मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 लांच: मध्य प्रदेश के किसानों का लोन ब्याज होगा माफ, जल्दी से आप भी उठाएं इसका लाभ

mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana, MP Kisan byaj mafi, MP krishak byaj mafi, registration, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 list

mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana: मध्यप्रदेश में कृषि प्रधान राज्य है। यहां किसान लाखों की संख्या में कृषि पद्धतियां करते हैं। यहां दाल, गेहूं, धान आदि फसलों की खेती की जाती है। राज्य के किसान ऋण लेकर कृषि कार्य करते हैं जिससे किसानों पर लोन तथा उसका ब्याज का भार भी बढ़ जा गया है हालात यह हो गए हैं कि अब मध्य प्रदेश के किसान ब्याज भी चुकाने में असमर्थ हैं।

ब्याज ना चुका पाने के कारण किसानों को समितियों से खाद तथा बीज भी मिलना बंद हो गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की आर्थिक सहायता के लिए mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana को प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत किसानों का कृषि ऋण ब्याज माफ किया जाएगा। इस योजना का लाभ कैसे लें, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा, क्योंकि इसके लाभ लेने की प्रक्रिया को आर्टिकल के अंत में बताया गया है।

इसे भी पढ़ें – अब आ गई बैंक DBT सक्रिय खातों की लिस्ट अपना नाम देख ले इन सभी महिलाओं के खाते में DBT सक्रिय हुआ, क्या लिस्ट में है आपका नाम

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना क्या है (what is mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई MP Kisan byaj mafi के तहत प्रदेश के लगभग 11 लाख 19 हजार किसान लाभान्वित होंगे। Mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana के आवेदन की प्रक्रिया 14 मई से प्रारंभ हो चुकी है। योजना के लिए पात्र किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत लगभग 2123 करोड़ की ब्याज के राशि प्रदेश सरकार द्वारा माफ की जाएगी। किसानों को अपनी सोसाइटी में अपना नाम से आवेदन करना होगा।

MP Kisan byaj mafi के तहत लोन डिफाल्टर किसानों को ब्याज से मुक्ति मिलेगी इसके तहत किसान बंधु सीमित से खाद और बीज प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक उस किसान को लाभ दिया जाएगा जिसके ऊपर ब्याज अदायगी के ₹200000 से ज्यादा बकाया होंगे। इस MP Kisan byaj mafi के लाभ मिलने से खरीफ फसलों के बोने में किसानों को काफी सहायता प्राप्त होगी।

mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana (मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना) के आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 है। किसानों के लिए दावा आपत्ति करने पर ब्याज की माफी दी जाएगी साथ ही सरकार द्वारा किसानों के लिए एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। प्रदेश के किसान भाई जितना मूलधन जमा करेंगे उतनी ही राशि के बराबर उन्हें सीमित से ऋण दिया जाएगा। योजना के तहत उन किसानों का ऋण माफ किया जाएगा जो 31 मार्च 2023 तक लोन की किस्त अदा नहीं कर पाए हैं। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना list 2023 की जानकारी नीचे दी गई है।

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश की बेटियां जा रही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अगर आपको भी पसंद है इंटरनेशनल बॉर्डर घूमना तो इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों का विवरण

योजना मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023
साल 2023
उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता के साथ संबल प्रदान करना
लाभ लोन ब्याज माफी
लाभार्थी एमपी के सभी छोटे बड़े किसान
आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
ऑफिशल वेबसाइटmpinfo.org

Mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana का मुख्य उद्देश्य(motive) क्या है?

mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य किसानों को लाभ पहुंचाना है जिन किसानों का पूर्व में लोन की ब्याज देनदारी नहीं हो पाई, ऐसे किसानों को समितियों द्वारा खाद तथा बीज मिलना बंद हो गया है। किसानों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा ब्याज माफी की घोषणा की गई है। ऋण ब्याज माफ होने से किसान भाइयों को खरीफ फसलों के लिए खाद एवं बीज मिलना प्रारंभ हो जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की विशेषताएं क्या है?

