Starlink internet service launch in India : दोस्तों आप गांव खेत अथवा जंगल में इंटरनेट की समस्या से तो अवश्य परेशान रहते होंगे। भारत में अभी तक दूर गांव, पहाड़ों पर इंटरनेट सर्विस उतनी अच्छी नहीं है जितनी अन्य शहरों में है। हमारे देश की इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां उच्च गुणवत्तापूर्ण सेवा गांव में देने में असमर्थ हैं।
लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं, एलॉन मुस्क द्वारा भारत में जल्दी स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस शुरू करने का ऐलान किया गया है। यह स्टॉर्लिंक सर्विस पहाड़ों, दूर गांव एवं धरती के प्रत्येक कोने में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। यह स्टार लिंक इंटरनेट सेवा दुनिया के 56 देश में पहले से ही संचालित है। तो आईए जानते हैं starlink इंटरनेट सर्विस क्या है तथा इसके फायदे क्या है।
इसे भी पढ़ें – Meesho Work From Home, बेरोजगार लोग घर बैठे कमाए लाखों रूपये, मोबाइल से हो जायेगा सारा काम
जाने स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस क्या है?
स्टार लिंक एक सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सर्विस है। यह पूरी दुनिया में अभी इंटरनेट सेवाएं देने की क्षमता रखती है। यह हजारों सेटेलाइट के साथ पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं। यह इंटरनेट सर्विस गांव तथा दूधराज के इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करेगी। यह योजना spacex द्वारा संचालित है। यह सेवा भारत की ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। यह स्टार लिंक सर्विस देश में ब्रॉडबैंड सेवा भी उपलब्ध कराएगी। इसकी सीधी टक्कर भारतीय कंपनियां जिओ तथा एयरटेल से होगी।
कागजी कार्रवाई पूरी जल्द लांच होगी भारत में
starlink internet service का भारत सरकार के साथ कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। दूरसंचार विभाग ने अनुमति भी प्रदान कर दी है (तथ्य जांच ले)। स्टरलिंक इंटरनेट सर्विस द्वारा उपग्रह के माध्यम से कम्युनिकेशन और डाटा ट्रांसफर करने के लिए GMPCS की जरूरत पड़ेगी। यह लाइसेंस 20 साल के लिए वैलिड होता है। इसकी अनुमति गृह मंत्रालय तथा भारतीय दूरसंचार विभाग से लेनी पड़ती है। स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Starlink Internet Service को एलन मस्क ने किया शुरू, अब slow Internet से मिलेगा छुटकारा
Starlink internet service के लाभ (Benifit)
1.स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस सेटेलाइट द्वारा संचालित है। यह भारत में तेज और सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराएगी।
2. यह इंटरनेट सेवा ग्रामीण इलाकों, पहाड़ों इत्यादि पर सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सुविधा देगी।
3. स्टारलिंक इंटरनेट सेवा भारत में लगभग 400 से ₹500 मंथली का चार्ज ले सकती है।
4. यह स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस हाई स्पीड (लगभग 300mbps) की सुविधा उपलब्ध कराएगी।
5. स्टार लिंक के भारत आने पर इंटरनेट दुनिया में काफी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
जिओ तथा एयरटेल से सीधा मुकाबला
जिओ इंटरनेट सेवा के आने के बाद भारत में इंटरनेट सेवाएं काफी सस्ती हो गई है। अमेरिका के मुकाबले भारत में इंटरनेट सेवाएं काफी सस्ती है, इसलिए भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस जिओ तथा एयरटेल से सस्ता होने का अनुमान है। यह काफी तेज स्पीड देगी इसलिए लोग इसकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं।
निष्कर्ष-
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और हां तेज इंटरनेट की तरह ही अगर सरकारी योजनाओं और नौकरी समाचार सबसे पहले प्राप्त करने हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करना बिल्कुल ना भूले।
WhatsApp group | click hare |
Telegram group | click hare |