MP free gas cylinder Yojana : लाडली बहनों को शिवराज भैया का एक और तोहफा, अब मिलेगा 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पात्र बहनों के नाम यहां देखें
MP gas cylinder Yojana : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज भैया द्वारा प्रदेश के लाडली बहनों को एक और तोहफा दिया गया है, सभी प्रदेशवासी जानते हैं कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों और मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी। योजना के तहत आज अर्थात 15 सितंबर संयोजन के प्रथम चरण के तहत 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज भैया के द्वारा आज अर्थात 15 सितंबर को टीकमगढ़ से रसोई गैस सिलेंडर के लिए आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभ किया जाएगा, मुख्यमंत्री कार्यक्रम के द्वारा दोपहर 3:00 से पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को लॉन्च करेंगे। सिलेंडर पर प्राप्त सब्सिडी को एक सितंबर से महिलाओं के खाते में डाला जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आगे बताई गई है, कृपया वहां तक अवश्य पढ़ें।
मुख्यमंत्री द्वारा शासन को आदेश जारी कर दिए गए हैं लाडली बहना योजना के 1.50 करोड़ हितग्राहियों एवं प्रदेश की उजाला योजना के 82 लाख लाभार्थियों को अब मात्र 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सभी महिलाओं को साल में 12 सिलेंडर अर्थात प्रत्येक महीने एक सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana 3rd Round के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन शुरू होंगे, इनको मिलेगा लाभ
सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होगी सब्सिडी
महिलाओं को ₹450 में सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन के अनुसार एक सितंबर के बाद गैस भरवाने वाली बहनों के खाते में सीधे सब्सिडी ट्रांसफर की जाएगी। अब बहनों को गैस के दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें सिलेंडर मात्र 450 रुपए में मिलेगा।
रसोई गैस सिलेंडर के लिए पात्रता
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया है कि जिन महिलाओं के नाम उज्वला योजना के कनेक्शन है तथा लाडली बहन योजना के पात्र महिलाओं को ही 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत लगभग 82 लाख उज्ज्वला योजना के लाभार्थी तथा 1.50 करोड़ लाडली बहाने लाभान्वित होगी।
महिलाओं को देने होंगे इतने रुपए
उज्ज्वला योजना की अधिकांश महिलाएं लाडली बहन योजना का लाभ भी ले रही हैं ऐसे में किसी एक जगह से ही महिलाओं को लाभ दिया जाएगा। अभी गैस सिलेंडर 750 रुपए में मिल रहा है, महिलाओं को 750 रुपए ही देने होंगे लेकिन बाद में ₹300 राज्य सरकार द्वारा उन्हें सब्सिडी के तौर पर वापस कर दिए जाएंगे। इस प्रकार बहनों को मात्र 450 रुपए में सिलेंडर प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़ें – Ladli Behna Yojana 2023: रजिस्ट्रेशन होंगे इस दिन से शुरू, अब नहीं मिलेंगे ₹1000, नई राशी की हुई घोषणा
यहां से भर फॉर्म
रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने इसके लिए 15 सितंबर से आवेदन फार्म मांगने प्रारंभ कर दिए हैं। सचिव जी ने बताया है कि जिन जगहों पर लाडली बहन योजना के फॉर्म भरे गए थे उसी जगह से गैस सिलेंडर कनेक्शन के फॉर्म भरे जाएंगे। वहां महिलाओं को आधार नंबर, बैंक खाता आदि की जानकारी मांगी जाएगी।
निष्कर्ष
प्रदेश की महिलाएं जो रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में प्राप्त करना चाहती हैं उनके लिए सरकार ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों को हमने अपने व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में शेयर किया है। कृपया उन्हें पढ़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वॉइन करें।
WhatsApp group | click here |
Telegram group | click here |