  • ✅️ इस योजना के तहत मध्यप्रदेश के डिफाल्टर किसानों के 2123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया जाएगा।
  • ✅️ MP Kisan byaj mafi के तहत आवेदन प्रक्रिया 14 मई से प्रारंभ होकर 30 नवंबर 2023 तक संचालित होगी।
  • ✅️ योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 11 लाख 19 हजार किसान लाभान्वित होंगी। इससे प्रदेश के अन्नदाता की समृद्धि में ही प्रदेश खुशहाली की आएगी।
  • ✅️ mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिसके ऊपर ₹200000 तक बकाया लोन होगा।

Mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana के लाभ (benefit of MP Kisan byaj mafi)

  • ✅️ इस योजना के तहत उन किसानों का ऋण ब्याज माफ किया जाएगा जिनका 31 मार्च 2023 तक लोन अदा नहीं हो पाया है।
  • ✅️ कृषक ब्याज माफी योजना एमपी के लाभ से प्रदेश के लाखों किसानों को खरीफ फसलों के लिए समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
  • ✅️ इस योजना के सहायता से मध्य प्रदेश के लाखों डिफाल्टर किसानों को आर्थिक संबल प्रदान होगा।
  • ✅️ mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana 2023 के लाभ से प्रदेश के किसान भाइयों की आय को दोगुना करने में काफी सहायता प्राप्त होगी।

MP krishak byaj mafi के लिए पात्रता क्या है?

  • कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसान को एमपी का निवासी होना चाहिए।
  • किसान के ऊपर ₹200000 तक के बकाया लोन होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत छोटे एवं सीमांत तथा लघु किसान ही पात्र होंगे

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • जमीन के कागजात
  • खसरा तथा खतौनी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • केसीसी कार्ड

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 में आवेदन इस तरह से करें।

  • ✅️ mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana registration करने के लिए आवेदन किसान को सर्वप्रथम अपने नजदीकी किसान समिति अथवा सहकारी सोसायटी में जाना होगा।
  • ✅️ सूची में नाम के अनुसार ही किसान को सोसाइटी से आवेदन फार्म लेकर उसमें मांगी गई सभी जानकारियां भर दें।
  • ✅️ आवेदन कंप्लीट करने के बाद फार्म वहीं सहकारी सोसाइटी में जमा करना होगा तथा किसान आवेदन की रसीद अपने पास वापस ले ले।
  • ✅️ अब सरकार द्वारा आपकी ब्याज का पैसा आपके बैंक खाते अथवा सोसाइटी के खाते में जमा हो जाएगा।
  • ✅️ इन सब प्रक्रियाओं के बाद किसान भाई सहकारी समितियों से खाद एवं बीज फिर से प्राप्त कर सकेंगे।
  • ✅️ सरकार द्वारा सभी किसान भाइयों के लिए एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। इसका मतलब होगा कि किसान जितना मूलधन जमा करेंगे, उतना ही उसे लोन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 list कैसे देखें?

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 list (mukhyamantri krishak byaj mafi Yojana list) देखने के लिए किसान अपने नजदीकी सहकारी किसान समिति संस्था में जाना होगा। बाहर नोटिस बोर्ड पर लगी हुई सूची में अपना देखकर किसान भाई आवेदन फार्म भर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- लाडली बहनों का इंतजार समाप्त, इस तारीख को खाते में आएगा पैसा

योजना का मूल्यांकन

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत उन किसानों का ब्याज माफ किया जाएगा जिन किसानों के पास लोन के ब्याज की रकम वापस करने के लिए आर्थिक समस्याएं हैं। यह किसान खरीफ फसलों की बुवाई के लिए काफी परेशान हैं, उन्हें खाद एवं बीज मिलना बंद हो गया है। इस स्कीम के माध्यम से किसानों को बीज तथा खाद आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना,पात्रता, लाभ, उद्देश्य

Leave a Comment