परिवार कार्ड योजना 2023, (up Parivar card),online apply, familyid.up.gov.in

परिवार कार्ड योजना 2023 | up family ID registration | one family one job scheme | UP Parivar card Yojana | Parivar Card Yojana | Parivar card online up | Parivar card up online apply | family card scheme | Uttar Pradesh family id apply online | UP परिवार कल्याण कार्ड योजना 2023 | परिवार कार्ड | पात्रता | https//familyid.up.gov.in | यूपी एक परिवार एक नौकरी योजना

Up Parivar Card: नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर परिवार कार्ड योजना 2023 (up Parivar card Yojana) शुरू करने की घोषणा की गई है। इस परिवार कार्ड के माध्यम से उन परिवारों को चिन्हित किया जाएगा जिनके परिवार में कभी किसी सदस्य ने सरकारी नौकरी नहीं प्राप्त की हो । इसके जरिए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। परिवार कार्ड योजना 2023 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे परिवार कार्ड (Parivar card UP) से क्या लाभ प्राप्त होंगे, इसकी विशेषताएं क्या है, परिवार कार्ड के लिए पात्रता क्या है, क्रियान्वयन कैसे होगा, आवेदन प्रक्रिया क्या है, आदि की विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ने की कृपा करें। यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022

परिवार कार्ड योजना 2023(up parivar kalyan card)

उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में बेरोजगारी की गंभीर समस्या बनी हुई है। इसी कारण प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए परिवार कार्ड योजना 2023 ( Parivar card Yojana 2023 ) की गई है। इस परिवार कार्ड के जरिए युवाओं को सरकारी नौकरी, स्वरोजगार अथवा रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित किया जाएगा। इस परिवार कार्ड (up Parivar Kalyan card 2023) में 12 अंकों का कोड होगा जो प्रत्येक परिवार का अलग अलग होगा। राज्य सरकार का यह प्रयास रहेगा कि राज्य के प्रत्येक परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी अथवा रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ा जाए।

इस परिवार कार्ड (Parivar card UP) की घोषणा (family card scheme) उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी ने अपने घोषणा पत्र में की थी जिसे अब लागू करने वाले हैं। परिवार कल्याण कार्ड योजना 2023 का लाभ गरीब तथा नीचे वर्गों के लोगों को रोजगार दिया जाएगा इससे गरीबों को अच्छा जीवन जीने को मिलेगा तथा वह भी गरीबी के अभिशाप से मुक्त पा सकेंगे। यह भी पढ़ें-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022

परिवार कार्ड योजना 2023 मुख्य बिंदु

योजनापरिवार कार्ड योजना 2023
उद्देश्य परिवार में किसी एक सदस्य को रोजगार देना
लाभबेरोजगारी तथा गरीबी खत्म करना
शुरुआतउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
साल 2023
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन अथवा ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps//familyid.up.gov.in

परिवार कार्ड योजना 2023 का उद्देश्य

Up privar card :उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई परिवार कार्ड योजना 2023 का मुख्य उद्देश्य रोजगार पाने की प्रक्रिया को सरल बनाना तथा सभी सरकारी सहायताओं को इसके माध्यम से जनता तक सरल पहुंच सुनिश्चित करना है। इस परिवार कार्ड योजना के माध्यम से परिवार में से किसी एक सदस्य को रोजगार देना है फिर चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट जॉब अथवा स्वरोजगार। युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड योजना (Uttar Pradesh Parivar card Yojana ) का अन्य उद्देश्य में प्रदेश को बेरोजगारी तथा गरीबी से छुटकारा दिलाने में सहायता करना है। यह भी पढ़ें-गांव की बेटी योजना 2022 up Parivar card online registration की प्रक्रिया को निचे बताया गया है।

परिवार कार्ड योजना 2023 की विशेषताएं

Uttar Pradesh Parivar card Yojana 2023 की विशेषताएं निम्न निम्नलिखित हैं

  • ✅ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बहुत जल्द परिवार कार्ड (Parivar card) जारी किया जाएगा।
  • परिवार कार्ड योजना 2023 (parivar card Yojana 2023 ) के अंतर्गत ऐसे परिवारों को मैपिंग के जाएगी जिनकी फैमिली में कभी किसी ने सरकारी नौकरी ना की हो।
  • यूपी परिवार कल्याण कार्ड योजना में ऐसे परिवारों को ढूंढ कर उनके परिवार में से किसी एक सदस्य को रोजगार अथवा सरकारी नौकरी देने में मदद की जाएगी। इससे यूपी एक परिवार एक नौकरी (up Ek Parivar Ek Naukari Yojana) स्लोगन को सफल बनाया जाएगा।
  • ✅️ up Parivar Kalyan card 2023 एक प्रकार से परिवार का वास्तविक पहचान पत्र होगा। इससे परिवार की पहचान सहजता से हो सकेगी। यह परिवार कार्ड राशन कार्ड जैसा ही होगा।
  • ✅ उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार को परिवार कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड में 12 अंकों का कोड होगा जो प्रत्येक फैमिली के लिए यूनिक कोड होगा।
  • ✅️ Parivar card UP के तहत प्रत्येक परिवार की स्किल मैपिंग की जाएगी। यह कार्य बड़े स्तर पर किया जाएगा, जिससे आवश्यकता अनुसार नौकरी से वंचित युवाओं को रोजगार दिया जा सके।
  • ✅️ up Parivar Kalyan card 2023 के अंतर्गत जन सेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन करने पर ₹30 शुल्क देना होगा।
  • ✅️ परिवार कार्ड यूपी के सत्यापन की प्रक्रिया e-district पोर्टल की तरह ही होगी।
  • ✅️ जिन परिवारों के पास पहले से ही राशन कार्ड हैं उन्हें यूपी परिवार कल्याण कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं है। उनका राशन कार्ड ही परिवार कार्ड का काम करेगा।
  • ✅️ यूपी परिवार कार्ड का सत्यापन स्थानीय स्तर पर लेखपाल अथवा ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा किया जाएगा।
  • ✅️

परिवार कार्ड योजना 2023 का लाभ (Benifit)

  • ✅ परिवार कार्ड योजना 2023 के माध्यम से प्रदेश के हर घर में किसी एक सदस्य को रोजगार का लाभ मिलेगा।
  • up Parivar Kalyan card के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त गरीबी, बेरोजगारी को खत्म करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • ✅ इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी निचले वर्गों को मिलेगा। इस योजना का लाभ पाकर वह अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर सकते हैं तथा गरीबी से छुटकारा पा सकते हैं।
  • Uttar Pradesh Parivar card Yojana 2023 के अंतर्गत लाभ पाकर लोग अपने परिवार की देखभाल कर सकते हैं तथा अपने बच्चों की उच्च शिक्षा की व्यवस्था तथा अच्छी चिकित्सा का लाभ भी ले सकते हैं।
  • Parivar card up के माध्यम से अन्य सरकारी लाभों का फायदा भी आसानी से उठाया जा सकता है। इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लाया जाएगा जिससे अपात्र कार्ड धारकों का पता लगाया जा सकता है।

परिवार कार्ड योजना 2023 पात्रता (eligibility)

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदक 18 साल से ज्यादा उम्र का होना चाहिए ।
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी ना करता हो ।
  • ऐसे परिवार जो खाद सुरक्षा के पात्र नहीं हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वह कार्ड बनवा सकते हैं।

परिवार कार्ड योजना 2023 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जात प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

(Up privar card online apply) परिवार कार्ड योजना 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

परिवार कार्ड योजना 2023 के तहत Parivar card up online apply करने अथवा registration ( up family ID registration) करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वेबसाइट अथवा पोर्टल जारी कर दिया गया है । यह भी पढ़ें-गांव की बेटी योजना 2022। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित तरीकों से की जा सकती है।

  • ✅️ आवेदक को सर्वप्रथम इसकी ऑफिशल वेबसाइट https//familyid.up.gov.in https//familyid.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ✅️ आवेदक के सामने होम पेज ओपन होगा।
  • ✅️ वह आप Parivar Kalyan card online registration पर क्लिक करें।
  • ✅️ अब आपके सामने एक पेज आएगा, उसी मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  • ✅️ सभी जानकारियां भरने के बाद नीचे सबमिट बटन पर जाएं, क्लिक करें।
  • ✅️ इस तरह से आपका Parivar card UP ( Uttar Pradesh family id apply online) मैं आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

परिवार कार्ड योजना 2023 की समीक्षा

परिवार कार्ड योजना 2023 (up Parivar Kalyan card 2023) की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता है कि यह योजना उत्तर प्रदेश के गरीब नागरिकों, युवाओं, बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को चिन्हित करना होगा जो अन्य किसी सरकारी नौकरी में सर्विस ना दे रहे हो, इस योजना से प्रदेश में बेरोजगारी तथा गरीबी को भी को मिटाने में सहायता मिलेगी तथा हालांकि Parivar card Yojana 2023 की अभी तक सरकार द्वारा सिर्फ घोषणा की गई है।

प्यारे दोस्तों, अगर आपको परिवार कार्ड योजना 2023 के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर अवश्य करें। अन्य अपडेट के लिए नोटिफिकेशन बटन को अवश्य दबा डालें, जिससे आप तक इस योजना के आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त हो जाए।

यह भी पढ़ें

Free scooty Yojana 2022

अग्निपथ भर्ती योजना 2022

FAQ-

प्रश्न- परिवार कार्ड योजना 2023 क्या है?

उत्तर- परिवार कार्ड योजना के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक परिवार से किसी एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा।

प्रश्न- परिवार कार्ड योजना 2023 का उद्देश्य क्या है

उत्तर- इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को गरीबी का बेरोजगारी से मुक्त करना है।

प्रश्न-परिवार कार्ड योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

उत्तर- ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऊपर बताया गया है इसके लिए आप इसकी वेबसाइट https//familyid.up.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

प्रश्न-परिवार कार्ड योजना 2023 का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर- परिवार कार्ड योजना का लाभ उससे ही मिलेगा जिसके परिवार में कोई सरकारी नौकरी ना करता हो

प्रश्न- परिवार कार्ड कैसे बनेगा?

उत्तर – परिवार कार्ड बनाने के लिए आपको जन सेवा केंद्र जाना पड़ेगा अथवा स्वयं के माध्यम से भी इसकी वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

सीएम सारथी योजना 2022

उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022

निषादराज बोट सब्सिडी योजना 2022

बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना

धन्यवाद

Leave a Comment