Maa Tujhe Pranam Yojana, मां तुझे प्रणाम योजना 2023 | मध्य प्रदेश मां तुझे प्रणाम योजना 2023 | मां तुझे प्रणाम योजना 2023 आवेदन | मां तुझे प्रणाम योजना लिस्ट | मां तुझे प्रणाम योजना लाभ एवं उद्देश्य | मां तुझे प्रणाम योजना की शुरुआत कब की गई | MP maa tujhe pranam Yojana
Maa Tujhe Pranam Yojana: नमस्कार दोस्तों, “राष्ट्रवाद” शब्द ही नहीं बल्कि एक आंतरिक विचारधारा एवं विश्वास है अपने राष्ट्र के प्रति तथा अपने राष्ट्र के लोगों के प्रति प्रेम की भावना से ओतप्रोत होना, अर्थात राष्ट्रीयता की भावना को खुद के अंदर विकसित करना। प्रदेश के बेटे -बेटियों को राष्ट्रीयता की भावना के प्रति जागरूक करने के लिए तथा राष्ट्र की सीमाओं के प्रति सम्मान का भाव विकसित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश बेटे बेटियों को बॉर्डर भ्रमण कराने के लिए एक बार फिर से मां तुझे प्रणाम योजना 2023 की शुरुआत करने जा रहे हैं।
मां तुझे प्रणाम योजन योजना के तहत प्रदेश की बेटी बेटियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों की जानकारी के साथ-साथ वहां की दिनचर्या से अवगत कराना है जिससे प्रदेश की बेटी-बेटियों में समर्पण की भावना एवं राष्ट्रीयता की भावना को जागरूक करना है जिससे उन्हें अपने देश के प्रति लगाव बढे और हर एक बच्चा देश की राष्ट्रीयता की भावना को समझे और अपने देश के प्रति सम्मान भाव का विकास हो। Maa Tujhe Pranam Yojana से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें एवं उसके लाभ एवं उद्देश्य क्या है आदि जानने के लिए आपसे अनुरोध कि आप हमारे लेख को अंत तक पढ़ते रहें।
Maa Tujhe Pranam Yojana 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अब प्रदेश के बेटे-बेटियों को बॉर्डर भ्रमण कराने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना 2023 शुरू करने जा रहे हैं। इस बार मां तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत 196 लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा-हुसैनवाला( पंजाब ) का भ्रमण कराया जाएगा जिससे बालिकाएं वहां के सैनिकों की दिनचर्या से अवगत कराने के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव विकसित करना है। मां तुझे प्रणाम योजना 2022 का प्रारंभ 2 मई से 11 मई तक किया जाएगा इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को बाघा सीमा का भ्रमण कराने के लिए झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाघा-हुसैनवाला का भ्रमण करने के लिए प्रदेश के लगभग 10 जिलों की लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का चयन किया जाएगा इनमें भोपाल जिले से 20 लाडली लक्ष्मियां, इंदौर जिले से 31, ग्वालियर जिले से 15, शहडोल जिले से 15, उज्जैन जिले से 26, नर्मदा पुरम से 11, चंबल संभाग से 9, सागर संभाग से 6, जबलपुर संभाग से 31, बालिकाएं बाघा सीमा का भ्रमण करने जाएगी।
मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का संक्षेप में विवरण
योजना | मां तुझे प्रणाम योजना 2023 |
साल | 2023 |
लांच | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | राष्ट्रीयता की भावना को विकसित करना |
लाभार्थी | प्रदेश के बेटे-बेटियां |
मंत्रालय | खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय मध्यप्रदेश |
आधिकारिक वेबसाइट | http://dsywmp.gov.in |
मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का उद्देश्य
Maa Tujhe Pranam Yojana का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के बेटे-बेटियों में देश के प्रति प्रेम भाव को विकसित करना है जिससे आगे चलकर देश के सम्मान एवं गौरव को ऊंचा रखने के लिए देश की सेवा कर सके साथ ही सेना में हिस्सा बनने के लिए प्रेरित हो सकें। मां तुझे प्रणाम योजना का उद्देश्य एक मजबूत भारत बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लिए, बेटे बेटियों में देश की सीमा की सुरक्षा के लिए, राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव विकसित करने के साथ-साथ राज्य की बेटे-बेटियों को सेना में भर्ती होकर राष्ट्र की सेवा करने के लिए आकर्षित करना है।
Maa Tujhe Pranam Yojana 2023 के लाभ
