सरचार्ज माफी योजना | हरियाणा सरचार्ज माफी योजना सरचार्ज माफी योजना हरियाणा | sarcharge mafi Yojana | Haryana sarcharge mafi Yojana | हरियाणा सरचार्ज माफी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | हरियाणा बिजली बिल माफी योजना
कोरोना काल में लोगों की रोजगार चले जाने से उनके सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई थी। वह बिजली के बिलों को जमा नहीं कर पाए, इसलिए उन पर बिजली बिल का भार बढ़ता चला गया। इसलिए हरियाणा विद्युत विभाग द्वारा ऐसे बिजली उपभोक्ताओं जिनके बिजली बिल बकाया थे एवं जिन्होंने बिजली चोरी की, उनके कनेक्शन काट दिए तथा उनमें से कुछ कोई डिफाल्टर घोषित कर दिया गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना करना पड़ रहा है इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सरचार्ज माफी योजना 2022 शुरू करने की घोषणा की गई। इस योजना के माध्यम से अगर कोई विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल को एक साथ जमा करता है तो उसका सारा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। इसलिए आपको आर्टिकल के माध्यम से हरियाणा सरचार्ज माफी योजना 2022 के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। यह भी पढ़ें –हरियाणा चिराग योजना 2022
सरचार्ज माफी योजना 2023
हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के बकाया बिलों की समस्या से निदान दिलाने हेतु सरचार्ज माफी योजना 2023 शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ शहरी एवं ग्रामीण उपभोक्ता समान रूप से उठा सकते हैं। ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिन का बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था और अभी तक जमा नहीं किया है, वह हरियाणा सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना डिस्कनेक्ट और कनेक्ट दोनों तरह के उपभोक्ताओं पर समान रूप से लागू होती है। इस योजना में बिजली उपभोक्ताओं का पूर्ण सरचार्ज फ्रिज दिया जाएगा तथा उन्हें केवल अपने मूल राशि का भुगतान करना होगा यह राशि विद्युत उपभोक्ता अगले तीन बिलों के साथ जमा कर सकते हैं। एक साथ मूल राशि जमा करने पर मूल राशि पर 5 परसेंट की छूट दी जाएगी।

हरियाणा सरचार्ज माफी योजना में फ्रीज किया गया सरचार्ज अगले 6 बिलो के लगातार भुगतान करने पर माफ कर दिया जाएगा। गलत बिलों को विद्युत विभाग द्वारा अपनी शर्तों के अनुसार सुधारा जाएगा। अगर उपभोक्ता Sarcharge mafi Yojana के लिए देर से भुगतान करता है तो विलंब भुगतान पर सरचार्ज 10 परसेंट वार्षिक लिया जाएगा, जब कि यह गणना वर्तमान समय में प्रति महीने की 1.5 % की दर से की जाती है। यह भी पढ़ें – हरियाणा धान सीधी बिजाई योजना 2022
सरचार्ज माफी योजना 2023 का संक्षेप में विवरण
योजना | सरचार्ज माफी योजना 2022 |
उद्देश्य | डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विलों में राहत देना |
साल | 2023 |
शुरुआत | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के विद्युत उपभोक्ता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन |
योजना की अवधि | 30 नवंबर 2022 तक |
ऑफिशल वेबसाइट | dhbn.org.in |
सरचार्ज माफी योजना 2023 का उद्देश्य
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्रीमान मनोहर लाल खट्टर द्वारा घरेलू, सरकारी, कृषि एवं डिफाल्टर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए हरियाणा बिजली सरचार्ज माफी योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत 31 दिसंबर 2022 तक जो बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बिल एक साथ जमा करते हैं तो उनका सारा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। सरचार्ज माफी योजना का मुख्य उद्देश्य बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं, डिफाल्टर तथा जिनके बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं, उन्हें राहत प्रदान करने हेतु शुरू की गई है। इस योजना का लाभ सभी विद्युत उपभोक्ता ले सकते हैं जिनके कनेक्शन काट दिए गए थे। इस प्रकार योजना हरियाणा के लोगों को काफी राहत प्रदान करेगी। यह भी पढ़ें-हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022
सरचार्ज माफी योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं
- ✅️ Haryana sarcharge mafi Yojana का लाभ शहरी तथा ग्रामीण बिजली उपभोक्ता 31 दिसंबर 2021 तक के बिलो का बकाया अथवा जिनका बिल अभी तक बकाया था वह उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।
- ✅️ Sarcharge mafi Yojana के अंतर्गत घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) कृषि उपभोक्ता और सरकारी ग्राम पंचायत तथा नगर निगम से संबंधित बिजली कनेक्शन का अब तक का पूर्ण सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।
