Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2023: अब मध्य प्रदेश सरकार भी देगी किसानों को 6000 रुपए, पीएम किसान सम्मान निधि में मिलेंगे अब 12000 रुपए
mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2023: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का आरंभ किया गया था। यह योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के द्वारा 13 जून को योजना के तहत ₹2000 की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तरह ही मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना है। अब कुल मिलाकर दोनों योजना के तहत किसानों को हर महीने 1000 प्राप्त होंगे।
इसे भी पढ़ें- युवाओं के लिए रुपए कमाने का बड़ा अवसर, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 15 जून से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
पीएम किसान सम्मान निधि में ₹6000 वार्षिक किसानों को दिया जाता है वही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में ₹4000 वार्षिक दिया जाता है। हम किसान भाइयों से उम्मीद करते हैं कि इस मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ अवश्य लेंगे तथा अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। इसका आवेदन कैसे करना होगा इसके बारे में आगे बताया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी के द्वारा 13 जून 2023 को राजगढ़ के मोहनपुरा बांध में किसान कल्याण महाकुंभ के अवसर पर इस महत्वपूर्ण घोषणा के तहत अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि को ₹4000 से बढ़ाकर ₹6000 कर दिया गया है। अब प्रदेश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि को मिलाकर कुल ₹12000 सालाना दिए जाएंगे अर्थात किसानों को प्रति महीने ₹1000 प्राप्त होंगे।
13 जून 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 70.61 लाख किसानों के खाते में ₹14000 करोड़ की राशि को ट्रांसफर किया गया है। हम सभी किसान भाइयों अथवा उनके परिवार के सदस्यों से निवेदन करते हैं कि अगर वह मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अथवा पीएम किसान निधि योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं तो अवश्य ले। इन दोनों योजनाओं के तहत प्रदेश के किसानों को ₹12000 सालाना फ्री दिए जाएंगे। योजना का लाभ कैसे लें इसके बारे में आगे बताया गया है।
इन शर्तों का पालन करने वाले किसान ही उठा पाएंगे योजना का लाभ
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए वही किसान पात्र होंगे जो पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्रता धारण करते हो, इसके तहत किसान के पास कृषि योग्य भूमि का होना आवश्यक है। इस योजना का अनुमोदन तहसीलदार के द्वारा तहसील के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना में ग्रामीण तथा शहरी दोनों किसानों को लाभ दिया जाएगा। ऐसे किसान जिनके परिवार में कोई सरकारी विभाग से जुड़े लोग होंगे तो उन्हें योजना के लाभ से वंचित रखा जाएगा।
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 लांच: मध्य प्रदेश के किसानों का लोन ब्याज होगा माफ, जल्दी से आप भी उठाएं इसका लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसान कल्याण महाकुंभ पर की घोषणाओं की बरसात
मुख्यमंत्री जी ने 13 जून को प्रदेश के लाखों किसानों के खाते में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए हैं। अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि को बढ़ाकर ₹4000 से ₹6000 कर दिया गया है। अब किसानों को प्रति महीने ₹1000 मिलेंगे। पीएम किसान निधि के तहत 6000 को मिलाकर कुल साल में ₹12000 दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 12000 रुपया बहनों के खाते में तथा 12000 रुपया किसान भाइयों खाते में अर्थात प्रतिवर्ष एक परिवार को ₹24000 प्राप्त होंगे।
किसान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ इस तरह से आवेदन कर उठाएं
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत आवेदन आप दो तरह से कर सकते हैं। प्रथम तरीके में किसान भाई अपने क्षेत्र के पटवारी अथवा तहसील में जाकर अपना आवेदन कर सकता है। राज्य स्तर पर योजना के तहत भुगतान सिंगल क्लिक पर किया जाएगा। दूसरे तरीके में ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किसान फार्म भर सकते हैं। इसका तरीका यह रहा।
स्टेप-1 किसान योजना के लाभार्थी किसानों को सर्वप्रथम इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://saara.mp.gov.in पर जाएं।
स्टेप -2 अंदर ऑफिशियल पेज पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
स्टेप -3 अब किसान योजना के तहत मांगी की सभी जानकारियां भरें तथा नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप -4 इस तरह से किसान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को किसान कल्याण योजना के तहत ₹6000 तथा प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत ₹6000 सहित कुल साल में ₹12000 प्रदान किए जाते हैं। हमारा पाठकों से अनुरोध है कि इन दोनों योजना का लाभ अवश्य लें। अगर हमारे किसानों को आवेदन करने में कोई भी समस्या आती है, तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप अथवा टेलीग्राम चैनल को अवश्य जॉइन कर ले, यहां पर आपकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।