Small business idea : दोस्तों बारिश का मौसम चल रहा है कभी तेज धूप तो कभी भारी बारिश का मौसम है। इस मौसम में अक्सर लोग गांव अथवा शहरों में काम ना मिलने के कारण घर पर खाली बेकार बैठे रहते हैं। कोई भी अन्य कार्य करने में संकोच करते हैं, संकोच का कारण यह भी है या तो उनके पास ढेर सारा पैसा नहीं है अथवा उन्हें पता नहीं है कि करना क्या है।
दोस्तों इसलिए आपके लिए हम एक स्माल बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। इसे आप अपने नजदीकी शहर अथवा कस्बा में जाकर कर सकते हैं। वैसे इसकी डिमांड गांव तथा शहर दोनों में बराबर बनी रहती है। बारिश के मौसम में तगड़ी कमाई करने वाला बिजनेस को इस आर्टिकल में बताया गया है।
इसे भी पढ़ें- गांव में चलने वाले 5 धमाकेदार बिजनेस आइडिया, कम लागत में अधिक मुनाफा हो जाएंगे मालामाल
स्मॉल बिजनेस आइडिया के तहत आप वाटरप्रूफ स्कूल बैग, छाता, रेनकोट, रबड़ प्लास्टिक के जूते चप्पल आदि सामानों को थोक बाजार से लाकर आप स्टाल लगाकर बेच सकते हैं। इस बारिश के मौसम में छाता, रेनकोट, स्कूल बैग एक अच्छा बिजनेस मॉडल है।
गांव तथा शहरों में है भारी डिमांड
दोस्तों आपको कोई भी काम करने के लिए घर से बाहर तो निकलना पड़ेगा और अपना संकोच छोड़ कर काम करना ही पड़ेगा तभी आप पैसे कमा सकते हैं। इसलिए दोस्तों इस बिजनेस आइडिया को जरूर ट्राई करें क्योंकि इस बिजनेस को आप अपने गांव- शहर कहीं भी कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट की डिमांड हर जगह बनी रहती है।
10 हजार से कम लागत में शुरू करें
दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5000 से ₹10000 मात्र खर्च करने पड़ेंगे। इसके लिए एक बार किसी बड़े शहर से थोक से कच्चा माल जैसे छाता, उसके छड़ी, चादर, रेनकोट, वाटरप्रूफ स्कूल बैग को लाकर अपने गांव अथवा नजदीक कस्बों में स्टाल लगाकर बेच सकते हैं।
कम लागत में अधिक कमाई ऐसे करें
भाइयों आप सभी छाता, छड़ी, रेनकोट, बैग को थोक मार्केट अथवा डायरेक्ट मैन्युफैक्चरर के पास से लाकर बेच सकते हैं। यहां माल सस्ता मिलता है। उदाहरण के लिए आप ₹100 के एक छाता को मार्केट में 150 से ₹180 तक आसानी से बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टॉप 5 बिजनेस आइडिया जिन्हें महिलाएं घर से शुरू कर सकती हैं मात्र ₹10000 से भी कम लागत में
इसका मतलब है आप थोक बाजार से सामान लाकर 50 पर्सेंट अधिक प्राइस पर माल आसानी से बेच सकते हैं। इसमें लागत सिर्फ ₹10000 तक आएगी और मुनाफा प्रतिदिन ₹2000 तक हो सकता है। आप चाहे तो इस बिजनेस को बरसात के 4 महीने लगातार करके मोटी कमाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस बिजनेस आइडिया को उन लोगों के यह बताया गया है जिनके पास पूजी कम है तथा काम की तलाश है। यह बिजनेस आप अपने रिस्क पर ही करें। इस बिजनेस के लिए काफी लगन और मेहनत की जरूरत पड़ेगी। इसी प्रकार बिजनेस आइडिया अथवा सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप जॉइन कर ले, लिंक नीचे दिया है।