Ladli Behna Yojana 2.0 registration : लाडली बहना योजना में इन 5 बदलाव के साथ रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी
Ladli Behna Yojana 2.0 registration : लाडली बहना योजना में कल अर्थात 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इन मुख्य बदलावों को जानना हर महिला आवेदक के लिए जरूरी हो जाता है। उन बहनों के लिए तो यह बहुत ही जरूरी है जो 25 जुलाई से आवेदन करेंगे। लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहनों को प्रति महीना ₹1000 दिया जाता है।
लाडली बहना योजना में मुख्य बदलाव को आगे के पैराग्राफ में अच्छे से समझाया गया है। इसलिए लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें। लाडली बहना 2.0 रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे, इसको भी आगे समझाया गया है। 25 जुलाई से उन महिलाओं के आवेदन प्रारंभ होंगे जिनकी उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच है। इसके साथ ही उन महिलाओं को भी आवेदन का मौका दिया जाएगा जो पिछली बार आवेदन नहीं कर पाई थी। लाडली बहना योजना 2.0 के तहत आगे चलकर 1250 रुपए तथा ₹3000 तक महीना बहनों को दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन से पहले 5 महत्वपूर्ण बदलाव
लाडली बहना योजना सेकंड राउंड रजिस्ट्रेशन से पहले मुख्यमंत्री द्वारा पांच महत्वपूर्ण बदलाव कर दिए गए हैं। इन बदलावों को प्रत्येक आवेदन करने वाली महिला को जानना चाहिए।
1. अब लाडली बहना योजना के अंतर्गत 21 से 23 वर्ष की विवाहित महिलाओं को भी लाभ दिया जाएगा।
2. योजना के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा, प्रत्यकता महिलाओं को भी ₹1000 का लाभ दिया जाएगा।
3. इस बार योजना में आवेदन वह महिलाएं भी कर सकेंगे जिनके परिवार में 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है तथा परिवार में ट्रेक्टर है।
4. लाडली बहना योजना 2.0 की राशि बढ़ाकर ₹3000 कर दी गई है। 1250/- रुपए की पहली किस्त रक्षाबंधन के बाद आ सकती है।
5. लाडली बहना योजना के अंतर्गत इस बार आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। जिसमें लगभग 20 लाख आवेदन होने की संभावना है।
रजिस्ट्रेशन से पहले की तैयारी
लाडली बहनों को अपना रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। महिलाएं अपनी समग्र आईडी तथा आधार कार्ड एवं बैंक खाता को अवश्य आपस में लिंक करा लें। आधार के साथ बैंक DBT भी सक्रिय करना अति आवश्यक है क्योंकि योजना से ₹1000 सीधे महिला के खाते में DBT के माध्यम से ही दिए जाते हैं। महिलाएं अपनी e-kyc समग्र पोर्टल के माध्यम से कर सकती हैं।
कैंप के माध्यम से होंगे रजिस्ट्रेशन
लाडली बहना योजना 2.0 के तहत 25 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है जिसमें लगभग 18 लाख से ज्यादा महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा। इन 18 लाख बहनों के खाते में 10 सितंबर से पैसा पहुंचना प्रारंभ हो जाएगा। इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे। इसके लिए गांव तथा शहरों में कैंप का आयोजन होगा। इन कैंपों में कर्मचारी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं।
समीक्षा
लाडली बहना योजना 2.0 के आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से 20 अगस्त तक चलेगी तथा इसके बाद स्वीकृति पत्रों का वितरण होगा। स्वीकृति पत्र वितरण की तारीख सबसे पहले जानने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें। इनका लिंक लेख के सबसे ऊपर तथा सबसे नीचे दिया गया है।
What’s app group | Click hare |
telegram group | click hare |