pm Pranam Yojana, pm Pranam full form, pm Pranam scheme, pm Pranam, पीएम प्रणाम योजना क्या है, pm Pranam Yojana 2023, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, pm Pranam Yojana registration, पीएम प्रणाम योजना, पीएम प्रणाम
Pm Pranam Yojana: भारत सरकार द्वारा किसानों को बंपर लाभ पहुंचाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2023-24 प्रस्तुत करते समय पीएम प्रणाम योजना( pm Pranam Yojana) की शुरुआत की है। Pm Pranam scheme ( pm Pranam योजना) के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों को कम करने का प्रयास किया जाएगा। जैसा आप सभी जानते भी हैं अनेकों किसानों के द्वारा फसलों को उगाने के लिए बड़ी मात्रा में रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग होता आ रहा है साथ ही सरकार द्वारा उर्वरकों पर सब्सिडी दी जा रही है। उर्वरकों पर सब्सिडी का भार कम करने एवं मिट्टी की गुणवत्ता अच्छी करने के लिए pm Pranam Yojana( pm Pranam योजना) की शुरुआत की है।
Pm Pranam Yojana का full form, पीएम प्रणाम योजना क्या है, किसान लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं, आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे।
पीएम प्रणाम योजना 2023( pm Pranam Yojana )
पीएम प्रणाम योजना ( pm Pranam) के माध्यम से किसानों की भूमि सुधार की जाएगी एवं जागरूकता पर जोर दिया जाएगा साथ ही पोषण को बढ़ाने के लिए चलाया जाने वाला एक कार्यक्रम है। Pm PranamYojana( पीएम प्रणाम) के माध्यम से रासायनिक उर्वरकों के उपयोगों को कम किया जाएगा। साथ ही केमिकल फर्टिलाइजर पर बढ़ती हुई सब्सिडी के बोझ को भी कम किया जाएगा।
पीएम प्रणाम योजना ( pm Pranam Yojana ) के द्वारा भूमि के सुधार और वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे खेती में प्रयोग किए जाने वाले रसायनों का संतुलित उपयोग हो सकेगा जिससे हरित विकास को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकेगा। Pm Pranam का फुल फॉर्म ( full form ) पीएम प्रमोशन ऑफ अल्टरनेट न्यूट्रिएंट्स फॉर एग्रीकल्चर मैनेजमेंट है।
Pm Pranam Yojana 2023 के प्रमुख बिंदु
योजना | Pm Pranam Yojana |
शुरुआत | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभ | कम रसायन वाली फसलों का उत्पादन होना |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | भूमि सुधार एवं वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देना |
संबंधित विभाग | उर्वरक विभाग |
साल | 2023 |
आवेदन | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
WhatsApp group | click here |
Pm Pranam Yojana का उद्देश्य
पीएम प्रणाम योजना ( pm Pranam Yojana) का प्रमुख उद्देश्य भूमि सुधार और वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के तहत खेती के कार्यों में रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करना है जिससे कम रसायन वाले उर्वरकों से किसानों की जमीन की गुणवत्ता में सुधार होगा और कम रसायन वाली फसलों को करने से स्वस्थ जीवन जीने का मौका मिलेगा। Pm Pranam Yojana का अन्य उद्देश रसायनिक उर्वरकों पर सरकार को सब्सिडी बोझ को कम करना है।
प्रधानमंत्री प्रमाण योजना( pm Pranam Yojana) के लाभ एवं विशेषताएं
Pm Pranam Yojana देश के सभी किसानों को लाभ प्राप्त होगा। इसके माध्यम से कम रसायन वाले उर्वरकों के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा जिससे किसानों की जमीन की गुणवत्ता में सुधार होगा। Pm Pranam योजना के लाभ एवं विशेषताएं निम्न प्रकार है।
- ✅️ प्रधानमंत्री प्रणाम योजना ( pm Pranam) का लाभ लगभग देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों को प्राप्त होगा।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना( pm Pranam scheme ) के तहत वैकल्पिक खाद को बढ़ावा मिलेगा जिससे कम रसायनिक उर्वरकों से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
- ✅️ pm Pranam योजना से प्राकृतिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
- ✅️ pm Pranam भूमि उर्वरक क्षमता में सुधार होगा।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना के माध्यम से कंप्रेस्ड बायोगैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा जिसे कचरे को कम करके और स्वच्छ उत्पादन करने में मदद मिलेगी।
- ✅️ साल 2022-23 में सरकार पर सब्सिडी बोझ 2.25 लाख करोड़ रहने का अनुमान है जो पिछले सत्र से 39% अधिक है ।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना के तहत गांव, ब्लॉक,जिला स्तर पर वैकल्पिक उर्वरकों को तकनीकी रूप से अपनाने और वैकल्पिक उर्वरकों के उत्पादन के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार को अनुदान देगी।
- ✅️ पीएम प्रणाम योजना के माध्यम से किसानों को जैविक खेती करने के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
Pm Pranam Yojana के दस्तावेज एवं पात्रता
- ✅️ देश के सभी किसान pm Pranam Yojana का लाभ कर सकते हैं।
- ✅️ आधार कार्ड
- ✅️ राशन कार्ड
- ✅️ बैंक पासबुक
- ✅️ जमीन के दस्तावेज
- ✅️ मोबाइल नंबर
Pm Pranam Yojana रजिस्ट्रेशन
पीएम प्रणाम योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए देश के किसान भाइयों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा जल्दी ही pm Pranam Yojana की अधिकारी वेबसाइट लांच कर दी जाएगी या कोई ऑफलाइन प्रक्रिया बताई जाती है तो आपको इस लेख के माध्यम से तुरंत सूचित कर दिया जाएगा, यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है या अन्य कोई सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए व्हाट्सएप एम टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर ले।
सारांश-
आपको इस लेख के माध्यम से pm Pranam Yojana ( पीएम प्रणाम योजना ) की विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है। जैसे ही इसमें कोई नई सूचना आएगी आपको सूचित कर दिया जाएगा। योजना के संबंधित अपडेट रहने के लिए नीचे दिए गए WhatsApp एवं Telegram group को जरूर जॉइन कर ले।
FAQ-
Q- pm Pranam योजना क्या है?
Ans- पीएम प्रणाम योजना के तहत किसानों की भूमि सुधार,जागरूकता एवं पोषण को बढ़ावा देने के लिए चलाया जाने वाला एक कार्यक्रम है।
Q- पीएम प्रणाम योजना कब शुरू हुई?
Ans- पीएम प्रणाम योजना को बजट 2023-24 के तहत शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें –
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के लिए यहां पर क्लिक करें
Pashu Kisan credit card Yojana
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
आखरी तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद