MP Scooty Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटों और बेटियों को फ्री स्कूटी देने का ऐलान,12वीं पास को मिलेगी स्कूटी, ऑनलाइन आवेदन इस लिंक से करें
MP Scooty Yojana 2023 : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बेटों तथा बेटियों के लिए 14 जून 2023 को अपनी कैबिनेट बैठक में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का ऐलान किया है। 12वीं पास छात्र छात्राओं को स्कूटी देने का सिलसिला सिंह चौहान ने ऐलान किया है। योजना के तहत 2023 में उत्तीर्ण मेधावी बच्चों को e – स्कूटी देने का काम किया जाएगा। ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके घर स्कूल कॉलेज से दूर हैं उन्हें कॉलेज जाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सरकार उन्हें स्कूटी प्रदान करें उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है।
इसे भी पढ़ें- Mukhymantri Balika Scooty Yojana 2023,मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना apply online
मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस निर्णय में हायर सेकेंडरी अर्थात 12वीं में स्कूलों में प्रथम स्थान पर आने वाली एक छात्रा तथा एक छात्र को e- scooty प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरकार ने 2023 के लिए बजट में 135 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, आगे यह राशि ₹420 करोड़ कर दी जाएगी। E-scooty का लाभ कैसे मिलेगा यह लेख के आखिरी में बताया गया है।
कैबिनेट की बैठक में कहा गया कि जो बेटा- बेटियां स्कूल में सर्वाधिक अंक लाएंगे उन्हें इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी। अगर स्कूल में 1 से ज्यादा छात्र- छात्राओं के समान अंक सर्वाधिक होंगे तब उन सभी छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में प्रथम चरण में 9000 विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी। सरकार ने यह भी बताया है कि जिन जगहों पर e-scooty नहीं मिलेगी वहां के बच्चों को सामान्य स्कूटी लेने की सुविधा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश सरकार भी देगी किसानों को 6000 रुपए, पीएम किसान सम्मान निधि में मिलेंगे अब 12000 रुपए
विद्यार्थियों को ई-स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा वह काम
मध्य प्रदेश के उन सभी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी जिन्होंने 12वीं पास की हो तथा 12वीं के टॉपर विद्यार्थी योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकार का स्कूटी देने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थियों को कॉलेज जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूटी मिलने पर बच्चों की यह समस्या खत्म हो जाएगी प्रथम चरण में 9000 बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी।
इन शर्तों का पालन करने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगी ई-स्कूटी
e-scooty प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को अपने स्कूल में 12वीं में सबसे ज्यादा अंक लाने होंगे। छात्र तथा छात्रा को समान रूप से स्कूटी प्रदान की जाएगी। इसके तहत मेधावी विद्यार्थियों को ही स्कूटी प्रदान की जाएगी। मध्यप्रदेश के कॉलेज तथा यहां के मूल निवासी को ही स्कूटी के लिए पात्र माना जाएगा। यह स्कूटी सरकार द्वारा अगले 3 साल तक लगातार प्रदान की जाएंगी।
एमपी फ्री स्कूटी योजना का रजिस्ट्रेशन इस प्रक्रिया से कैसे करें
मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को फ्री स्कूटी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in पर जाकर जानकारी हासिल करनी होगी तथा आपने प्रधानाचार्य से भी स्कूटी कैसे प्राप्त करें के बारे में जानकारी हासिल करनी होगी। अभी तो सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी 2023 के आवेदन संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जैसे ही इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होती है हमारे वेबसाइट के माध्यम से आपको बता दिया जाएगा।
निष्कर्ष-
अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी प्रदान की जाएगी, जो भी छात्र स्कूटी प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी जानकारी आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम से आगे दे दी जाएगी। इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक से हमारे व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना होगा ताकि समय पर आपके पास जानकारी पहुंच सके।