चिराग योजना 2023: ऑनलाइन अप्लाई, फॉर्म, पात्रता, विशेषताएं एवं लाभ

चिराग योजना 2023, Chirag Yojana, चिराग योजना हरियाणा, हरियाणा चिराग योजना, benefit , Haryana Chirag Yojana online apply, एलिजिबिलिटी, registration, Chirag Yojana application form 2023, school.education.haryana.gov.in login

नमस्कार दोस्तों, हमारे देश में निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। निजी स्कूलों में अमीर तथा गरीब दोनों वर्ग के लोग अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। आज हर माता-पिता चाहता है कि उसका बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़े लेकिन महंगी फीस के कारण गरीब परिवार के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ने से वंचित रह जाते हैं परंतु इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक खूबसूरत पहल की शुरुआत की गई है जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी आसानी से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा चिराग योजना 2023 (Chirag Yojana Haryana apply online) चलाई गई है। योजना के तहत गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाया जाएगा। तो आइए विस्तार से इस योजना के बारे में चर्चा करें, जैसे चिराग योजना क्या है, इसके लाभ क्या है, पात्रता क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे होगा आदि के बारे में विस्तार से इस लेख में आगे चर्चा की गई है। यह भी पढ़ें –धान की सीधी बिजाई योजना 2022

चिराग योजना 2023

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई Chirag Yojana ( Chirag Yojana Haryana apply online) के माध्यम से वे माता-पिता जो अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाना चाहते हैं, उन्हें वहां अच्छी शिक्षा चलाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण महंगी फीस वाले स्कूलों में वह दाखिला नहीं चला पाते हैं। इसलिए Chirag Yojana की शुरुआत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए की गई है। हरियाणा चिराग योजना के अंतर्गत अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पहल की गई है। इसके तहत 1.80 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवार के बच्चों को एडमिशन दिलाया जाएगा।

हरियाणा चिराग योजना( Chirag Yojana Haryana apply online) के पहले चरण में लगभग 25000 छात्रों को एडमिशन दिलाया जाएगा। इसके तहत कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा। चिराग योजना ( Haryana Chirag Yojana) को शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नियम 134 A को खत्म कर दिया गया है। इस नियम के तहत सरकार पहले निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए अनुदान देना मुश्किल था। हरियाणा सरकार निजी स्कूलों के साथ पार्टनरशिप में पहले भी कई कार्य कर चुकी है। सरकार द्वारा निजी स्कूलों में बच्चों के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है। इसमें कक्षा 1 से लेकर 5 वी तक 700 रुपए, छठी से आठवीं तक ₹900 तथा कक्षा 9 से 12वीं तक 1100 रुपए है। यह भी पढ़ें -[10,000 रुपए प्रति एकड़] चारा बिजाई योजना 2022

चिराग योजना 2023 का मुख्य विवरण –

योजना चिराग योजना 2023
उद्देश्य गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना
शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा
साल 2022
लाभार्थी कक्षा दो से बारहवीं तक के बच्चे
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in

चिराग योजना 2023 का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई चिराग योजना 2023 (Haryana Chirag Yojana ) का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब मेधावी बच्चों को निजी स्कूलों में बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए तथा उन्हें निजी स्कूलों में एडमिशन दिलाना है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्र बढ़िया प्राइवेट स्कूलों में पढ़ सकते हैं। उन्हें अब इसके लिए महंगी फीस की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में फीस पर अनुदान दिया जाएगा।

Chirag Yojana online registration के बारे में लेटेस्ट अपडेट-

चिराग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( Chirag Yojana online registration) के लिए हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से भरे जाएंगे। इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी। जिन छात्रों का चयन इस योजना के तहत होगा। उनके लिए लकी ड्रा 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच निकाला जाएगा। एक से अधिक सीट पर ज्यादा छात्र होने पर यह लकी ड्रा संपन्न होगा। जो छात्र इस प्रकृति योजना के तहत लाभ लेना नहीं चाहते हैं उनके द्वारा छोड़ी के सीट पर वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों को 15 अप्रैल तक अपना एडमिशन लेना होगा।

