Crickpe क्या है और download, login, KYC कैसे करें

Crckpe download apk, Crickpe app, Fantasy sports app crickpe,, फेंटेसी स्पोर्ट्स एप क्रीकपे, Crickpe, Crickpe स्पोर्ट्स फैंसी ऐप, Crickpe app download, cricket fantasy app Ashneer Grover,Crickpe App login, Crickpe app Kyc kaise kare

Crickpe app download: दोस्तों, आज हम आपको क्रिकेट की अनोखी दुनिया में लेकर चलते हैं। जहां आप बिल्कुल रियल क्रिकेट की तरह चौके-छक्के लगा सकते हैं। दोस्तों हमारे देश में करोड़ों क्रिकेट प्रेमी है जिनका उद्देश्य है क्रिकेट खेलना उसे जीवंत बनाए रखना है। भारत में ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इंडिया में dream11, MPL जैसे अनेकों स्पोर्ट्स फेंटेसी एप पर क्रिकेट गेम उपलब्ध है। इसी तरह के Bharat Pe के कोफाउंडर Ashneer Grover जीने ऑनलाइन क्रिकेट की वर्चुअल दुनिया में अलग ही प्रकार का fantasy Sports app डिजाइन किया है जिसका नाम Crickpe है।

Crickpe की सहायता से आप ऑनलाइन गेम खेलने के साथ ही ढेरों पैसे कमा सकते हैं एवं अपने पसंदीदा खिलाड़ी को रिवार्ड्स भी भेज सकते हैं। तो आइए क्रिकेट प्रेमियों जानते हैं कि Crickpe aap kya hai एवं Crickpe app download कैसे करें, Crickpe team कैसे बनाएं, Crickpe ka malik kaun hai, Crickpe app login आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे लेख में दी गई है अतः लेख को आखरी तक पढ़ते रहे।

Crickpe Kya hai | Crickpe App

Bharat Pe के co-founder द्वारा हाल ही में क्रिकेट फेंटेसी एप Crickpe को लांच किया है। Crickpe app के द्वारा आप घर बैठे ही रियल क्रिकेट खेल पाएंगे। Crickpe पर यूजर्स अपनी मनपसंद टीम बनाकर ढेरों पैसे कमा सकते हैं और प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं साथ ही team में चुने गए खिलाड़ियों के वास्तविक प्रदर्शन के अनुसार Point( अंक) बना सकते हैं। आपकी टीम का खिलाड़ी लाइव मैच में जितना अच्छा प्रदर्शन करता है उतनी ही अधिक अंक आपको प्राप्त होंगे

https://twitter.com/Ashneer_Grover/status/1638922583788908545?t=ahYYd4F78dr4hdFmy4Kimw&s=19

Ashneer Grover द्वारा लांच फेंटेसी स्पोर्ट्स एप Crickpe से खिलाड़ियों को भी पैसे मिलेंगे और यूजर्स भी अपने मन पसंदीदा खिलाड़ियों को रिवार्ड्स भेज सकेंगे।

Crickpe App key Highlights

App NameCrickpe फेंटेसी स्पोर्ट्स एप
शुरुआतAshneer Grover द्वारा
App download Google Play Store and Apple Store
Google Play Store download link click here
WhatsApp group join here
official websiteCrickpe.com

Crickpe app download कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Crickpe लिख करके इंस्टॉल कर लेना है या Crickpe app download पर क्लिक करें।
  • Crickpe app install, होने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करते ही आपके पास ओटीपी आएगा उसे भरे।
  • आप अपना नाम दर्ज करें जो आपके बैंक विवरण से मेल खाता हो।
  • उसके बाद अपनी प्रोफाइल फोटो लगाएं।
  • इस तरह आपका Crickpe app Download हो जाएगा।

Crickpe app Login कैसे करें

  • Crickpe app login करने के लिए app को ओपन करना है।
  • उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भरना है।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भरकर लॉगिन पर क्लिक करते ही Crickpe login हो जाएगा।

Crickpe Kyc कैसे करें

  • सर्वप्रथम आपको Crickpe app पर अपनी प्रोफाइल पर जाना है।
  • अपनी profile के नाम पर क्लिक करना है जहां पर लिखा है Kyc not verified
  • उसके बाद आपके सामने Kyc details form ओपन हो जाएगा जो इस प्रकार है।
  • वहां पर आपको अपनी date of birth( जन्मतिथि), और अपना आधार नंबर भरे।
  • उसके बाद continue के बटन पर click करें।
  • उसके बाद proceed with verification पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद DigiLoker के account को Sign In करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें।
  • उसके बाद 6 डिजिट का security pin भरे और Sign In पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका Crickpe app पर आपकी Kyc पूरी हो जाएगी।

Crickpe app की विशेषताएं

  • Crickpe fantasy Sports app के द्वारा खिलाड़ियों को भी पैसे कमाने का मौका मिलेगा।
  • Crickpe app के यूजर्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को कैश प्राइज भेज सकेंगे।
  • Crickpe एक रियल मनी फेंटेसी स्पोर्ट्स एप है।
  • Crickpe app को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग ही अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बना सकेंगे।
  • यूजर्स, खिलाड़ियों के लाइव मैच में परफॉर्मेंस के आधार पर कैश प्राइज जीत सकेंगे।
  • Crickpe app के द्वारा उपयोगकर्ता प्राइवेट ग्रुप भी बना सकेंगे।
  • Indian Premium League 2023 (IPL) के शुरू होने से पहले Crickpe app को download कर ले।
  • Ashneer Grover जीने Crickpe को लांच करते समय कहा कि यह IPL के बाद सबसे बड़ा रेवोल्यूशन है।
  • Crickpe app को install करने के बाद जैसे ही मोबाइल नंबर से लॉगइन करोगे आपकी वॉलेट में 50 रुपए का बोनस प्राप्त हो जाएगा।

निष्कर्ष –

आप सभी ने इस लेख के माध्यम से Crickpe app के संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की यदि कोई और सवाल तो कमेंट बॉक्स में जरूर करें। आप हमारे WhatsApp group एवं टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वाइन कर ले।

WhatsApp group join करें

FAQ-

Q- Crickpe ka Malik kaun hai?

Ans- Ashneer Grover

Q- Crickpe app कितनी उम्र के लोग team बना सकते हैं?

Ans- 18 साल से अधिक उम्र के लोग

Q- Crickpe app कब लांच हुआ?

Ans- 23 मार्च 2023 को

Q- Crickpe app official website क्या है?

Ans- Crickpe.com

आखरी तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment