Jawahar gram Samridhi Yojana 2023 लांच, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना, JGSY scheme, Jawahar gram Samridhi Yojana online form, gram Samridhi Yojana

Jawahar gram Samridhi Yojana: ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक तथा आर्थिक विकास करने के लिए भारत सरकार द्वारा निरंतर सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक योजनाओं का संचालन ब्राह्मण लोगों के लिए किया गया है। गांव में सड़क, नाली, तालाब आदि के लिए सरकार द्वारा फंड जारी किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु Jawahar gram Samridhi Yojana को प्रारंभ किया गया है।

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना 2023 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक तथा बुनियादी रूप से समृद्धि करने हेतु JGSY Scheme को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण बीपीएल कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। अतः प्यारे दोस्तों आज हम आपको Jawahar gram Samridhi Yojana के बारे में समस्त जानकारियां बताएंगे जिससे आप भी इस योजना का लाभ उठाएं।

इसे भी पढ़ें- पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना क्या है? (Jawahar gram Samriddhi Yojana 2023)

Jawahar gram Samridhi Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण, बुनियादी ढांचे का निर्माण, नाली, सड़क, तालाब का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्थानीय रोजगार सृजन होगा। इसमें ग्राम पंचायत भी बड़ी भूमिका निभाएगी। जवाहर ग्राम समृद्धि योजना 2023 का फंड जिला ग्रामीण एजेंसियों तथा जिला परिषदों के तहत सीधे ग्राम पंचायतों को जारी किया जाएगा।

आप सभी पाठकों को बताते चलें कि पहले समय में Jawahar gram Samridhi Yojana को जवाहर रोजगार योजना के नाम से जाना जाता था। इस योजना को 1 अप्रैल 1999 को प्रारंभ किया गया था। इस JGSY scheme के तहत गरीब ग्रामीण आबादी को उनके सामाजिक तथा आर्थिक जीवन को समृद्ध करने हेतु प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण आबादी को रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा।

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना का संक्षेप में विवरण-

योजना Jawahar gram Samridhi Yojana
साल 2023
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करना
शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी ग्रामीण युवा
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

Jawahar gram Samridhi Yojana 2023 का उद्देश्य क्या है?

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में मजबूत बुनियादी ढांचे का निर्माण जैसे सड़क, पानी, बिजली, नाली, तालाब का सौंदर्यीकरण आदि कार्य संपादन किया जाना है। इस Jawahar gram Samridhi Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार देकर शहरों की तरफ चलाएं रोकना भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें-पीएम प्रणाम योजना 2023 का शुभारंभ यहां जाने Pm Pranam योजना की पूरी जानकारी

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना की विशेषताएं एवं लाभ क्या है?( benefit of JGSY scheme )

  • ✅️ जवाहर रोजगार योजना को 1 अप्रैल 1999 को प्रारंभ किया गया था। वर्तमान में इस योजना को जवाहर ग्राम समृद्धि योजना के नाम से जाना जाता है।
  • ✅️ इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजना की मदद लेकर संचालित किया जाएगा।
  • ✅️ Jawahar gram Samridhi Yojana 2023 के अंतर्गत गांव में बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा।
  • ✅️ इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत को अतिरिक्त ₹50000 का बजट जारी किया जाएगा।
  • ✅️ Jawahar Rojgar Yojana ( जवाहर रोजगार योजना) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार दिलाने का भी कार्य किया जाएगा।

Eligibility of Jawahar gram Samridhi Yojana(JGSY scheme)

  • जवाहर रोजगार योजना का लाभार्थी भारत का निवासी हूं।
  • जवाहर योजना के निवासी को गरीब परिवार से संबंध रखता हो।
  • यह योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है।

Documents of Jawahar gram Samridhi Yojana(JGSY scheme)

  • आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड
  • अंतोदय कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो

Jawahar gram Samriddhi Yojana registration process( जवाहर ग्राम समृद्धि योजना आवेदन प्रक्रिया)

  • ✅️ Jawahar gram Samridhi Yojana online form भरने के लिए सर्वप्रथम लाभार्थी को अपने ग्राम प्रधान से संपर्क करना होगा।
  • ✅️ इस योजना का क्रियान्वयन मनरेगा योजना के साथ ही किया जाएगा।
  • ✅️ योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ को भी मनरेगा योजना में सम्मिलित किया जाएगा।
  • ✅️ योजना के आवेदन की प्रक्रिया ग्राम प्रधान तथा सचिव द्वारा की जाएगी।
  • ✅️ लाभार्थी द्वारा सभी दस्तावेज लेने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा ही योजना हेतु नियुक्ति जाएगी।
  • ✅️ इस योजना के तहत होने वाले कार्य के अंतर्गत लाभार्थी को कार्य करना होगा। जिसके तहत प्राप्त मजदूरी उसके अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

समीक्षा

जवाहर ग्राम समृद्धि योजना की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। वह इस योजना का लाभ उठाकर अपने स्थानीय क्षेत्र में ही रोजगार प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने दैनिक खर्चों को पूरा कर सकते हैं। इस योजना के लाभ से शहरों की तरफ पलायन भी रुकेगा।

FAQ-

Question- ग्राम समृद्धि योजना क्या है? (gram Samridhi Yojana kya hai)

Ans. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार देने के उद्देश्य शुरू की गई है।

Question- जवाहर ग्राम समृद्धि योजना कब शुरू हुई थी? (JGSY started in which year)

Ans. 1 अप्रैल 1999

इसे भी पढ़ें – NREGA job card list 2023 में नाम देखने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment