MP Seekho kamao Yojana registration : युवाओं के लिए रुपए कमाने का बड़ा अवसर, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 4 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
MP Seekho kamao Yojana registration: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के युवाओं को हुनरमंद तथा काबिल बनाने के लिए काफी तत्पर रहते हैं। युवाओं का आर्थिक रूप से सक्षम तथा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा कई प्रकार के कौशल विकास के कार्यों तथा योजनाओं के संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में युवाओं को कमाई के साथ स्किल भी मिले इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 17 मई को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को लांच किया गया। योजना के तहत युवाओं को प्रत्येक महीने ₹8000-10000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- एमपी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Sikho kamao Yojana mp registration प्रारंभ, Login, List
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को नौकरी प्रदान करने के साथ ही स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी ने योजना के लांच के मौके पर कहा था कि यह योजना प्रदेश में रोजगार तथा आर्थिक क्रांति लाने में काफी सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हम युवाओं को काम सिखाएंगे तथा इसके बदले सरकार ने रुपए प्रदान करेगी। योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ होने वाले हैं। अगर आप भी युवा हैं तथा बेरोजगार हैं तो इस योजना के लिए आवेदन जरूर करें। आवेदन प्रक्रिया को नीचे बताया गया है।
एमपी सीखो कमाओ योजना के तहत इन क्षेत्रों में दिया जाएगा प्रशिक्षण
एमपी सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं को 700 से अधिक विषयों में पारंगत किया जाएगा। इस योजना के तहत युवाओं को कमाई के साथ कौशल भी प्रदान होगा। इससे उन्हें दोहरा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिकल, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, आईटीआई, टूरिज्म एंड ट्रेवल, रेलवे, तकनीकी आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने हेतु इस योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो जाएगी। इच्छुक युवा तथा युवतियां योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। एमपी सीखो कमाओ योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को नीचे समझाया गया है। योजना का उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार शुरू करने में मदद करना भी है।
इन शर्तों का पालन करने पर ही मिलेगा एमपी सीखो कमाओ योजना का लाभ
इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के उन युवाओं को मिलेगा जिनकी आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होगी तथा उनकी शैक्षिक योग्यता 12वीं पास, स्नातक, आईटीआई तथा पोस्टग्रेजुएट होगी। योजना के लिए बेरोजगार युवाओं- युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए समग्र आईडी पर रजिस्ट्रेशन करना महत्वपूर्ण है। युवा जिस संस्थान में प्रवेश लेगा वहां पैन कार्ड के साथ जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़ें- एमपी मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई, पात्रता, दस्तावेज, लाभ
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ में 12वीं पास युवा को ₹8000, आईटीआई पास को ₹8500, डिप्लोमा धारक को ₹9000 तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवाओं को ₹10000 प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत 75% राशि राज्य सरकार तथा शेष 25% राशि संस्थान द्वारा दी जाएगी। इसके लिए युवाओं को संस्थान में एडमिशन लेना होगा। युवाओं की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
युवा एमपी सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन इस तरह से करें
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। 7 जून से संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। योजना के तहत 15 जुलाई से प्लेसमेंट मिल जाएंगे तथा 31 जुलाई से युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत आवेदन करने का तरीका यह रहा।
स्टेप-1 सीखो और कमाओ योजना के तहत मध्य प्रदेश के युवाओं को https://mmsky.mp.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप- 2 सीखो और कमाओ योजना की होम पेज पर पहुंचने पर युवाओं को रजिस्ट्रेशन वाला लिंक दिखाई देगा।
स्टेप -3 सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें तथा नई पेज पर जाएं।
स्टेप- 4 इस पेज पर कमाई योजना के अंतर्गत मांगी गई सभी जानकारियों को भरें, नीचे दिए गए समिति बटन को दबाए।
स्टेप-5 इस तरह से आपका मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना में आवेदन हो सकेगा।
निष्कर्ष
जिस किसी भी युवा अथवा युवतियों को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य जॉइन करें यहां आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।