महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम:ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,पात्रता, एप्लीकेशन स्टेटस व लिस्ट

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme | महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम | मिनिमम गारंटी स्कीम | मिनिमम गारंटी जॉब कार्ड | महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम : राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा मिनिमम गारंटी योजना को आगामी वित्त वर्ष में शुरू करने की घोषणा की गई है। बजट 2023 को प्रस्तुत करते समय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि Mahatma Gandhi minimum guaranted income scheme लागू करने की घोषणा करता हूं।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम योजना राजस्थान सरकार का एक सरकारी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को कम से कम 125 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान करना है। यदि किसी को जॉब नहीं मिल पाई है तो हर उस परिवार को एक हजार रुपए हर महीने पेंशन प्रदान की जाएगी। महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम की विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहे।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम 2023

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए दो हजार पांच सौ करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम 2023 के तहत राजस्थान राज्य के सभी परिवारों को प्रत्येक साल 125 दिनों की रोजगार देने की गारंटी दी गई है। मिनिमम गारंटी योजना के तहत वृद्ध / दिव्यांग/ एकल महिला होने पर इन सभी को प्रत्येक महीने कम से कम 1000 रुपए की पेंशन प्रदान की जाएगी।

Highlights महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम

🔥योजना🔥 महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम
🔥 साल🔥 2023
🔥 आधिकारिक वेबसाइट🔥 अभी लांच नहीं हुई
🔥 उद्देश्य🔥 रोजगार गारंटी देना
🔥 लाभार्थी🔥 राजस्थान के नागरिक
🔥 घोषणा🔥 10 फरवरी बजट 2023

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme का उद्देश्य

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान के प्रत्येक परिवार को रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही वृद्ध/ दिव्यांग/ एकल महिला होने पर प्रत्येक महीने कम से कम ₹1000 पेंशन उपलब्ध कराना है। मिनिमम गारंटी स्कीम के तहत प्रतिवर्ष ग्रामीण परिवार के वयस्क को 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं

Mahatma Gandhi minimum guaranteed income scheme के लाभ एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं।

  • ✅️ इस योजना का लाभ राजस्थान के सभी ग्रामीण परिवार के सभी वयस्क रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ✅️ मिनिमम गारंटी जॉब कार्ड योजना के तहत रोजगार अवसर असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रदान किया जाएगा।
  • ✅️ मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऐसे परिवारों को लिखित या मौखिक तौर पर ग्राम पंचायत में पंजीकरण करना होगा।
  • ✅️ इस योजना के तहत वृद्ध एवं दिव्यांगों को मासिक ₹1000 पेंशन मिलेगी।
  • ✅️ एकल महिला होने पर ₹1000 प्रति महीने पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • ✅️ ग्रामीण परिवार के बेस्ट नागरिक जो अकुशल शारीरिक श्रम करने को तैयार हैं वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • ✅️ महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना के तहत स्त्री एवं पुरुषों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी स्कीम पात्रता एवं दस्तावेज

  • ✅️ सर्वप्रथम आपको राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • ✅️ आधार कार्ड
  • ✅️ राशन कार्ड
  • ✅️ बैंक पासबुक
  • ✅️ मोबाइल नंबर
  • ✅️ जॉब कार्ड
  • ✅️ निवास प्रमाण पत्र

मिनिमम गारंटी जॉब कार्ड online apply 2023

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में सरकार द्वारा अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। अभी के लिए बजट 2023 में इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है। जैसे ही इस योजना के संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया या इससे अतिरिक्त कोई भी जानकारी अपडेट होगी तो आपको इसलिए के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। योजना के संबंधित अपडेट होने की जानकारी के लिए आप हमारी नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप एवं व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।

निष्कर्ष-

आपने इसलिए के माध्यम से महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम की विस्तार पूर्वक जानकारी को समझा, यदि इसके अतिरिक्त आपका कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर करें।

सरकारी योजनाओं एवं उपरोक्त योजना की अपडेट के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

FAQ-

Q- महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना क्या है?

Ans- महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना के तहत राजस्थान के सभी परिवारों को प्रत्येक साल 1 से 25 दिनों की रोजगार देने की गारंटी दी गई है।

Q- मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान के तहत कितने दिनों की रोजगार गारंटी दी जाएगी?

Ans- मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान के तहत 125 दिनों की रोजगार गारंटी उपलब्ध कराई जाएगी।

Q- महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम कब शुरू हुई?

Ans- महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम राजस्थान सरकार द्वारा बजट 2023 10 फरवरी को शुरू करने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

अनुजा निगम लोन योजना

Rajasthan Shubh Shakti Yojana

Rajiv Gandhi shahri Olympic khel list जिलावार सूची

अंत तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment