Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल, irgyurban.rajasthan.gov.in, Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal
Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल( Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana portal) को शुरू किया गया है। सभी नागरिकों को रोजगार प्राप्त हो सके सरकार इसके लिए हमेशा निरंतर प्रयास करती रहती है। आपको इसलिए के माध्यम से Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana संबंधित पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए लेखक को अंत तक पढ़ते रहे।
Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal( इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2023)
राजस्थान सरकार द्वारा Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal को शुरू किया गया है। बजट 2023-24 के तहत इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पोर्टल के तहत 100 दिनों के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। अभी तक इस योजना का संचालन केवल गांव में किया जा रहा था लेकिन अब शहरों में रहने वाले नागरिकों को भी Indira Gandhi Shahri Rojgar guarantee Yojana से लाभान्वित होंगे। जिससे शहरों के नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल key Highlights
योजना | Indira Gandhi shahari Rojgar guarantee Yojana |
पोर्टल | irgyurban.rajasthan.gov.in |
शुरुआत | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राजस्थान के शहरी नागरिक |
साल | 2023 |
रोजगार की अवधि | 125 दिन |
आवेदन के प्रकार | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
उद्देश्य | शहरों में रहने वाले नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराना |
WhatsApp group | click here |
Indira Gandhi shahri Rojgar Yojana portal का उद्देश्य
Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana portal (irgyurban.rajasthan.gov. in) का प्रमुख उद्देश्य शहरों में रहने वाले नागरिकों को गारंटी के तौर पर 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत राजस्थान राज्य के नागरिकों के लिए रोजगार को सुनिश्चित करेगी जिससे नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह अपनी दैनिक जरूरत की चीजों को आसानी से उपलब्ध कर सकेंगे।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं
- ✅️ राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023-24 के तहत रोजगार देने के दिनों की संख्या को बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है।
- ✅️ Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana को को मनरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
- ✅️ अब तक इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ही शुरू की गई थी लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिक भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- ✅️ शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों के घरों के पास में ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी जिससे वह अपने परिवार की देखभाल भी कर सके।
- ✅️ Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana से शहरी नागरिकों के जीवन के स्तर में सुधार आएगा।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार पोर्टल के दस्तावेज एवं पात्रता
- ✅️ सर्वप्रथम आपको राजस्थान के शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
- ✅️ आधार कार्ड
- ✅️ निवास प्रमाण पत्र
- ✅️ आय प्रमाण पत्र
- ✅️ आयु प्रमाण पत्र
- ✅️ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ✅️ मोबाइल नंबर
- ✅️ रोजगार पाने के लिए आयु 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
- ✅️ सर्वप्रथम आपको इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ✅️ वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।

- ✅️ उसके बाद आपको कार्य हेतु आवेदन पर क्लिक करना होगा।
- ✅️ उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
- ✅️ वहां पर आपको अपना जनाधार कार्ड की आईडी को भरना होगा।

- ✅️ यदि आपके पास जन आधार नहीं है तो नजदीकी ई मित्र केंद्र अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
आपने इस लेख के माध्यम से Indira Gandhi Rojgar guarantee Yojana के संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की यदि आपका और कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर करें
आप हमारे नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले वहां पर आपके सवालों के जवानों को तुरंत प्रदान किया जाता है।
FAQ-
Q- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कब शुरू हुई
Ans- Indira Gandhi shahri Rojgar guarantee Yojana 9 सितंबर 2022 को शुरू की गई थी।
Q- इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना 2023 क्या है?
Ans- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में रहने बाले काम करने की इच्छुक नागरिकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।
Q- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल क्या है?
Ans- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना पोर्टल irgurban.rajasthan.gov.in है
यह भी पढ़ें-
RAJSSP Mobile App:डाउनलोड कैसे करें, पेंशनर्स कैसे करेंगे भौतिक सत्यापन, जाने पूरी प्रक्रिया
(Tarbandi Yojana) राजस्थान तारबंदी योजना
राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी सौगात हर महीने 2 हजार यूनिट फ्री बिजली
किसानों को पशु बीमा कराने पर मिलेंगे 40 हजार रुपए
आखरी तक पढ़ने के लिए धन्यवाद