RAJSSP Mobile App 2023(rajssp.raj.nic.in): राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

RAJSSP Mobile App, Face Recognition app, RAJSSP मोबाइल ऐप, Face Rd App, RAJSSP mobile App यूज कैसे करें,Rajssp mobile app download, Rajssp mobile app 2023,Rajssp, Rajssp app, Rajssp mobile app download, Pension satyapan app, Rajssp मोबाइल ऐप,ssp.rajasthan.gov.in, Rajssp mobile app 2023

RAJSSP Mobile App(pension satyapan app): राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(social security pension schemes) का लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों के लिए घर बैठे ही वह अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर पाए इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने RAJSSP Mobile App 2023(RAJSSP मोबाइल ऐप) को लांच किया है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब RAJSSP(ssp.rajasthan.gov.in) मोबाइल ऐप (Rajssp app Rajasthan) एंड्रॉयड फोन फोन में डाउनलोड करके घर बैठे अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे।

RAJSSP Mobile App की विस्तार पूर्वक जानकारी जैसे RAJSSP मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें, पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन कैसे करें, RAJSSP mobile App यूज कैसे करें, rajssp app rajsthan, Rajssp mobile app download, pension satyapan app, rajsssp आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहें।

RAJSSP Mobile App(RAJSSP मोबाइल ऐप )

RAJSSP Mobile App (rajsssp)राजस्थान राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को अपना भौतिक सत्यापन करवाने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था उन्हें बैंकों की बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़ा होना पढ़ रहा था जिससे वृद्ध जनों को बहुत परेशानी हो रही थी। RAJSSP मोबाइल ऐप के लांच हो जाने से वृद्धजन, विधवा, एवं एकल नारी, राज्य के लगभग 94 लाख पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन घर बैठे ही कर सकेंगे।

RAJSSP Mobile App(Rajssp) को दिनांक 13 फरवरी 2023 को लांच किया गया। RAJSSP Mobile App के प्रयोग के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन वालों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा यह सुविधा बिल्कुल निशुल्क रहेगी।

RAJSSP Mobile App( Rajssp)के प्रमुख बिंदु

🔥App लांच🔥 सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
🔥App का नाम🔥 RAJSSP मोबाइल ऐप
🔥 लांच तारीख🔥 13 फरवरी 2023
🔥 साथ में डाउनलोड करें🔥 Face RD App
🔥 तकनीकी🔥 Face Recognition
🔥 डाउनलोड कहां से करें🔥 एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से Play Store
🔥 सत्यापन करने की फीस🔥 कोई फीस नहीं (free)
official websitessp.rajasthan.gov.in

RAJSSP Mobile App को शुरू करने का उद्देश्य

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बताया कि RAJSSP Mobile App(Rajssp app download) के माध्यम से किसी भी एंड्रॉयड फोन के द्वारा राज्य के विधवा, एवं एकल नारी, वृद्धजन तथा सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन कर सकते हैं। उन्हें बैंकों की लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना नहीं पड़ेगा साथ ही यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है।

RAJSSP मोबाइल ऐप की विशेषताएं एवं लाभ( Rajssp mobile app 2023)

  • ✅️ सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए RAJSSP APP जांच करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।
  • ✅️ पेंशनर्स घर पर ही मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे।
  • ✅️ RAJSSP मोबाइल ऐप में आधार कार्ड में अंकित डाटा एवं face recognition तकनीकी का प्रयोग करके सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी।
  • ✅️RAJSSP Mobile App से सत्यापन करने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी।
  • ✅️ इस ऐप के माध्यम से राजस्थान के लगभग 94 लाख पेंशनर्स को सत्यापन करने की सुविधा प्राप्त होगी।
  • ✅️ अभी शुरुआत के प्रथम चरण में Rjssp app में वार्षिक सत्यापन की सुविधा दी गई है। आगे चलकर( द्वितीय चरण ) आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दे दी जाएगी।
  • ✅️ सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रही जयपुर निवासी रूबी का सर्वप्रथम RAJSSP मोबाइल ऐप माध्यम से सत्यापन किया गया।
  • ✅️RAJSSP APP पर पेंशनर्स की पात्रता एवं पेंशनर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
  • ✅️. Rajssp ऐप के माध्यम से सत्यापन करने में मात्र 1 मिनट का समय लगेगा।

