खुशखबरी युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के बाद मिलेगी ₹15000 महीना सैलरी, साथ में रहना एवं खाना बिल्कुल फ्री

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana : राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार शुरू करने लायक बनाने के तमाम तरह के प्रशिक्षण कोर्स प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रकार बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। देश के महादलित युवाओं को दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023 के तहत skill training दी जाएगी साथ में बच्चों को रहने के लिए फ्री आवास तथा भोजन ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक लाभार्थी आवेदन के लिए आगे बताए गए तरीके को फॉलो करें।

बिहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को बिल्कुल फ्री में खाना एवं रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत युवाओं को फ्री ट्रेनिंग कोर्स प्रदान किए जाएंगे। इस कोर्स को करने के बाद निश्चित युवाओं को जब प्राप्त होगी। जिसकी सैलरी 12000 से 15000 रुपए से ज्यादा महीना तक उपलब्ध होगी। इसलिए दोस्तों आज हम दशरथ मांझी योजना की विस्तार से बात करेंगे।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत छात्र-छात्राओं को समान रूप से स्किल्ट्रेनिंग प्रोवाइड कराए जाएगी। युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग प्रदान होगी। योजना के तहत आवेदन करने वाला युवा की न्यूनतम योग्यता कक्षा 8 पास होनी चाहिए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित हो। युवाओं का प्रशिक्षण सरकारी संस्थाओं तथा प्राइवेट संस्थानों में होगा।दशरथ मांझी कौशल विकास योजना में आवेदन https://bmvm.bihar.gov.in पर जाकर आगे बताएं तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – खुशखबरी, बेरोजगार युवाओं के चेहरे खिल उठे, सरकार ने फ्री ट्रेनिंग के साथ ₹8000 सैलरी देना शुरू किया, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

दशरथ माझी कौशल विकास योजना 2023 दस्तावेज

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना में आवेदन करने करने के लिए लाभार्थियों के पास आवश्यक दस्तावेजों में उनके सभी शैक्षिक दस्तावेज शामिल होंगे। इसके अलावा आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा सर्टिफिकेट, फोटो, जाति प्रमाण पत्र तथा मोबाइल नंबर अनवर रूप से होने चाहिए।

योग्यता के अनुसार कोर्स लिस्ट एवं टाइम पीरियड (प्रति घंटा)

1. Certificate course in machine operation आठवीं पास1560 hrs
2. certificate course in Room AC and Room appliance दसवीं पास 588 hrs
3. Arise audio and video 12वीं pass 460 hrs
4. Arise hand hold product 12वीं पास 460 hrs
5. Advance certificate course in welding Technology आईटीआई पास 1560 hrs

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023 आवेदन प्रक्रिया

1.दोस्तों अगर आप महादलित वर्ग से आते हैं तो इस योजना के लिए आवेदन https://bmvm.bihar.gov.in पर जाकर अथवा ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

2. सभी एससी एवं एसटी छात्र छात्राएं अपने जिले की परियोजना अधिकारी कार्यालय जाकर आवेदन प्राप्त करें।

3. दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लिए महादलित छात्र फार्म भरकर वही परियोजना कार्यालय मैं जमा कर दें।

4. कुछ दिनों के बाद युवाओं को s.m.s. के माध्यम से चयन लिस्ट की जानकारी दे दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- अगर आप स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं तो बिहार सरकार से मुर्गी पालन के लिए प्राप्त करें 40 लाख की सब्सिडी

निष्कर्ष

बिहार के युवा दशरथ मांझी कौशल विकास योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्रारंभ कर महीने के ₹15000 आसानी से कमा सकते हैं। दोस्तों इसी तरह की अन्य रोजगार परक योजनाओं तथा नौकरी समाचार की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करना ना भूलें

WhatsApp group click here
Telegram group click here

Leave a Comment