Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

FlipKart Work From Home Job | फ्लिपकार्ट में निकली बंपर भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट करे आवेदन

FlipKart Work From Home Job : अगर आप बेरोजगार हैं और घर बैठे रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, अगर आपने 12वीं पास कर ली है अथवा ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आज हम आपको एक Work From Home Job की जानकारी देने जा रहे हैं। देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी FlipKart 8000 से भी अधिक पदों पर भर्ती हेतु जानकारी दी है। दोस्तों अगर आप भी FlipKart Work From Home Job करना चाहते हैं अथवा अप्लाई करना चाहते हैं और नौकरी प्राप्त कर अपना जीवन बनाना चाहते हैं तब सभी प्यारे दोस्त इस लेख को ध्यान से पढ़ना ना भूले।

आये यहां जाने FlipKart Work From Home Job क्या है?

देश की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी FlipKart भारत में 2007 में स्थापित की गई थी। इसका हेड ऑफिस इस समय बेंगलुरु में है। ज्यादातर FlipKart अपनी ऑनलाइन शॉपिंग की सर्विस देने के लिए जाना जाता है। यहां पर आप मोबाइल फोन फर्नीचर छोटे-बड़े हर प्रकार के सामान आसानी से खरीद सकते हैं।

FlipKart कंपनी बहुत बड़ी है ऐसे में समय-समय पर इसके अंदर कई प्रकार की भर्ती की जाती है। FlipKart अब Work From Home Job की अपॉर्चुनिटी भी भारत के युवाओं को देने लग गई है। अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है अथवा लैपटॉप और कंप्यूटर है तो आप घर बैठे ही कई प्रकार के कार्य FlipKart के लिए कर सकते हैं।

FlipKart में जॉब करके आप ग्राहक सेवा प्रतिनिधि, कंटेंट राइटर, वेब डेवलपर, डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसी जॉब कर सकते हैं। अगर आप FlipKart Work From Home Job के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले FlipKart की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है और वहां पर आपके करियर का सेक्शन मिलेगा जहां पर आपको अपनी पसंद के अनुसार जॉब के लिए आवेदन करना है।

FlipKart के अंदर कौन-कौन सी जॉब है

Senior Regional Manager

FlipKart के अंदर सीनियर रीजनर मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आप FlipKart के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके करियर सेक्शन में जाने के बाद इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Senior DevOps Engineer

इस पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहले से ही अनुभव ही होना जरूरी है। साथ ही इस फील्ड में अच्छी स्किल होना जरूरी है। इस पद के लिए आवेदन करने की सभी दिशा निर्देश आपको FlipKart के कैरियर सेक्शन में मिल जाएंगे।

Assistant Manager

असिस्टेंट मैनेजर की जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस कार्य का अनुभव होना चाहिए। आप FlipKart के करियर सेक्शन में जाकर इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप सीनियर एग्जीक्यूटिव, ट्रैवल, डेस्क, फाइनेंस ऑपरेशन, एनालिस्ट आदि पदों के लिए FlipKart में जॉब कर सकते हैं।

FlipKart Work From Home Job के लिए आवेदन कैसे करें?

FlipKart Work From Home Job के लिए आवेदन करने हेतु हम आपके यहां पर डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं। उसे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FlipKart Careers का पेज खुल जाएगा जहां पर आप लोकेशन के अनुसार अथवा अलग-अलग वर्क के अनुसार वैकेंसी सर्च कर सकते हैं।

पूरे भारत में 100 से भी ज्यादा प्रकार की वैकेंसी पर FlipKart इस समय भर्ती कर रहा है। आप पूरी लिस्ट चेक करने के बाद जिस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके नाम पर क्लिक करेंगे तो आपको आवेदन करने की सभी विकल्प मिल जाएंगे।

आवेदन करने के दौरान आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं। ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ही सही प्रकार से दर्ज करनी है। साथ ही आपको अपना रिज्यूम भी यहां पर दर्ज करना होगा।

निश्चित समय पर आपको FlipKart द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या फिर आपका ऑन कॉल या फिर वीडियो कॉल के माध्यम से भी इंटरव्यू लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – अब जियो और एयरटेल सिम को भूल जाइए, एलन मस्क शुरू करने जा रहे हैं भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस, मिलेगा सस्ता और तेज इंटरनेट

निष्कर्ष –

आप सभी ने यहां पर फ्लिपकार्ट में वर्क फ्रॉम होम किस तरह से प्राप्त होगा आपने यह जानकारी प्राप्त की। आगे भी इसी तरह की अपडेट चाहिए व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

WhatsApp group click here
Telegram group click here

Leave a Comment