हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल : ulbhryndc.org, registration, login, check status

Haryana property verification portal , last date, ulbhryndc.org, Haryana property ID portal, property ID Haryana, हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल रजिस्ट्रेशन, login, check status, Haryana property verification portal new property ID, How to apply for property ID in Haryana

Haryana Property verification portal: नमस्कार हरियाणा वासियों आप सभी के लिए खुशखबरी है कि हरियाणा सरकार द्वारा Haryana property verification portal को शुरू कर दिया गया है। Property verification portal(ulbhryndc.org) के तहत हरियाणा राज्य के शहरों में रहने वाले नागरिक खुद ही अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकेंगे। ulbhryndc.org पोर्टल के लांच होने से कोई भी व्यक्ति घर बैठे प्रॉपर्टी आईडी संबंधित गलतियों को अपने स्तर पर सत्यापन कर सकेंगे। हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 2023 की पूरी जानकारी जैसे Haryana property verification portal new registration, login, check status, make payment प्रक्रिया property verification portal Haryana सत्यापन कैसे करें आदि की जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहे। Haryana mukhymantri shramYogi pratibhavan Yojana की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp group ज्वाइन करें

Telegram group ज्वाइन करें

Haryana property verification portal 2023

Property verification portal के तहत हरियाणा राज्य के सभी 88 शहरी नेताओं की प्रॉपर्टी के डाटा को ऑनलाइन सत्यापित किया जाएगा। हरियाणा राज्य के शहरी निवासी प्रॉपर्टी धारक अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेज (Documents) का सत्यापन 15 मई 2023 तक कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के मंत्री डॉ कमल गुप्ता जी के द्वारा Haryana property verification portal को लांच किया गया है। Property verification portal ( ulbhryndc.org ) पर नागरिकों की प्रॉपर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी दिए गए हैं जिसे प्रॉपर्टी धारक प्रॉपर्टी के डाटा में सुधार भी कर सकेंगे।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 2023 key Highlights

पोर्टल का नामHaryana property verification portal
राज्य हरियाणा
शुरुआत मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा
रजिस्ट्रेशन last date 15 मई 2023
लाभार्थी हरियाणा के प्रॉपर्टी धारक
Official websiteulbhryndc.org
उद्देश्य प्रॉपर्टी धारकों की प्रॉपर्टी सत्यापित करना
WhatsApp group ज्वाइन कर ले

15 मई 2023 तक करें ulbhryndc.org पोर्टल पर सत्यापन

हरियाणा सरकार द्वारा शहरों में रहने वाले नागरिकों के लिए उनकी प्रॉपर्टी के सत्यापन की last date 15 मई 2023 घोषित कर दी गई है। ulbhryndc.org पर हरियाणा राज्य के शहरी निकायों में रहने वाला कोई भी नागरिक अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन घर बैठे ऑनलाइन कर सकता है। Haryana property verification portal पर सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।

WhatsApp group ज्वाइन करें

Haryana property verification portal 2023 का उद्देश्य

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल ( ulbhryndc.org ) का प्रमुख उद्देश्य हरियाणा राज्य के सभी शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा उपलब्ध कराना है जिससे राज्य में प्रॉपर्टी को लेकर होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी। हरियाणा के शहरी नागरिक घर बैठे ही अब अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकेंगे और उन्हें शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे साथ ही भ्रष्टाचार, घूसखोरी पर प्रतिबंध लग सकेगा। क्षतिपूर्ति पोर्टल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

WhatsApp group ज्वाइन करें

प्रॉपर्टी वेरीफिकेशन पोर्टल हरियाणा के लाभ एवं विशेषताएं

property verification portal के लाभ एवं विशेषताएं निम्न प्रकार है।

  • ✅️ हरियाणा राज्य के शहरी नागरिक अपनी प्रॉपर्टी का वेरिफिकेशन ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • ✅️ हरियाणा के सभी 88 शहरी निकायों का डाटा property verification portal पर उपलब्ध होगा।
  • ✅️ Haryana property verification registration प्रॉपर्टी धारक 15 मई 2023 तक कर सकेंगे।
  • ✅️ Haryana property verification portal पर कोई भी नागरिक अपनी प्रॉपर्टी के डाटा को सत्यापित कर सकेगा साथ ही प्रॉपर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी उपलब्ध किए जाएंगे।
  • ✅️ प्रदेश के शहरी निवासी घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप से अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकेंगे।
  • ✅️ Haryana property ID portal शहरवासी खुद ही घर बैठे अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन कर सकेंगे जिससे घूसखोरी पर लगाम लगेगी।
  • ✅️ Haryana property ID portal पर प्रदेश के शहर वासियों को अपनी प्रॉपर्टी आईडी डाटा भी देख सकेंगे।

हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल की पात्रता एवं दस्तावेज

Haryana property verification portal पात्रता एवं दस्तावेज के लिए लेख को आगे पढ़े।

✅️ सर्वप्रथम नागरिक हरियाणा राज्य के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

✅️ नागरिक प्रॉपर्टी धारक होना चाहिए।

✅️ हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन के लिए property ID registration अनिवार्य है।

दस्तावेज(documents)

