New startup idea in India : यह है 2 शानदार स्टार्टअप आईडिया, जिन्हें इंडिया में अभी तक किसी ने नहीं किया, आपके पास है करोड़ों की कंपनी बनाने का मौका

New startup idea in India : यह है 2 शानदार स्टार्टअप आईडिया, जिन्हें इंडिया में अभी तक किसी ने नहीं किया, आपके पास है करोड़ों की कंपनी बनाने का मौका

New startup idea in India : दोस्तों आप सभी को आज इस पोस्ट के माध्यम से तो बेहतरीन स्टार्टअप आइडिया के बारे में बताने जा रहा हूं। यह स्टार्टअप आइडिया भारत के लिहाजा से बेहद ही खूबसूरत एवं भविष्य में डिमांडिंग होने वाले हैं। वर्तमान में भी यह आईडिया काफी सफल बिजनेस साबित होंगे। दोस्तों भारत में पिछले 5 – 6 सालों में स्टार्टअप संस्कृति को को भारत सरकार द्वारा काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के परिणाम स्वरूप आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश है।

इससे पहले भी भारत में विदेशों से इंस्पायर होकर कई सारे स्टार्टअप हुए हैं, जिनकी वैल्यू आज के समय हजारों करोड़ का है जैसे अमेजॉन से इंस्पायर होकर फ्लिपकार्ट बना, उबर से ओला बना, साथी ओयो कंपनी airbnb कंपनी से इंस्पायर होकर बनी। ऐसे बहुत सारे स्टार्टअप है जो भारत में विदेशी प्रेरणा लेकर प्रारंभ हुए तथा भारत में उन्होंने हजारों करोड़ों की कंपनी बना दी। दोस्तों इसी तरह आज भी वर्तमान में विदेश में चल रहे स्टार्टअप से फायदा लेकर अपना स्टार्टअप प्रारंभ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- अगर आपको कम लागत में करनी है अंधाधुंध कमाई तो तुरंत शुरू करें यह बिजनेस, पहले महीने से ही होगा तगड़ा मुनाफा

आज आपको ऐसे ही दो बेहतरीन विदेशी स्टार्टअप से अवगत कराएंगे जिसको आप इंडिया में शुरू कर सकते हैं। आप इन स्टार्टअप के बारे में सर्च करके आप ही उनके जैसा ही स्टार्टअप भारत में लॉन्च कर सकते हैं। दोस्तों ध्यान रहे यह स्टार्टअप जो आप भारत में शुरू करेंगे वह बिल्कुल copy ना हो, उसमें कुछ मूलभूत अंतर जरूर होने चाहिए तभी व्यवसाय सफल होता है। आइए विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं 2 शानदार स्टार्टअप आइडिया के बारे में।

Startup idea 1

दोस्तों प्रथम startup idea in India के तहत आप जापान की कंपनी kitchhike से प्रेरणा लेकर प्रारंभ कर सकते हैं या बिजनेस आइडिया फूड एंड ट्रैवल से रिलेटेड है। लोग अक्सर अपने घरों से बाहर घूमने अथवा किसी काम से लंबी यात्राएं करते हैं। इन यात्राओं में वह होटल में रुक कर खाना खाकर अपने टाइम को बिताते हैं। भारतीय लोग होटल का रोज रोज का वही अनहेल्थी खाना खाकर अपने स्वास्थ्य को खराब कर लेते हैं। जिस कारण लोग घर का बना खाना बहुत ही मिस करते हैं।

दोस्तों आप इस समस्या का समाधान स्टार्टअप के माध्यम से कर सकते हैं। जो लोग देश में रेगुलर रूप से ट्रैवल करते हैं उन्हें वेबसाइट अथवा ऐप के माध्यम से होममेड फूड बनाकर प्रोवाइड करा सकते हैं। यह कार्य ट्रैवल अथवा टूरिस्ट वाली जगह पर वहां रह रहे परिवारों के साथ टाइप करके घर का स्वच्छ तथा ताजा भोजन उपलब्ध करवा सकते हैं। स्टार्टअप से उन परिवारों की भी आमदनी बढ़ेगी तथा टूरिस्ट को भी अच्छा भोजन प्राप्त होगा एव आपका स्टार्टअप भी पूरे इंडिया में करोड़ों कमाएगा ।

Startup Idea 2

दोस्तों सेकंड स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत आपको अमेरिका की कंपनी air garage से संबंधित स्टार्टअप के बारे में जानकारी देंगे। इस स्टार्टअप से आप प्रेरणा लेकर इंडिया में करोड़ों की कंपनी बना सकते हैं। यह अमेरिकन कंपनी कार पार्किंग से रिलेटेड कार्य करती है। इंडिया में अनाधिकृत शहरीकरण तथा आज सामान ट्रैफिक की समस्या से पार्किंग के लिए बहुत समस्याएं पैदा हो गई हैं। दोस्तों शहरों में हमारे घरों के सामने तथा आसपास खाली जगह पड़ी रहती है उसे हम पार्किंग के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

अमेरिका में air garage का कार्य घरों तथा दुकानों के सामने खाली पड़े जगह का इस्तेमाल पार्किंग के लिए करने के लिए आपका मकान मालिकों से टाइप करके वह जगह का इस्तेमाल पार्किंग के लिए करते हैं। इसके लिए एक ऐप्स एवं वेबसाइट बनाकर बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं। वेबसाइट अथवा ऐप के माध्यम से लोग ऑनलाइन पार्किंग के लिए जगह बुक कर सकते हैं। इससे शहरों के लोगों को भी आमदनी पड़ेगी और आपका स्टार्टअप भी तेजी से ग्रोथ करेगा।

इसे भी पढ़ें – गांव हो अथवा शहर हर जगह चलने वाला धमाकेदार बिजनेस, लागत 10 हजार और कमाई 20 हजार प्रतिमाह

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में अपने दो शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी हासिल की है। अपने स्टार्टअप को आप इंडिया में प्रारंभ करने से पहले इनके बारे में गहन रिसर्च अवश्य करें। इसी प्रकार के अन्य स्टार्टअप आइडिया अथवा लोन की जानकारी अथवा नौकरी की जानकारी के लिए WhatsApp and telegram group जॉइन करना ना भूले। लिंक ध्यान से ऊपर और नीचे देखें।

WhatsApp group click hare
Telegram group click hare

Leave a Comment