Sanchar Saathi portal : आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन के द्वारा व्यक्ति अपने मनोरंजन, सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में जुड़ना एवं डिजिटली लेनदेन आदि एक ऐसे डिजिटल एकोसिस्टम के साथ जुड़ा हुआ है जिससे हमारी अनेकों जरूरतों के काम आसानी से हो रहे हैं।
ऐसे में यदि किसी का मोबाइल चोरी या खोने से उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसकी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो आदि लीक होने का डर रहता है। खोने या चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए भारत सरकार एक बहुत ही शानदार पोर्टल लांच करने जा रही है जिसका नाम Sanchar Saathi portal है। इसकी सहायता से खोए हुए एवं चोरी हुई स्मार्टफोन को आसानी से ढूंड सकते हैं। Sanchar Saathi portal की और अधिक जानकारी के लिए आगे बढ़ते रहें।
इसे भी पढ़ें – राइट टू रिपेयर पोर्टल: फ्रीज, टीवी, मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक सामान की कराएं फ्री में रिपेयरिंग
Sanchar Saathi portal
Sanchar Saathi portal को 17 मई 2023 से शुरू किया जा रहा है। आजकल मोबाइल हर एक की जिंदगी का अहम हिस्सा वन है। यदि मोबाइल चोरी हो जाए तो अनेक विचार मन में आने लगते हैं कि कहीं हमारी व्यक्तिगत इंफॉर्मेशन न जान जाए इत्यादि। अब पूरी तरह नई व्यवस्था लागू होने वाली है जिससे आपके खोए हुए एवं चोरी हुए मोबाइल को सरकार इस पोर्टल की सहायता से खोजे गी।
खोए एवं चोरी हुए मोबाइल को तलाशने के लिए पोर्टल 17 मई से शुरू
आपको बता दें कि संचार साथी पोर्टल ( Sanchar Saathi portal) को केंद्रीय मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने लॉन्च किया है फिलहाल अभी स्कूटर की सर्विस शुरू नहीं की गई है लेकिन 17 मई 2023 से संचार साथी पोर्टल की सर्विस शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें – Jawahar gram Samridhi Yojana 2023 लांच, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा रोजगार
Sanchar Saathi portal की प्रमुख बातें
पोर्टल का नाम | संचार साथी पोर्टल |
लांच | भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी द्वारा |
पोर्टल की शुरुआत | 17 मई 2023 से |
आधिकारिक वेबसाइट | sancharsaathi.gov.in |
लाभ | आसानी से मिलेगा खोया हुआ मोबाइल |
टेलीग्राम ग्रुप | ज्वाइन करें |
Sanchar Saathi portal के प्रमुख
- संचार साथी पोर्टल के द्वारा खोए हुए मोबाइल को आप तुरंत ब्लॉक कर सकेंगे।
- इस पोर्टल की मदद से आप जान पाएंगे कि आपकी आईडी पर कितनी सिम चालू है।
- इस पोर्टल के माध्यम से टेलीकॉम फ्रॉड से संबंधित की जानकारी मिलेगी जिससे आप फ्रॉड से सुरक्षित रह सकेंगे।
- Sanchar Saathi portal के द्वारा आसानी से आपका खोया हुआ मोबाइल मिल जाएगा।
- एप्पल के फाइंड माय फोन की तरह से ही अब संचार साथी पोर्टल भी आसानी से मोबाइल ढूंढ पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – पीएम प्रणाम योजना 2023 का शुभारंभ यहां जाने Pm Pranam योजना की पूरी जानकारी