Senior citizen card online apply : मोदी सरकार के द्वारा देश भर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की गई है ताकि उन्हें देश में रहते समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हों। वैसे तो आज से पहले आपने बहुत सी योजनाओं के बारे में सुना होगा लेकिन जिस योजना के बारे में हम आज आपको बताने वाले हैं वह बिल्कुल अलग हैं। कुछ ही समय पहले सरकार के द्वारा देश में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के लिए Senior citizen card जारी किया हैं।
इसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक कई तरह के लाभ ले सकेंगे अब भविष्य में आने वाली ज्यादातर योजनाओं का लाभ Senior citizen card के आधार पर ही दिया जाएगा। यह एक पहचान पत्र की तरह ही है जो की 60 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। आगे हम आपके Senior citizen card से संबंधित सभी जानकारी देते हैं ताकि आप बढ़ती उम्र में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करने से बच सकें।
इसे भी पढ़ें- अगर चाहते हैं फ्री इलाज, फ्री यात्रा तथा टैक्स में छूट तो इस तरह बनवाए सीनियर सिटीजन कार्ड
Senior citizen card क्या हैं
Senior citizen card एक ऐसा कार्ड है जो कि हर राज्य सरकार के द्वारा अपने राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जाएगा। इस Senior citizen card में वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित हर एक जानकारी मौजूद होगीl वरिष्ठ नागरिक का रक्त समूह, आपातकालीन फोन नंबर, व उनसे संबंधित दवाइयों का विवरण भी Senior citizen card में शामिल किया जाएगा।
Senior citizen card के आधार पर हवाई यात्रा की टिकट रेलवे टिकट व बैंकिंग आदि कई प्रकार की सेवाओं में छूट दी जाएगी।
Senior citizen card के लाभ
Senior citizen card के कई महत्वपूर्ण लाभ है जैसे की
- Senior citizen card के माध्यम से देश भर के वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे के किराए में छूट दी जाती है ताकि वह बढ़ती उम्र में पैसे की तंगी होने के कारण भी आसानी से रेलवे में सफर कर सकें।
- Senior citizen card के माध्यम से Income Tax तो कम लगेगा ही साथ ही विभिन्न प्रकार के मामलों में ITR भरने से छूट भी मिलती हैं।
- जिन वरिष्ठ नागरिकों के पास Senior citizen card होगा तो उन्हें बैंक में FD करवाने पर अधिक ब्याज मिलेगा।
- यदि हम अन्य लाभ की बात करें तो Post Office Investment Scheme में भी सीनियर सिटीजंस को इस कार्ड के माध्यम से अधिक लाभ मिल सकेगा।
- अब वरिष्ठ नागरिक इस Senior citizen card के माध्यम से सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज में छूट प्राप्त कर सकेंगे।
- Senior citizen card Holders को बहुत सी सरकारी कंपनियों जैसे कि BSNL व MTNL के लिए आवेदन करने पर Registration Charges में भी छूट मिलेगी साथ ही Monthly Rental Charges में भी छूट प्रदान की जाएगी।
Senior citizen card बनवाने के लिए पात्रता
- देश के वह वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो गई है तो वह Senior citizen card बनवा सकते हैं।
- Senior citizen card बनवाने के लिए आप अपने राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए और आपके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी हैं।
Senior citizen card बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र के तौर पर पासपोर्ट व पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन कार्ड बिजली व फोन का बिल
- मेडिकल सूचना के तौर पर ब्लड रिपोर्ट, दवाइयां की पर्ची व एलर्जी की रिपोर्ट देनी होगी।
- इनके अतिरिक्त आपको आपातकालीन स्थिति के लिए अपने किसी रिश्तेदार का मोबाइल नंबर भी देना होगा।
- Senior citizen card online apply इस प्रकार करें।
- आप Senior citizen card को दो तरीकों से बनवा सकते हैं।
- आपके पास Senior citizen card बनवाने के लिए दो विकल्प हैं। सबसे पहला तरीका तो यह है कि, आप अपने जरूरी दस्तावेज लेकर किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं और वहां जाकर Senior citizen card के लिए आवेदन दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सरकार ने परिवार के बुजुर्गों के लिए किया धमाका, अब सीनियर सिटीजन कार्ड पर मिलेंगे पहले से ज्यादा फायदे
निष्कर्ष –
हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Senior citizen card Online Apply व Senior citizen card Eligibility से संबंधित सभी जानकारी दी हैं। अब आप आसानी से सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप पर उन टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन कर ले।