- ✅️ इस योजना के तहत उपभोक्ता बिजली बिल 3 महीने तक जमा कर सकते हैं तथा एक साथ बिजली बिल जमा करने पर 5 परसेंट अतिरिक्त छूट भी मूल राशि में दी जाएगी जाएगी।
- ✅️ सरचार्ज माफी योजना के तहत अगर कोई उपभोक्ता अभी मूल राशि को एक साथ अथवा किस्तों में जमा नहीं करता है तो उसका फ्रीज किया गया सरचार्ज वापस बिल में जोड़ दिया जाएगा तथा उपभोक्ता को योजना के लाभ से बाहर कर दिया जाएगा।
- ✅️ जिन उपभोक्ताओं के बिल के विवाद किसी न्यायालय में चल रहे हैं यदि वे मुकदमा वापस लेते हैं तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
- ✅️ सरचार्ज माफी योजना 2023 का लाभ ऐसे उपभोक्ता भी उठा सकते हैं जो बिजली चोरी करते समय पकड़े गए तथा उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है। वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- ✅️ सरचार्ज माफी योजना हरियाणा सरकार द्वारा केवल 3 महीनों के लिए संचालित की जाएगी। इस योजना से संबंधित अन्य जानकारी इसके उपखंड अधिकारी कार्यालय जाकर अथवा वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह भी पढ़ें –पीएम श्री योजना 2022
सरचार्ज माफी योजना 2023 के लिए पात्रता (eligibility)
- ✅️ बिजली उपभोक्ता को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- ✅️ उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया 31 दिसंबर 2021 तक का ही माफ किया जाएगा।
- ✅️ ऐसे उपभोक्ता जो डिफाल्टर हो अथवा जिनके कनेक्शन काट दिए गए हो, वही पात्र होंगे।
- ✅️ ऐसे व्यक्ति जो बिजली चोरी करते समय पकड़े गए हो वह भी इस योजना का लाभ उठाकर अपना कनेक्शन वापस प्राप्त कर सकते हैं।
सरचार्ज माफी योजना 2023 के लिए दस्तावेज (document)
- आधार कार्ड
- फोटो
- शपथ पत्र
- बिजली बिल की रसीद
- f.i.r. कॉपी
- वोटर आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
सरचार्ज माफी योजना 2023 के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?
हरियाणा दक्षिण विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफी योजना के तहत किसी भी पूछताछ, समस्या शिकायत के लिए अथवा ग्राहक सहायता के लिए जैसे अपने बिल के भुगतान के बारे में, शिकायत के लिए, बिजली चोरी की जानकारी के लिए, नए कनेक्शन के लिए, सौर कनेक्शन के लिए इत्यादि की जानकारी हेतु हरियाणा विद्युत विभाग के toll free number 1912, 1800 180 4334 डायल कर समाधान पा सकते हैं। यह भी पढ़ें –बाल श्रमिक विद्या योजना 2022
सरचार्ज माफी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
सरचार्ज माफी योजना के तहत ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके नजदीक विद्युत विभाग के कार्यालय जाना होगा वहां आपको अपने समस्त दस्तावेजों के साथ ले जाना होगा। वहां योजना का फार्म लेकर भरकर जमा कर दें।
सरचार्ज माफी योजना में online registration करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे। जो इस प्रकार हैं –
- ✅️ Haryana sarcharge mafi Yojana online registration करने के लिए सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट dhbn.org.in पर जाना होगा।
- ✅️ वहां जाकर ऑनलाइन पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ✅️ जरूरी जानकारी को भर दें।
- ✅️ सबमिट बटन क्लिक करने के बाद, ओटीपी वाला वाला ऑप्शन आएगा। ओटीपी डाल कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
- ✅️ इस तरह से आप अपना ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
समीक्षा
हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए बिजली सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त कर हरियाणा के लोग काफी खुश हैं। इस योजना का लाभ उपभोक्ता जल्दी से जल्दी उठा ले, क्योंकि योजना केवल 3 महीने के लिए ही शुरू की गई है । लोगों से अपील है कि वह बिजली चोरी जैसे काम ना करें।
प्यारे दोस्तों, अगर आपको बिजली सरचार्ज माफी योजना अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करते रहे। और इसी प्रकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी आप तक जल्दी पहुंचे इसके लिए नीचे दिए गए बैल आइकन को अवश्य दबा दें। यह भी पढ़ें –पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022
FAQ-
प्रश्न- हरियाणा सरचार्ज माफी योजना क्या है?
उत्तर- हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 31 दिसंबर 2021 तक बकाया था, उन्हें सरचार्ज माफ करते हुए बिजली बिल जमा करने की छूट प्रदान की गई है।
प्रश्न-सरचार्ज माफी योजना कब तक लागू रहेगी?
उत्तर- सरचार्ज माफी योजना हरियाणा का लाभ उपभोक्ता 30 नवंबर 2022 तक उठा सकते हैं।
प्रश्न- सरचार्ज माफी योजना के अंतर्गत कब तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा?
उत्तर- इस योजना के अंतर्गत 31 दिसंबर 2021 तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022
धन्यवाद…।