जैसा कि हमने आपको बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं समर्पण की भावना को विकसित करने के लिए मां तुझे प्रणाम योजना 2023 की शुरुआत एक बार फिर से करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के बेटे-बेटियां को देश की सीमा पर भ्रमण कराने के लिए ले जाया जाता है। जिससे उनमें राष्ट्रवाद की भावना संचारित होती है और राष्ट्र की एकता को बल मिलता है। अतः मां तुझे प्रणाम योजना 2023 के लाभ निम्न प्रकार हैं।
- मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का प्रमुख लाभ युवाओं में देश के प्रति प्रेम एवं राष्ट्र की एकता का बल प्रदान करना है।
- मां तुझे प्रणाम योजना के तहत पहली बार प्रदेश की लाडली बेटियों को देश की सीमाओं का भ्रमण कराया जाएगा जिससे प्रदेश की बेटियों में देश के प्रति समर्पण का भाव विकसित हो और राष्ट्र की सेवा के लिए आगे बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे सकें
- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत चयनित बेटियों के लिए गृह निवास यात्रा का किराया, दैनिक खर्चा, आवास की सुविधा, भोजन, स्थानीय यातायात की सुविधा, रेल आरक्षण, ट्रैक, टी-शर्ट और किट बैग उपलब्ध उपलब्ध कराए जाएंगे।
- यह योजना प्रदेश के बेटे बेटियों में देशभक्ति की भावना को विकसित करने के साथ-साथ भविष्य में देश की सेवा करके कर खुद को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।
- इस योजना के तहत प्रदेश के बेटे बेटियों में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर भाव को विकसित करना है।
मां तुझे प्रणाम योजना 2023 के जरूरी कागजात एवं योग्यता
कागजात-
- आधार कार्ड
- चरित्र प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
योग्यता
- मां तुझे प्रणाम योजना के तहत आवेदन कर्ता की आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष तक की होनी चाहिए ।
- जैसा कि हमने आप बताया इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के बेटी-बेटियां ही प्राप्त कर सकते है
Maa Tujhe Pranam Yojana online registration
मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताएगी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- योजना में आवेदन करने के लिए पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा ।
- उसके बाद वहां पर मां तुझे प्रणाम योजना का लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट कर दीजिए ।
- इस तरह आप का मां तुझे प्रणाम योजना में ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
ऑफलाइन आवेदन
यदि आप मां तुझे प्रणाम योजना में ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जिला कार्यालय जाकर योजना से संबंधित फार्म को प्राप्त करके, फार्म में पूछी गई जानकारी को भरकर कार्यालय में ही जमा कर दें।
समीक्षा-
मां तुझे प्रणाम योजना 2023 ( Maa Tujhe Pranam Yojana )की विस्तार पूर्वक जानकारी देने के बाद समीक्षा करते हुए कहा जा सकता है कि प्रदेश के बेटी-बेटियों में देशभक्ति, समर्पण, राष्ट्रवाद की भावना से ओतप्रोत करने वाली एक क्रांतिकारी योजना है।
अतः आपसे निवेदन है कि यदि आपको मां तुझे प्रणाम योजना 2023 पसंद आई हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं तथा शेयर करें एवं इसी तरह नई नई सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए वेल आइकन को जरूर फॉलो करलें जिससे आपको नई सरकारी योजनाओं के बारे में अपडेट मिलती रहेगी।
FAQ-
प्रश्न- मां तुझे प्रणाम योजना 2023 क्या है
उत्तर- मां तुझे प्रणाम योजना 2023 के तहत राज्य के बेटे-बेटियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण कराया जाएगा।
प्रश्न- मां तुझे प्रणाम योजना 2023 की शुरुआत कब की गई
उत्तर- मां तुझे प्रणाम योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में की गई थी लेकिन अब इस योजना को एक बार फिर से मध्य प्रदेश की सरकार वर्ष 2022 में कर रही है
प्रश्न- मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का उद्देश्य क्या है
उत्तर- मां तुझे प्रणाम योजना 2023 का उद्देश्य राज्य के बेटे- बेटियों मे देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्रवाद के भाव को विकसित करना है।
यह भी पढ़ें-
आखरी तक आजकल पढ़ने के लिए धन्यवाद