Ladli Behna Awas yojana Form Reject : सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे जनता को लाभ मिले। ऐसी ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसका नाम है लाडली बहन योजना। आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं के पास घर नहीं है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत पक्का मकान उपलब्ध करवाया जा रहा है। जैसा कि आप जानते ही होंगे मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की जा चुकी है। राज्य में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहे हैं, जबकि 3 दिसंबर तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
ऐसे में जिन लोगों द्वारा लाडली बहन आवास योजना के तहत फॉर्म भरके आवेदन किए गए हैं, उन्हें इस योजना के तहत आदर्श आचार संहिता के ख़तम होने के बाद सरकार पात्र लोगों को पक्का मकान बनवाने के लिए पैसा देगी। हालांकि अगर आपको इस योजना के तहत आवेदन करना है तो इसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। इसकी कुछ शर्तें हैं जिनके बारे में आपको जानना जरूरी है।
आपको बता दें जिन लोगों ने लाडली बहन योजना के अंतर्गत फॉर्म भरा है और उनका आवेदन रिजेक्ट हो गया है, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता बिलकुल भी नहीं है। आपको बता दें सरकार ने आधिकारिक रूप से रिजेक्ट हुए फॉर्म में सुधार करने से संबंधित पोर्टल लॉन्च कर दिया है। यदि आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक ज़रूर पढ़े। इसमें हम आपको इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं।
लाड़ली बहन आवास योजना फॉर्म रिजेक्ट 2023
अगर आपको भी लाडली बहन आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करना है, तो इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियम एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत महिलाओं के पास पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए। महिलाओं को कभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान से संबंधित योजना का लाभ न मिला हो। अगर ऐसा होता है तो उनका फार्म अस्वीकार कर दिया जायेगा। जिन महिलाओं के फॉर्म रिजेक्ट हुए हैं, उनका मुख्य कारण रहा है फॉर्म भरते समय सही जानकारी दर्ज ना करना।
जिन लोगों के आवेदन फॉर्म का स्टेटस सही दिखा रहा है, उन्हें चिंता करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है। आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति पात्र हैं, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध करवाया जाएगा।
लाडली बहन आवास योजना पात्रता
जैसा कि आप सभी जानते हैं लाड़ली बहन आवास योजना के आवेदन फॉर्म जमा करने की आखरी तिथि बहुत ही जल्द समाप्त होने जा रही है, ऐसे में जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके लिए पात्रता से संबंधित जानकारियां नीचे दी गई हैं। इन्हे ध्यान से पढ़कर जल्द से जल्द अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा दें।
- लाडली बहन आवास योजना के तहत मकान उन्ही महिलाओं को प्राप्त होगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं किया है।
- आपको बता दें इस योजना के तहत केवल कच्चे घरों में रहने वाली महिलाओं को लाडली बहन आवास योजना के ज़रिये लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- जिस महिला को इस योजना का लाभ मिलने वाला है, उसे पहले ऐसी किसी योजना से संबंधित लाभ न मिला हो।
- लाडली बहन आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किए गए नियम एवं शर्तों का पालन करना अनिवार्य है।
ऐसे करें मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना के लिए आवेदन
- मुख्यमंत्री लाडली बहन आवास योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी पंचायत घर में जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहां से लाडली बहन आवास योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको इस योजना के तहत जो भी दस्तावेज़ आवश्यक हैं उनकी डुप्लीकेट फोटोकॉपी और उसमें माँगा गया पूरा विवरण सही तरिके से भरना है।
- आपको मांगे गए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के प्रारूप को उस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
- आपको लाडली बहन आवास योजना का फॉर्म भरने के बाद उसे पंचायत घर में जमा करवाना है।
- जिन लोगों ने अभी तक भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है या किसी कारणवश उनका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है, वह अपने आवेदन का स्टेटस डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।