Madhay Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों को दी नई सौगात, वेतन दुगुना करने के साथ हुई बड़ी घोषणाएं

Madhay Pradesh : मध्यप्रदेश विधानसभा इलेक्शन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में सूबे के अतिथि शिक्षकों के लिए नई घोषणाएं कर दी। मध्य प्रदेश में हुई अतिथि शिक्षकों की महापंचायत को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कई ऐसे ऐलान किए जो अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी बन गए। शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में अतिथि शिक्षकों की अनिश्चितता के बादल छठ जाएंगे। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों के लिए एक पात्रता परीक्षा आयोजित करके इनको नियमित करने का काम किया जाएगा और सभी अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी दुगना कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Ladli Behna Awas Yojana Application प्रक्रिया शुरू, 5 अक्टूबर से पहले ऐसे करें आवेदन

अतिथि शिक्षकों की सैलरी हुई डबल

मध्यप्रदेश में भोपाल के अंदर आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए बताया कि प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों को ₹9000 की जगह अब ₹18000 का मासिक वेतन दिया जाएगा। द्वितीय वर्ग को 7000 से बढ़ाकर आप ₹14000 मासिक वेतन और तृतीय वर्ग को ₹5000 से बढ़ाकर अब ₹10000 मासिक वेतन दिया जाएगा।

साल के 12 महीने मिलेगा वेतन

शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में आगे संबोधित करते हुए कहा कि, “अतिथि शिक्षकों ने अपने कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से सूबे में साक्षरता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किया है। इसलिए हमने तय किया है कि अब सूबे में सभी अतिथि शिक्षकों को मानदेय की व्यवस्था पीरियड के हिसाब से नहीं बल्कि साल के पूरे 12 महीने उन्हें सैलरी दी जाएगी। जब भी कोई शिक्षक भर्ती आएगी उसमें 50% पदों पर अतिथि शिक्षकों की ही नियुक्ति की जाएगी।”

इसे भी पढ़ें – खुशखबरी, मिलेगा फ्री लैपटॉप, मौका ना चूकने दे

परमानेंट योजना बनाकर करेंगे नियमित

शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम में आगे बताया कि, “एक बार जब किसी अतिथि शिक्षक के साथ कांटेक्ट कर लिया जाएगा तो वह पूरे साल चलेगा। अतिथि शिक्षकों को इस अनिश्चितता के भंवर से निकालने के लिए एक परमानेंट योजना बनाई जाएगी। अभी तक शिक्षक भर्ती में सिर्फ 25% सीट अतिथि शिक्षकों को दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर 50% किया जाएगा।

Leave a Comment