  • ✅️ Aadhar card
  • ✅️ प्रॉपर्टी के दस्तावेज
  • ✅️ मोबाइल नंबर
  • ✅️ निवास प्रमाण पत्र
  • ✅️ बैंक विवरण
  • ✅️ पासपोर्ट साइज फोटो

WhatsApp group ज्वाइन करें

Haryana property verification online registration प्रक्रिया | how to registration NDC

  • ✅️ सर्वप्रथम property verification portal की अधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना होगा।
  • ✅️ उसके बाद होम पेज पर new registration पर क्लिक करें।
  • ✅️ new registration पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जो इस प्रकार है।
  • ✅️ यहां पर अपना नाम, पिता का नाम/ पति का नाम, मोबाइल नंबर को भरे और Register पर क्लिक करें।
  • ✅️ आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे।
  • ✅️ इस तरह आपका Haryana property verification portal पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Haryana property verification portal login प्रक्रिया

  • ✅️ सर्वप्रथम Haryana property verification portal की अधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाएं।
  • ✅️ उसके बाद होम पेज ओपन हो जाएगा जो इस प्रकार है।
  • ✅️ यहां पर आपको Login type में citizen ही रहने देना है ।
  • ✅️ उसके बाद मोबाइल नंबर भरें एवं लॉगिन पर क्लिक करें उसके बाद ओटीपी प्राप्त होगा उसे सत्यापित करें।
  • ✅️ इस तरह आपका Haryana verification portal login हो जाएगा।

Haryana property verification portal status check करने की प्रक्रिया

Haryana property verification status check करने की प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार है।

  • ✅️ सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाएं।
  • ✅️ उसके बाद application status पर क्लिक करें।
  • ✅️ application status पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा जो ऊपर दिया गया है।
  • ✅️ उसके बाद check your application status के पेज पर application number भरे।
  • ✅️ उसके बाद check status पर क्लिक करें।

WhatsApp group ज्वाइन करें

Haryana property verification portal पर new property Id कैसे बनाएं

  • ✅️ सर्वप्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट ulbhryndc.org पर जाना है उसके बाद लॉगइन के ऑप्शन में मोबाइल नंबर डाल कर login पर क्लिक करना है।
  • ✅️ login पर क्लिक करते ही ओटीपी प्राप्त होगा उसे भरे एवं सत्यापित करें।
  • ✅️ उसके बाद आपकी होम स्क्रीन ओपन हो जाएगी जो इस प्रकार है।
  • ✅️ यहां पर आपको district( जिला ), कॉलोनी, प्रॉपर्टी आईडी, मोबाइल नंबर भर के search पर क्लिक कर सकते हैं।
  • ✅️ search पर क्लिक करते ही प्रॉपर्टी की लिस्ट आ जाएगी यदि आपकी प्रॉपर्टी लिस्ट में नहीं मिलती है तो आप property list के अंत में जाकर please click here पर क्लिक करें।
  • ✅️ उसके बाद terms and condition पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • ✅️ उसके बाद आप उस जिला का नाम, नगर पालिका, कॉलोनी का नाम सिलेक्ट करें जहां आप की प्रॉपर्टी है।
  • ✅️ उसके बाद आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए स्थान का मैप आ जाएगा।
  • ✅️ उस मैप में अपनी प्रॉपर्टी को मार्क करें।
  • ✅️ फिर आप को ownership type में individual भरे।
  • ✅️उसके बाद मालिक का नाम,मोबाइल नंबर भरे और add करें।
  • ✅️ उसके बाद संपत्ति का ब्यौरा ( property detail) में संपत्ति की श्रेणी, प्लॉट नंबर, हाउस नंबर, प्रॉपर्टी टाइप, प्रॉपर्टी का एड्रेस आदि को भरें।
  • ✅️ बिजली उपभोक्ता खाता नंबर एवं प्लाट नंबर का आकार जरूर भरें।
  • ✅️ उसके बाद Construction Detail ( निर्माण विवरण ) भरे।
  • ✅️ उसके बाद document ( दस्तावेज) PDF , JPJ फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • ✅️ उसके बाद I agree पर क्लिक करके Summit request पर क्लिक करें।
  • ✅️ Submit request पर क्लिक करते ही OTP प्राप्त होगा उसे भरे verify OTP पर क्लिक करें।
  • ✅️ उसके बाद आपका Application number आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगा कृपया आप Application number नोट कर ले।

निष्कर्ष-

आप सभी ने इस लेख के माध्यम से Haryana property verification portal की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की यदि इसके अतिरिक्त और कोई भी जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें। आप हमारे WhatsApp group एवं Telegram group को ज्वाइन करना ना भूलें।

WhatsApp group ज्वाइन करें

Telegram group ज्वाइन करें

FAQ-

Q- Haryana property verification last date क्या है?

Ans- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल की लास्ट डेट 15 मई 2023 है।

Q- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल कब लांच किया गया?

Ans- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल 11 अप्रैल 2023 को लांच किया गया है।

Q- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Ans- हरियाणा प्रॉपर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऊपर दी गई है।

यह भी पढ़ें-

मेरी फसल मेरा ब्योरा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आखरी तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment