Computer Course After 12th: आपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है तो कंप्यूटर कोर्स की तलाश जरूर कर रहे होंगे। आप सोच रहे होंगे की 12वीं कक्षा पास करने के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना सही रहेगा। अगर आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज मैं आपको बताऊंगा कि 12वीं कक्षा पास करने के बाद में सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स कौन सा है जिससे आप अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े।
हम सभी जानते हैं कि आज डिजिटल युग के अंदर कंप्यूटर कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। हर सेक्टर के अंदर कंप्यूटर कोर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियों में सारा काम कंप्यूटर पर ही होता है। ऐसे में ऑनलाइन काम हो या फिर ऑफलाइन काम आपके कंप्यूटर की जरूरत जरूर पड़ती है। अगर आप किसी भी सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर कोर्स की जरूर जरूरत पड़ने वाली है। आज हम आपको कुछ बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आप आसानी से अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
BCA (Bachelor in Computer Application)
अगर आपने 12वीं कक्षा पास कर ली है और कंप्यूटर के क्षेत्र में आपकी रुचि ज्यादा है तो अपनी पढ़ाई को जारी रखते हुए आप बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कर सकते हैं। यहां पर आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में और कोडिंग के बारे में बहुत ज्यादा सिखाया जाता है। यह एक डिग्री कोर्स है जिसे पूरी करने के साथ ही आपकी ग्रेजुएट भी पूरी हो जाती है और कंप्यूटर के फील्ड में अच्छी जॉब मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है।
बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के अंदर आपको कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच में संबंध और इनफॉरमेशन सिस्टम की डिजाइनिंग के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ने को मिलता है। इसके साथ ही सिस्टम की डिजाइनिंग और इंप्लीमेंटेशन और मैनेजमेंट के बारे में भी आपको पढ़ाया जाता है। यह कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छी कंपनी में नौकरी हासिल कर सकते हैं।
DIGITAL MARKETING COURSE
अगर आप ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों ही प्रकार से अपना बिजनेस करना चाहते हैं तो DIGITAL MARKETING COURSE आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। यह कोर्स सीखने के बाद आप खुद को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं। आपके अंदर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मैनेजर, सर्च इंजन मैनेजमेंट एक्सपर्ट, एनालिटिक्स मैनेजमेंट, मैनेजर कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर जैसी जॉब करने की क्षमता विकसित हो जाती है।
GRAPHIC DESIGNING
अगर आप एक क्रिएटिव दिमाग रखते हैं और अलग-अलग रंगों के साथ खेलना आपको अच्छा लगता है तो ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत अच्छा कोर्स है। इस कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है, 12वीं के बाद में आप डिप्लोमा सर्टिफिकेट है तो बैचलर डिग्री के रूप में ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स पूरा कर सकते हैं। इसे पूरा करने के बाद आपको शुरुआत से ही बहुत अच्छा पैकेज मिल जाता है।
Web Development
अगर आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे HTML, CSS, JAVA, कंप्यूटर की मैथमेटिकल स्ट्रक्चर, कंप्यूटर ग्राफिक्स आदि सीखने में इंटरेस्ट है तो आप वेब डेवलपमेंट कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप बहुत अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं। इस सेक्टर में आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं या फिर किसी कंपनी के लिए काम कर सकते हैं।
APP DEVELOPMENT
हम सभी मोबाइल का उपयोग करते हैं जिसमें बहुत सारे एप्लीकेशन उपयोग में लेते हैं। एक अच्छे एप्लीकेशन डेवलपर को लाखों रुपए महीने की सैलरी भी आसानी से मिल जाती है। यह कोर्स करके आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं।
Advance Diploma in Computer Application
यह एक प्रकार का बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसे पूरा करने में आपको 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है। इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर के फंडामेंटल, Tally, सी लैंग्वेज, कोरल्ड्रॉ, फोटोशॉप सिखाए जाते हैं।
निष्कर्ष –
आप सभी ने यहां पर 12वीं की क्लास कंप्लीट होने के बाद आगे के किस तरह से कंप्यूटर के कोर्स करें इसकी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह से महत्वपूर्ण जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, व्हाट्सएप चैनल को अवश्य ज्वॉइन करें।
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वॉइन करें |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वॉइन करें |