Solar facing Yojana : खेत में तार लगाने के लिए किसानों को मिलेगी 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां ले पूरी जानकारी

Solar facing Yojana : खेत में तार लगाने के लिए किसानों को मिलेगी 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी, यहां ले पूरी जानकारी

Solar facing Yojana : हमारे किसानों को अपनी फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गोवंश के पशुओं के कारण किसानों को फसल उत्पादन में काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। नील गाय, गाय, सांड, भैंस आदि जानवरों द्वारा फसलों को तबाह किया जा रहा है। जानवर एक रात में ही किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर देते हैं। इसलिए यूपी सरकार द्वारा इस समस्या से छुटकारे के लिए सोलर फेंसिंग योजना लेकर आई है।

सोलर फेंसिंग योजना के तहत फसल को भी नुकसान नहीं होगा तथा पशुओं को भी बिना नुकसान आप खेत से भगा सकते हैं। योजना के तहत किसानों के खेत के तार से फेसिंग की जाएगी जिसका संचालन सौर ऊर्जा से होगा। किसानों को सोलर फेंसिंग योजना के तहत 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है। किसान आसानी से अपने खेत में सोलर फेंसिंग का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – पशुपालन करके मिटाएं अपनी गरीबी, हरियाणा सरकार पशुपालन के लिए दे रही 90% तक सब्सिडी, इस तरह उठाएं लाभ

सोलर फेंसिंग योजना क्या है?

आवारा पशुओं से खेत की सुरक्षा के लिए सोलर कैसे योजना को प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री सोलर कृषि योजना के तहत किसान को खेत की तारबंदी कराने पर 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। पहले कंटीले तारों में उलझकर पशुओं की मृत्यु हो जाती थी लेकिन अब सोलर फेंसिंग योजना में पशुओं को कोई हानि नहीं होगी।

सोलर फेसिंग योजना में किसान अपने पूरे खेत के चारों तरफ तार लगवा सकता है। सोलर फेंसिंग के संपर्क में जब कोई आवारा पशु आता है तो उस जानवर को 12 वोल्ट का एक हल्का झटका लगता है जिससे वह डर के कारण खेत से दूर चला जाता है। इससे खेत एवं जानवर दोनों सुरक्षित रहते हैं।

सोलर फेंसिंग में कितनी मिलेगी सब्सिडी

मीडिया रोड रिपोर्ट में बताया गया है कि सोलर फेंसिंग योजना के तहत सौर ऊर्जा से संचालित बैटरी लगाने के लिए किसानों को कुल लागत का 60% अनुदान अर्थात अधिकतम 1.43 लाखों रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह अनुदान प्रति हेक्टेयर के हिसाब से तय होगा। किसानों को सोलर फेसिंग योजना के तहत सब्सिडी लेने के लिए अपने खेत के चारों तारों की बाड़ लगानी होगी.

कैसे काम करता है सोलर फेंसिंग सिस्टम?

मुख्यमंत्री सोलर फेसिंग योजना के तहत खेत के चारों तरफ सोलर फेसिंग से कनेक्टेड तारों को लगाया जाएगा। इसमें सौर ऊर्जा से संचालित बैटरी का उपयोग किया जाएगा। खेत के चारों तरफ लगे इन नंगे तारों में 12 वोल्ट का करंट प्रवाहित होगा। साथ ही किसान को स्टार्टर, खंबे, पैनल एवं सायरन भी लगाना होगा।

खेत के चारों तरफ लगे 12 वोल्ट के करंट के साथ तारों से जब कोई पशु आकर टकराता है तो उसे एक जोर का झटका लगता है और सायरन बजता है। हालांकि जानवर को इससे हानि नहीं होती है यह पशु एवं मनुष्य दोनों के लिए सिर्फ झटका देगा। इससे पशु डर की वजह से खेत से दूर चले जाते हैं और फसल नुकसान होने से बच जाता है।

किसान खेतों में इस तरह लगाएं तार

खेत में सोलर फेसिंग सिस्टम लगाने के लिए किसानों को एक बड़ी बैटरी, बायर, स्टार्टर, खंबे, पैनल एवं सायरन लगाना होगा। किसानों को तार से बांधने के लिए दोनों खंबे के बीच की दूरी 5 मीटर रखनी होगी। इसके साथ ही तारों को जमीन से 1.5 मीटर से 2.10 मीटर की ऊंचाई पर रखना होगा। किसानों को 7 से 9 लाइनें लगानी होगी जो छैतिज रूप से होनी चाहिए तथा एक हेक्टर में कुल 400 मीटर तारबंदी करनी होगी।

इसे भी पढ़े – मध्यप्रदेश में 31 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 300 पदों पर होगी इंटरव्यू के आधार पर भर्ती

निष्कर्ष

दोस्तों सोलर फेंसिंग योजना से संबंधित आवेदन की जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जानने के लिए हमारे WhatsApp group aur Telegram group को जॉइन अवश्य करें। इन व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में सरकारी योजना और नौकरी समाचार भी दिए जाते हैं। इनके लिंक सबसे ऊपर से सबसे नीचे दिए गए हैं।

WhatsApp group join here
Telegram group join here

Leave a Comment