Rajssp mobile app download

  • ✅️ सर्वप्रथम आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल होना चाहिए।
  • ✅️RAJSSP Mobile App के साथ-साथ आपको Face RD App ( फेस आरडी ऐप ) को मोबाइल पर इंस्टॉल करना होगा।
  • ✅️RAJSSP एवं Face RD App को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके इंस्टॉल पर क्लिक कर दें।
  • ✅️ RAJSSP Mobile app download करने के लिए दिए गए इस लिंक से भी Play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ✅️ RAJSSP Mobile App को अधिकारिक वेबसाइट ssp.rajasthan.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

RAJSSP Mobile App के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया ( Rajssp Annual Physical verification process)

  • ✅️ आपने अपने एंड्राइड मोबाइल पर ऊपर बताएगी फैक्ट्रियां के अनुसार RAJSSP एवं Face RD App कोई स्टॉल कर लीजिए।
  • ✅️ उसके बाद सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करते ही ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर मोबाइल नंबर को सत्यापित कीजिए।
  • ✅️ उसके बाद पेंशनर्स अपना पीपीओ नंबर को दर्ज करें।
  • ✅️ पीपीओ नंबर भरने के बाद पेंशनर का नाम, पिता / पति का नाम, योजना का नाम, आधार नंबर आदि अपने आप प्रदर्शित हो जाएंगे।
  • ✅️ फिर आपको फेस कैप्चर(Face capture ) पर क्लिक करना है और मोबाइल के आगे अथवा पीछे वाले कैमरे से पेंशनर का लाइव फोटो कैप्चर करना है।
  • ✅️ ध्यान रहे फोटो को कैप्चर करते समय पेंशनर को स्वयं की आंखें टिमटिमानी होगी ।
  • ✅️ आधार पोर्टल से पेंशनर का फोटो सत्यापित हो जाने से पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

NOTE- मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके पेंशनर्स और अत्यधिक वृद्धजनों को RAJSSP APP के माध्यम से सत्यापन करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

निष्कर्ष-

आप सभी को इस लेख में RAJSSP mobile app की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है यदि आपके इस ऐप के संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिएगा।

दोस्तों Rajssp App(Rajssp app download) को प्रयोग करने से संबंधित कोई भी परेशानी हो रही है तो नीचे टेलीग्राम ग्रुप एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले और अपनी समस्या के बारे में पूछें, आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

FAQ-

Q- RAJSSP Mobile App क्या है?

Ans- RAJSSP Mobile App के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भौतिक सत्यापन पेंशनर घर बैठे ही कर सकते हैं।

Q- RAJSSP मोबाइल ऐप कब लांच किया गया?

Ans- राज एसएसपी मोबाइल ऐप 13 फरवरी 2023 को लांच किया गया।

Q- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशनर ऐप के माध्यम से कितने पेंशनर्स को सुविधा मिलेगी?

Ans- RAJSSP मोबाइल ऐप से प्रदेश के लगभग 94 लाख पेंशनर्स को सत्यापन की सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

Q- क्या RAJSSP Mobile App से सत्यापन प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है?

Ans- हां

Q- RAJSSP मोबाइल ऐप कहां से डाउनलोड करें?

Ans- RAJSSP App को मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q- RAJSSP Mobile App के साथ कौन सा ऐप इंस्टॉल करना है?

Ans- RAJSSP मोबाइल ऐप के साथ Face RD App इंस्टॉल करना है।

Q- RAJSSP mobile app को कौन सी अधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans- ssp.rajasthan.gov.in

यह भी पढ़ें –

Rajasthan tarbandi Yojana online form

किसान मित्र योजना राजस्थान

राजस्थान कामधेनु बीमा योजना

महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी योजना राजस्थान

आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment