Seekho Kamao Yojana Tranning Date: मध्यप्रदेश की सरकार युवाओं के लिए कई सारे योजनाएं निकाल रही है। उनका सीधा सा लक्ष्य है सभी युवाओं को शिक्षित करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना। इसके लिए वो कई सारी योजनाएं को निकाल रही है। इसमें एक योजना है सीखो कमाओ योजना। इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगारों को अलग अलग क्षेत्र में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बदले उन्हें स्टाइपेंड भी मिलेगा। इससे वो भविष्य में आगे बढ़ सकेंगे और कुछ करने में सक्षम होंगे। इस योजना का मुख्य रूप से उद्देश्य है सभी बेरोजगारों को शिक्षित करना और उन्हें गुणों से परिपूर्ण करना।
जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय में सरकारी नौकरी करना बेहद मुश्किल काम है। वहीं प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के लिए लोगों के पास स्किल्स की कमी हो जाती है। इसके कारण उन्हें प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी नहीं मिल पाता है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और उन्हें कई सारे स्किल्स से परिपूर्ण कराया जायेगा।
इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह जी की बड़ी घोषणा, बच्चों को देंगे फ्री साइकिल, मिलेंगे ₹4500
आपको बता दें, इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को इंटरव्यू राउंड से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद ही कोई भी युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके बाद कंपनी में उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा और कार्य और क्वालिफिकेशन के अनुसार उन्हें स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस योजना का लाभ देश का कोई भी नागरिक उठा सकता है। इसके लिए इसमें आवेदन करने की ज़रूरत है और इंटरव्यू में शामिल होने की जरूरत है। इसके बाद आप भी सीखो कमाओ योजना के हिस्सेदार बन सकते हैं।
दोस्तों, सरकार के द्वारा सीखो कमाओ योजना के ट्रेनिंग की तिथि जारी कर दी गई है। इसके अलावा इस योजना में जितने भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वो सभी इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 1 अगस्त 2023 से हो चुकी है। अब इंटरव्यू के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार ट्रेनिंग में हिस्सा ले सकते हैं और स्टाइपेंड प्राप्त कर सकते हैं।
अब आवेदन प्रक्रिया के बाद सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। ये इंटरव्यू उन सभी कंपनियों के द्वारा आयोजित किया जायेगा, जो इस योजना के तहत शामिल है। आपको बता दें, इंटरव्यू में सभी कैंडिडेट्स को उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार चुना जायेगा। तो आइए अब इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म कैसे भरें।
इसे भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में 31 जुलाई को लगेगा रोजगार मेला, 300 पदों पर होगी इंटरव्यू के आधार पर भर्ती
8 लाख युवाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
सीखो कमाओ योजना के तहत अभी तक 8 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। बता दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 जुलाई 2023 से शुरू की गई थी। इसके बाद भी 22 जुलाई से युवा इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर रहे हैं। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें अभी तक 8 लाख युवाओं ने आवेदन कर दिया है। इसके बाद सभी को इंटरव्यू प्रक्रिया से गुजरना होगा। फिर स्किल्स और क्वालिफिकेशन के आधार पर उनका चयन होगा फिर उन्हें स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी इतना ही नहीं, इसमें स्टाइपेंड भी उन्हें हर महीने मिलेगा। तो आइए जानते हैं युवाओं को कितना मिलेगा स्टाइपेंड।
हर महीने 10 हजार तक मिलेगा स्टाइपेंड
आपको बता दें, मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा निकली योजना सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को स्टाइपेंड भी प्राप्त होगा। वहीं सभी को अपने अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर ही स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें जितने भी 12वीं पास युवा हैं उन्हें प्रतिमाह 8 हजार स्टाइपेंड दिया जायेगा। इसके अलावा आईटीआई पास सभी उम्मीदवारों के लिए 8500 स्टाइपेंड तय किया गया है। वहीं जितने भी युवा डिप्लोमा कोर्स से उत्तीर्ण हैं उन्हें 9000 का स्टाइपेंड प्राप्त होगा। इतना ही नहीं, ग्रेजुएशन पास युवाओं के लिए 10 हजार रूपए का स्टाइपेंड तय किया गया है।
इस तरह से सीखो कमाओ योजना में करें आवेदन
स्टेप 1: सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले युवाओं को Mmsky Portal में रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।
स्टेप 2: अब आपको साइट पर कई सारी जरूरी दस्तावेज मिलेंगे। उसे ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद आपको इस बात की जानकारी हो जायेगी कि आप इसके काबिल हैं कि नहीं।
स्टेप 3: इसके बाद अगर आप इसमें आवेदन करने के लिए योग्य हैं तो अपना आईडी मेंशन करें और प्रोसेस के आगे बढ़ें।
स्टेप 4: अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा जहां आपको अपना नंबर मेंशन करना है। वहां पर अपना नंबर डालें और ओटीपी के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। एक बात का ध्यान रहे अपना मोबाइल नंबर वही मेंशन करें जो सभी डॉक्यूमेंट में दर्ज हो।
स्टेप 5: इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपकी सभी जरूरी कागजात प्रदर्शित हो जायेगी। इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट चेक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा। उससे आप फिर से साइट पर लॉगिन कर लें।
स्टेप 7: अब आप अपनी सारी जानकारी को दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज को सबमिट करें।
स्टेप 8: अब आपके पास कोर्स चुनने के विकल्प आएगा। इसके लिए आप अपने योग्यता अनुसार कोर्स चुन सकते हैं।
स्टेप 9: अब आप अपने सुविधानुसार उस ट्रेनिंग सेंटर को चुनें जहां आपको ट्रेनिंग करनी है। इसके बाद सारी जानकारी चेक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
निष्कर्ष-
आप सभी ने इस लेकर माध्यम से सीखो कमाओ योजना के संबंधित ट्रेनिंग डेट की जानकारी प्राप्त की। सीखो कमाओ योजना में अन्य सूचनाओं के लिए आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।