Deendayal Rasoi Yojana new update : एमपी मुख्यमंत्री 10 जुलाई को करेंगे दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ, जानिए आपके शहर में कब होगी शुरुआत
Deendayal Rasoi Yojana new update : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से वंचित गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए ₹5 में भोजन उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ किया है। सरकार द्वारा योजना के तहत 55 नगर निकायों में 5 रुपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा थाली देने का कार्यक्रम 10 जुलाई को प्रारंभ किया जाएगा। दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आपके शहर में ₹5 वाली थाली कब से मिला प्रारंभ होगी।
दीनदयाल रसोई योजना के तहत 55 नगर निकायों में 145 रसोई केंद्र का संचालन किया जाएगा। देश के बड़े शहरों तथा छोटे शहरों में ₹5 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिन शहरों में दीनदयाल रसोई योजना का संचालन होगा उनकी लिस्ट आगे दी गई है। दीनदयाल रसोई योजना में प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें डायरेक्ट आवेदन
दीनदयाल रसोई योजना खाने का मेनू इस प्रकार है
दीनदयाल रसोई योजना में प्रतिदिन रसोई से लगभग 1500 से 2000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। योजना के तहत कोई भी व्यक्ति सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच ₹5 में थाली भरकर खाना खा सकता है। इस थाली में रोटी, एक सब्जी और एक दाल शामिल होगी। दीनदयाल रसोई योजना का विस्तार करके बड़े शहरों में कई रसोई का इंतजाम किया जाएगा।
दीनदयाल रसोई योजना के तहत प्रत्येक रसोई में एक समय में लगभग 2000 लोगों के भोजन की व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा। रसोई में रोटी आधुनिक मशीन से बनेगी। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके साथ ही नगर निकायों द्वारा निशुल्क पानी तथा बिजली की व्यवस्था भी की जाएगी।
दीनदयाल रसोई योजना में शामिल शहरों की लिस्ट
दीनदयाल रसोई योजना का संचालन सीएम द्वारा एक साथ 10 जुलाई को पूरे प्रदेश में किया जाएगा। योजना के तहत शामिल शहरों को आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सर्च कर सकते हैं तथा जान सकते हैं कि आपके शहर में कहां और किस जगह पर रसोई का संचालन हो रहा है। मुख्य शहरों के नाम इस प्रकार हैं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, जबलपुर।
इसे भी पढ़ें- खुशखबरी अब दीनदयाल रसोई योजना में ₹5 में मिलेगी भोजन थाली, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा मामा की थाली जैसी कोई योजना नहीं
दीनदयाल रसोई योजना शहरों की लिस्ट देखने के लिए आप rasoi.mp.gov.in पर जाएं, इसके बाद होमपेज पर पहुंचने के बाद डैशबोर्ड पर ओपन करके आप शहरों की लिस्ट देख सकते हैं एवं यहां से आप रसोई के स्थान की जानकारी भी ले सकते हैं। इसके माध्यम से आप 55 नगर निकायों के तहत 145 रसोई के नाम भी देख सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपको दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत आपके शहर में रसोई ढूंढने में कोई भी परेशानी आए तो नीचे देखे व्हाट्सएप ग्रुप फॉर टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले, यहां आपको हम आपके शहर की रसोई की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।