉगिन प्रक्रिया के काम आएगा।

स्टेप -4 अब लाभार्थी युवक तथा युवती को अपनी शैक्षिक योग्यताएं दर्ज करनी होगी तथा साथ में दस्तावेज अटैच करें।

स्टेप -5 आखिर में आप की शैक्षिक योग्यता के अनुसार सामने कोर्स प्रदर्शित होंगे, उसमें से आप अपना मनपसंद कोर्स चुने, साथ ही अगले स्टेप में वह स्थान चुनें जहां आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं।

स्टेप -6 दोस्तों इस तरह आपका मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास तथा डिप्लोमा धारक को दे रही प्रतिमाह ₹10000, 4 जुलाई से आवेदन प्रारंभ युवा ऐसे उठाएं लाभ

निष्कर्ष

दोस्तों आप सभी से अनुरोध है कि सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन अवश्य करें ताकि आपको रोजगार प्राप्त हो सके जिससे प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म किया जा सके। दोस्तों आपको सीखो कमा योजना के रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी समस्या आए तो नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वाइन करें। यहां पर आती सहायता की जाएगी।

Leave a Comment