शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लांच, जानिए इसके नियम और शर्तें क्या है

mukhyamantri Sikho kamao Yojana registration : सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमा योजना को लांच कर दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग 4 जुलाई दोपहर 12:00 बजे भोपाल में हुई। योजना लांच के मौके पर शिवराज सिंह जी के द्वारा कहा गया कि मेरे बेटा बेटियों मैं तुम्हें आज पंख देने आया हूं जिससे आप अनंत आसमान में ऊंची उड़ान भरे। योजना के तहत अलग-अलग तरह के 700 कोर्स युवाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। आइए जानते हैं किसी को कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करेंगे तथा इसके नियम एवं शर्तें क्या हैं।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना देश में एक तरह का अनूठा प्रयोग है। इसमें युवाओं को काम के सीखने के बदले 8000 रुपए से ₹10000 स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत युवाओं को मेडिकल, सेवा, बैंकिंग, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, रेलवे, बैंकिंग, कला, मीडिया, मैकेनिकल सहित लगभग 700 विषयों में ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना लांच के मौके पर mmsky mobile app भी लांच किया गया।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ, 1 लाख युवाओं को मिलेंगे प्रतिमाह ₹10000

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को सीएम द्वारा 4 जुलाई को भोपाल में लांच किया गया। इसके साथ ही योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए हैं। इस योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख से अधिक बच्चों को इस साल कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीखो कमाओ योजना में 12वीं पास को 8000, आईटीआई को ₹8500, डिप्लोमा धारक को ₹9000 तथा स्नातक एवं परास्नातक को ₹10000 प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के नियम एवं शर्तें इस प्रकार हैं

1. पीएम सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए युवा के पास समग्र आईडी तथा ईमेल आईडी होना जरूरी है।

2. योजना के तहत की युवाओं को 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए युवा 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा धारक तथा स्नातक एवं परास्नातक होना चाहिए।

3. आवेदन करने वाले युवा की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही युवा को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

4. युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान ही स्टाइपेंड दिया जाएगा।प्रशिक्षण के बाद युवा अपनी नौकरी खोज सकता है।

5. प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।पोर्टल पर आवेदन पूरी तरह से फ्री हैं।

6. इंडस्ट्रियल प्रतिष्ठान को पंजीकरण के लिए पैन कार्ड तथा जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?

स्टेप -1 सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए युवा https://mmsky.mp.gov.in पोर्टल पर जाए।

स्टेप -2 युवा अपनी समग्र आईडी दर्ज करें और पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी जाएगा, उससे मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।

स्टेप -3 युवा की जानकारी खुद प्रकट हो जाएगी। अब application सबमिट करें, इसके बाद s.m.s. के माध्यम से username तथा password प्राप्त होगा। इसे लोगिन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखें, यहां आपको स्वतः लॉगिन करवाया जाएगा।

स्टेप -4 अब आप अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करें तथा जरूरी कागजात ऐड करें। अब आपको आपकी योग्यता के अनुसार कोर्स चुनें तथा संस्थान चुने।

निष्कर्ष

दोस्तों इस तरह से आपका मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा। दोस्तों फिर भी अगर आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी समस्या आए तो नीचे दिए गए लिंक से व्हाट्सएप ग्रुप तथा टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लें। यहां आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment