Mahila Samman bachat Patra : इस योजना से महिलाओं और बेटियों को हो रहा है भारी फायदा, महिला सम्मान बचत पत्र से मिलेगा 2 लाख रुपए तक मुनाफा
Mahila Samman bachat Patra : भारत सरकार द्वारा महिला एवं बेटियों के लिए कल्याणकारी तथा सामाजिक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। देश में महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हें काफी सामाजिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। Mahila Samman bachat Patra की शुरुआत बजट 2023-24 में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने की थी। यह योजना महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करेगी। योजना का लाभ कैसे मिलेगा इसके लिए नीचे तक पढ़ें
इसे भी पढ़ें- गरीबों के लिए वरदान है यह योजना, बिजनेस शुरू करने के लिए बिना गारंटी मिलता है लोन, पूरी जानकारी यहां लें
केंद्र सरकार द्वारा देश की महिलाओं को सम्मान देने के लिए तथा उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्रता देने के लिए महिला सम्मान बचत पत्र को प्रारंभ किया गया है। इस योजना को मुख्य रूप से महिलाओं तथा बेटियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु शुरू किया गया है। यह एक लघु बचत योजना है। इसके तहत निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग तथा किसान परिवार की बेटियों एवं महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
महिला सम्मान बचत का लाभ वह महिलाएं उठा सकती हैं जो आयकर से मुक्त हो। ऐसी महिला जिनके पति आयकर दाता ना हो। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹200000 की बचत पर 7.50% की दर से ब्याज दिया जाएगा। यह योजना अगले 2 वर्ष के लिए संचालित होगी, जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।
महिला सम्मान बचत पत्र का इन महिलाओं को ही मिलेगा लाभ
इस योजना के लिए आवेदन वहीं महिलाएं कर सकती हैं जिनकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर की होगी। उसके अलावा ऐसी महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी जिनकी खुद की अथवा उनके पति की वार्षिक आय ₹700000 से ज्यादा होगी। महिलाओं को योजना का लाभ लेने हेतु बैंक अथवा अपने नजदीकी डाकघर में जाना होगा। योजना का लाभ सभी वर्गों की महिलाएं समान रूप से उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि का रुपया किसानों के खाते में आना शुरू, यहां से चेक करें मात्र 2 सेकंड में न्यू डायरेक्ट लिंक से
महिला सम्मान बचत पत्र के लिए तैयार रखें यह दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
महिला सम्मान बचत पत्र में कितना मिलेगा रिटर्न
इस योजना में रिटर्न की गणना सप्ताहिक रूप से होती है।उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि किसी महिला द्वारा इस योजना में ₹200000 निवेश होता है तो पहली तिमाही में उस महिला को 7.50 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 3750 रुपए ब्याज मिलेगा, इसी तरह दूसरी तिमाही के अंत में इसी राशि को दोबारा निवेश करने पर 3820 रुपए प्राप्त होगा। इस तरह महिला सम्मान बचत पत्र के परिपक्व होने पर आपको 2,32044 रुपए प्राप्त होंगे।
मिला सम्मान बचत पत्र में किसे करना चाहिए निवेश
इस योजना में देश की हर महिला तथा बेटी को अपनी उम्र तथा बिजनेस की चिंता छोड़ कर इस बचत पत्र में निवेश करना चाहिए। क्योंकि यह एक अच्छी निवेश विकल्प है। यह योजना वित्तीय समावेशन के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। इस योजना के सरकारी गारंटी होने के कारण महिलाएं बचत पत्र पर एक निश्चित लाभ कमा सकती हैं। इस योजना के ब्याज की गणना त्रैमासिक रूप से होती है इसलिए इसमें सभी महिलाओं को निवेश करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- आधार अपडेट के बारे में आई है बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में होगा आधार करेक्शन
इस तरह से उठाएं योजना का लाभ
महिलाओं को महिला बचत पत्र का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक अथवा डाकघर जाना होगा। वहां वह कर्मचारी के माध्यम से महिला सम्मान बचे पत्र का फार्म लेकर आएगी तथा उस फार्म मांगी सभी जानकारियां भरेगी एवं दस्तावेज अटैच करेगी। इसके बाद इस फार्म को वही बैंक में जमा कर देगी। फार्म के साथ उसे ₹200000 भी बैंक में जमा करने होंगे। इस तरह से उसे महिला बचत पत्र का लाभ मिलने लगेगा।
निष्कर्ष
जिस किसी भी बेटी अथवा महिला को महिला सम्मान बचत पत्र का लाभ लेने में समस्या आ रही हो तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें। यहां पर आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की जाएगी।