Gold silver rate today : सोने के दामों में भारी उतार-चढ़ाव, चांदी हुई धड़ाम, रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट करें ज्वेलरी आइटम

Gold silver rate today : दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और धमाकेदार आर्टिकल में। भाइयों और बहनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। रक्षाबंधन भी आने वाला है। बहनें अपने भाइयों से गिफ्ट का इंतजार कर रही हैं। दोस्तों आज अर्थात शनिवार को सोने के दामों में स्थिरता देखी गई है। इसलिए कल अर्थात 20 अगस्त को सोना खरीदने के लिए सबसे उपयुक्त समय है। अपनी बहनों के लिए गिफ्ट के तौर पर सोना महंगा होने से पहले चेन, अंगूठी इत्यादि दे सकते हैं।

दोस्तों बात अगर चांदी की करें तो 19 अगस्त शनिवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। आज चांदी का रेट प्रति 100 ग्राम ₹20 की गिरावट के साथ बंद हुआ तथा 1kg चांदी का भाव ₹200 गिरकर आज शाम 73300 तक पहुंच गए हैं। जो भी दोस्त अपनी बहन, माता के लिए चांदी की ज्वेलरी लेना चाहता है वह इस कम कीमत का लाभ जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- अगर आप महिला है और बेरोजगार हैं तो चिंता न करें, आप घर में रहकर इन बिजनेस को करें और कमाए 25000 हजार रुपए महीना

सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार आज अर्थात 19 अगस्त की शाम तक सोने के दाम कल की कीमत पर स्थिर बने हुए हैं। देश में 24 कैरेट सोने के भाव 59020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर हैं। यही रेट कल भी थे। 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम ₹54100 बताया गया है।

शुद्धता के आधार पर तय होता है सोने का रेट

सोने का भाव उसकी शुद्धता के आधार पर तय होता है। इसका मतलब है किस कैरेट के सोने में कितना शुद्ध सोना पाया जाता है। 24 कैरेट सोने में 99% सोना, 22 कैरेट में 91.6 पर्सेंट सोना, वहीं 18 कैरेट में 75% शुद्ध सोना पाया जाता है। इसी प्रकार चांदी की शुद्धता का मापन किया जाता है।

विभिन्न शहरों में सोने के ताजा भाव

Good returns के अनुसार 19 अगस्त के शाम तक के आंकड़े

शहर22 केरट/10 ग्राम 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम
चेन्नई 54500 रुपए 59450 रुपए
मुंबई ₹5410059020
दिल्ली 54250 59170 रुपए
कोलकाता 54100 रुपए 59020 रुपए
बेंगलुरु 54100rs 59020 रुपए
हैदराबाद ₹5410059020 रुपए
लखनऊ 54250 रुपए ₹59170
पटना 54150 रुपए 590 70 रुपए
जयपुर 54250 रुपए 59170 रुपए
भोपाल 54150 रुपए 59070 रुपए

विभिन्न शहरों में चांदी का भाव (19 अगस्त शाम तक)

शहर रेट (प्रति किलोग्राम)
चेन्नई 76500 रुपए
मुंबई 73300 रुपए
दिल्ली73300 रुपए
कोलकाता73300 रुपए
बेंगलुरु ₹72500
हैदराबाद 76500 रुपए
पटना 73000 रुपए
लखनऊ73000 रुपए
अहमदाबाद73000 रुपए
जयपुर73000 रुपए

निष्कर्ष

प्रिय पाठको यह सोने तथा चांदी के रेट 19 अगस्त शाम तक के हैं। यह रेट विश्वसनीय रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है। एक बार सोना चांदी खरीदने से पहले अपने स्तर से चेक जरूर करें। तथा अन्य सूचनाओं जैसे सरकार योजना और नौकरी समाचार के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करना ना भूले।

Leave a Comment