चिराग योजना 2023 की विशेषताएं

  • ✅️ चिराग योजना 2023( Chirag Yojana Haryana apply online) के तहत हरियाणा सरकार राज्य के गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा।
  • ✅️ चिराग योजना के अंतर्गत कक्षा 2 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को एडमिशन दिलाया जाएगा। इसमें लगभग 25000 बच्चों को दाखिले के लिए चुना जाएगा।
  • ✅️ चिराग योजना के तहत बच्चों को कवर किया जाएगा जिनके परिवार के सालाना आय ₹180000 से ज्यादा ना हो।
  • ✅️ Chirag Yojana के तहत पढ़ने वाले बच्चों की फीस सरकार द्वारा निजी स्कूलों के दी जाएगी।
  • ✅️ Chirag Yojana ( Chirag Yojana online registration) के अंतर्गत केवल उन्हीं छात्रों को लाभ दिया जाएगा जो मेधावी हो तथा लगातार अपनी कक्षाओं में पास हुई हो तथा पूर्व में सरकारी स्कूल में पढ़ते हो।
  • ✅️ छात्र अपने ब्लाक खंड में ही निजी स्कूलों के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राइवेट स्कूल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  • ✅️ हरियाणा चिराग योजना( Haryana Chirag Yojana ) के तहत फीस प्रतिपूर्ति लाभ के लिए वही सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल साथ होंगे जिनके द्वारा फार्म- 06 में निजी स्कूलों की फीस portal में दर्शाई गई है।

यह भी पढ़ें-इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 राजस्थान

चिराग योजना 2023 के लाभ (benefit)

  • ✅️ हरियाणा चिराग योजना( Haryana chirag Yojana ) के तहत गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्र भी निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। यह शिक्षा निशुल्क होगी।
  • ✅️ Chirag Yojana( Chirag Yojana online registration) का लाभ पाकर गरीब तबके के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। वह निजी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर सशक्त तथा मजबूत बनेंगे।
  • ✅️ राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना उसे जन जन तक पहुंचाने के लिए तथा साक्षरता दर ऊंचा करने हेतु चिराग योजना 2023 काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
  • ✅️ अब छात्रों को बढ़िया निजी स्कूलों में पढ़ने हेतु फीस की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि हरियाणा चिराग योजना के तहत उनकी फीस सरकार द्वारा दी जाएगी।

चिराग योजना 2023 की पात्रता (eligibility)

चिराग योजना हरियाणा ( Chirag Yojana online registration) का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • छात्र अथवा छात्रा हरियाणा राज्य की रहने वाली होनी चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से ज्यादा ना हो।
  • Chirag Yojana 2023 का लाभ कक्षा 2 से से बारहवीं तक के बच्चों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022

चिराग योजना 2023 के दस्तावेज (document)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पूर्वी स्कूल की टीसी
  • फोटो

चिराग योजना 2023 के तहत स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया कैसे होगी ?

हरियाणा चिराग योजना( Chirag Yojana Haryana apply online) का लाभ लेने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ सकता है। जो नीचे दर्शाई गई हैं।

