Mukhyamantri Seekho kamao Yojana new registration date: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ऐलान सीखो और कमाओ योजना 4 जुलाई को होगी लांच, मिलेगी 1 लाख युवाओं को नौकरी
Mukhyamantri Seekho kamao Yojana new registration date: दोस्तों आप सभी को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने को लेकर बहुत उत्सुकता थी। आखिरकार वह घड़ी आ ही गई। सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पहले 25 जून से प्रारंभ होने वाले थे लेकिन संस्था पंजीयन में देरी के कारण इस तारीख से लाभार्थी पंजीकरण नहीं हो सके। लेकिन कल सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने ट्विटर पर जानकारी दी कि वह 4 जुलाई को योजना को लांच करेंगे। इसके साथ ही सीखो और कमाओ योजना हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे।
युवाओं के लिए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भांजे-भांजीओं आप से मेरा दिल का रिश्ता है चाहे आंधी तूफान आए अथवा बारिश हो या मौसम ही प्रतिकूल क्यों ना हो मैं आपसे मिलने आता रहूंगा। यह संवाद सीएम ने स्योपुर में सम्मेलन में कहा था, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों में जबरदस्त टैलेंट है। बेटे और बेटियों को योजना के तहत 8000 से ₹10000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- एमपी मुख्यमंत्री 10 जुलाई को करेंगे दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ, जानिए आपके शहर में कब होगी शुरुआत
सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने हेतु तैयार रखें यह दस्तावेज
योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए युवाओं को 4 जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा 4 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुभारंभ करेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको समग्र आईडी, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर तथा अपने सभी मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी । रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे इस पूरी प्रक्रिया को आगे के पैराग्राफ में बहुत ही साधारण भाषा में समझाया गया है। कृपया वहां जाएं।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारक, स्नातक तथा परास्नातक युवा ही आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत साल में 1 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। सीखो कमाओ योजना के तहत ₹8000 से ₹10000 महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना हेतु आवेदन की उम्र सीमा 18 से 29 वर्ष निर्धारित की गई है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में लाभार्थी अपना रजिस्ट्रेशन इस तरह से करें
स्टेप – 1 सबसे पहले लाभार्थी युवा को https://mmsky.mp.gov.in पोर्टल पर विजिट करना होगा। अप होम पेज ओपन होगा, वहां लाभार्थी पंजीयन पर क्लिक करें।
स्टेप – 2 अब बॉक्स में युवा द्वारा अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी, अगले कदम पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी जाएगा, उसे मोबाइल से सत्यापित करें।
स्टेप -3 आपकी समस्त जानकारी समग्र आईडी में दर्ज थी वह सामने आएंगी। अब आप आवेदन सबमिट करें।
स्टेप -4 एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद लाभार्थी को s.m.s. के द्वारा अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड प्राप्त होगा। यह आपको स्वता ही लॉगिन करवाया जाएगा।
स्टेप -5 अब लाभार्थी लड़के तथा लड़कियों द्वारा अपनी शैक्षिक योग्यता भरनी होगी तथा उससे संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
स्टेप – 6 अब युवाओं के उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कोर्स लिस्ट सामने आएगी, इसमें से अपना मनपसंद कोर्स चुनें तथा नीचे दिए गए ऑप्शन में वह संस्थान चुने जहां आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास तथा डिप्लोमा धारक को दे रही प्रतिमाह ₹10000, 4 जुलाई से आवेदन प्रारंभ युवा ऐसे उठाएं लाभ
निष्कर्ष
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना हेतु एक लाख से ज्यादा युवाओं को चयनित किया जाएगा। सीखो कमाओ योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां अतिशीघ्र के जानने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूले।