बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में करें रजिस्ट्रेशन, प्रतिमाह ₹8000 का मिलेगा स्टाइपेंड यहां देखें पूरी जानकारी

Mukhyamantri Yuva internship Yojana : बेरोजगार युवा मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में करें रजिस्ट्रेशन, प्रतिमाह ₹8000 का मिलेगा स्टाइपेंड यहां देखें पूरी जानकारी

Mukhyamantri Yuva internship Yojana : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम तरह की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत युवाओं को राज्य की विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस योजना में नौकरी प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसकी जानकारी आगे दी गई है इसलिए लेख को पूरा पढ़ें।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को योजना कार्य अनुभव के लिए ₹8000 प्रति महीने दिए जाएंगे। इसके लिए कुल 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा। योजना के तहत स्नातक तथा परास्नातक युवाओं का चयन किया जाएगा। इसमें लड़की तथा लड़कियां समान रूप से फार्म भर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार 12वीं पास तथा डिप्लोमा धारक को दे रही प्रतिमाह ₹10000,15 जून से आवेदन प्रारंभ युवा ऐसे उठाएं लाभ

योजना के तहत चयनित युवाओं को प्रदेश के सभी ब्लॉक में नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक में 15 युवाओं का चयन होगा। इससे प्रदेश के कुल 313 विकासखंड में 15-15 युवाओं को नियुक्त कर कुल 4695 नौकरियां दी जाएंगी। चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में सभी चयनित युवाओं को जनसेवा मित्र कहते हैं। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने वाले हैं। अतः सभी पाठकों से अनुरोध है कि योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए तैयार हो जाएं तथा रोजगार भी पाएं। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन नीचे दिए गए वेबसाइट के लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं।

इन शर्तों का पालन करने वाले युवाओं का मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में होगा चयन

इस योजना के तहत आवेदन करने वाली लड़की तथा लड़कियों को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होने के साथ ही पढ़ाई में ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की योग्यता धारण करनी होगी। इसके अलावा लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन सबके बाद भी लाभार्थी को अपने डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के अंदर ही योजना हेतु आवेदन करना होगा, तभी उन्हें जनसेवा मित्र बनने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू, इस तरह भरे जा रहे फार्म, जल्दी करें अन्यथा नहीं मिलेंगे 1500 रुपए महीने

योजना में आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास समग्र आईडी होना अति आवश्यक है साथ ही साथ युवाओं को ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री की भी जरूरत पड़ेगी। इन सबके अलावा 10वीं एवं 12वीं पास कक्षा की मार्कशीट भी लगानी होगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाभार्थी का फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवास प्रमाण पत्र भी लगाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। अतः सभी लाभार्थी नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र को ₹8000 प्रति महीने दिए जाएंगे। युवा जनसेवा मित्र बनने के लिए रजिस्ट्रेशन इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

निष्कर्ष-

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को सरकार के विकास कार्यों का अनुभव प्राप्त करने के लिए तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ₹8000 प्रति महीने जनसेवा मित्र के रुप में दिए जाएंगे। अगर युवाओं को इस योजना के रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे देखे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वाइन करें।

Leave a Comment