  • ✅️ छात्र को एडमिशन उसी स्कूल में दिया जाएगा जिसका नाम प्रपत्र 6 के निर्देशों में शामिल होगा।
  • ✅️ छात्र को Chirag Yojana कल आप लेने हेतु मिस्ट पोर्टल पर अपना पूरा विवरण अंकित करना होगा।
  • ✅️ Haryana Chirag Yojana 2023( Chirag Yojana online registration) मे वर्णित नियमों के तहत निजी स्कूलों की कक्षा के अनुसार सीटों का आंकड़ा वेबसाइट पर देना होगा तथा सीटों की जानकारी भी नोटिस बोर्ड पर दिखानी होगी।
  • ✅️ जिन स्कूलों में आवेदन उसकी तय सीटों से ज्यादा आएंगे, उनमें लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा।
  • ✅️ Haryana Chirag Yojana के अंतर्गत एडमिशन लेने के दौरान DEO, DEEO संबंधित स्कूलों में नियुक्त होंगे, जिसमें कुछ को BEO अथवा प्राइवेट स्कूल के प्रधानाचार्य को नियुक्ति दी जा सकती है।
  • ✅️ चिराग योजना में निजी स्कूलों की ओर से छात्र को रसीद भी देनी पड़ेगी तथा एडमिशन के समय बच्चों के पास PPP या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।
  • ✅️ हरियाणा चिराग योजना( Chirag Yojana Haryana) के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों की सूचना सेकेंडरी निदेशक तथा निदेशक शिक्षा विभाग को 1 सप्ताह के अंदर भेजनी होगी।
  • ✅️ शिक्षा विभाग Mein 134 a ki जगह अच्छा एक तथा कक्षा दो के दाखिले को बाहर कर दिया गया गया है। इस योजना के तहत अब तीसरी से बारहवीं तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

चिराग योजना 2023 के ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ✅️ Chirag Yojana online registration करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगा।
  • ✅️ आवेदक जिस स्कूल में एडमिशन लेना चाहता है वहां जाकर चिराग योजना फार्म (Chirag Yojana Haryana apply online ) लेना होगा।
  • ✅️ चिराग योजना फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम,पता, आधार संख्या, फोटो भरे।
  • ✅️ फार्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे टीसी इत्यादि अटैच करें।
  • ✅️ फार्म कंप्लीट करने के बाद स्कूल के कार्यालय में जमा कर दें। आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • ✅️ आपको आपके एडमिशन की सूचना नोटिस बोर्ड पर कुछ दिनों के बाद मिल जाएगी।

चिराग योजना 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • ✅️ Chirag Yojana haryana apply online सर्वप्रथम आपको ( Chirag Yojana online registration) इसकी ऑफिशल वेबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅️ वहां जाकर chirag Yojana apply पर क्लिक करें,अब होम पेज खुलेगा।
  • ✅️ अब सामने फार्म खुलकर आएगा तथा इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, भरे तथा स्कूल से संबंधित दस्तावेज अटैच करे।
  • ✅️ अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ✅️ इस तरह आपका हरियाणा चिराग योजना ( Chirag Yojana Haryana apply online) मैं आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

समीक्षा

हरियाणा चिराग योजना की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना गरीब परिवार के बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। अच्छे प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले कर एवं अपने परिवार एवं समाज में उचित स्थान हासिल कर सकते हैं। हालांकि प्राइवेट स्कूलों के साथ ही सरकारी स्कूलों में भी बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जाती है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को भी बढ़ावा दिया जाता है। इसलिए बच्चे सरकारी स्कूल में भी पढ़ कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकते हैं।

प्यारे दोस्तों अगर आपको चिराग योजना के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करें ताकि संबंधित छात्र इसका लाभ उठा सकें एवं इसी प्रकार की अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो नोटिफिकेशन बटन अवश्य दवा ले ताकि आने वाली योजनाओं की जानकारी आप तक आसानी से पहुंच सके।

यह भी पढ़ें –अमृत सरोवर योजना 2022

FAQ –

प्रश्न- चिराग योजना 2023 क्या है?

उत्तर- चिराग योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में सरकारी फीस पर एडमिशन दिलाया जाएगा।

प्रश्न- चिराग योजना के तहत कितने छात्रों को एडमिशन दिलवाया जाएगा?

उत्तर- इस योजना के तहत प्रथम चरण में 25000 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

प्रश्न- चिराग योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हुई है?

उत्तर- चिराग योजना आवेदन ( Chirag Yojana online registration) प्रक्रिया 15 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी है।

यह भी पढ़ें –

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2022

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना 2022

मां तुझे प्रणाम योजना 2022

मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022

धन्यवाद…।

Leave a Comment