Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Starlink Internet Service को एलन मस्क ने किया शुरू, अब slow Internet से मिलेगा छुटकारा

Starlink Internet Service: Starlink Internet Service को एलन मस्क ने किया शुरू, अब slow Internet से मिलेगा छुटकारा

Starlink Internet Service: आज के समय में टेक्नोलॉजी का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। वहीं इंटरनेट ऐसी चीज है जिसपर पूरी दुनिया चल रही है। अब सभी चीजों का जवाब इंटरनेट पर लोगों को मिल जाता है। वहीं एलन मस्क के द्वारा स्टार्लिंक इंटरनेट सर्विस की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से लोगों तक डायरेक्ट इंटरनेट पहुंचता है। वहीं अभी के समय में ऑप्टिकल फाइबर के इस्तेमाल से डाटा को ग्राहक तक पहुंचाया जाता है। इसमें लेजर और प्रकाश का अहम भूमिका है।

लेकिन जब हम बात स्टार्लिंक (Starlink) की करते हैं तो ये सबसे अलग माना गया है। इसके माध्यम से इंटरनेट डायरेक्ट सेटेलाइट के जरिए यूजर्स तक पहुंच जाता है। आपको बता दें, ये starlink internet service एलन मस्क के SpaceX का ही एक हिस्सा है। तो आइए आज इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं कि Starlink Internet Service क्या है।

इसे भी पढ़ें – यह है 2 शानदार स्टार्टअप आईडिया, जिन्हें इंडिया में अभी तक किसी ने नहीं किया, आपके पास है करोड़ों की कंपनी बनाने का मौका

Starlink Internet Service क्या है?

जैसा की आप लोग जानते हैं SpaceX एलन मस्क की कंपनी है। वहीं स्टार्लिंक इंटरनेट उसी का एक हिस्सा है। इसकी शुरुआत 2015 में की गई थी। वहीं इसे धरती की कक्षा में 2018 में स्थापित किया गया था। आपको बता दें, ये इंटरनेट सर्विस एक Low Earth Orbit है। ये ऑर्बिट कम्युनिकेशन सैटेलाइट से पूर्ण रूप से अलग है। ये सैटेलाइट सिर्फ और सिर्फ धरती की कक्षा के समीप रहकर परिक्रमा करती रहती है।

इसके अलावा अभी के समय में जो इंटरनेट चल रहा है उससे 40 प्रतिशत अधिक क्षमता इसमें है और ये स्पीड भी उससे अधिक प्रदान करती है। अब एलन मस्क इसे भारत में लाने का प्रयास कर रहा है। बहुत जल्द दुनिया का एक एक नागरिक इस इंटरनेट को इस्तेमाल करने में सक्षम होगा।

इस तरह काम करता है Starlink Internet

जैसा की आपको पता है Starlink Internet को अब दुनिया के हर नागरिक के इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल किया गया है। इससे सभी नागरिकों को अब इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें सबसे पहले ये सवाल आता है कि इसका इस्तेमाल आखिर कैसे किया जाएगा।

आपको बता दें, ये इंटरनेट धरती की कक्षा से करीब 550 किलोमीटर ऊपरी सतह पर ट्रैवल करने वाली है। इसके अलावा ये एक ऐसा इंटरनेट एलन मस्क के द्वारा बनाया गया है जो काफी कम लेटेंसी के साथ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें सिग्नल डाटा के लिए सेटेलाइट डिश का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल अभी के समय में टीवी बॉक्स के लिए किया करते हैं। इसके अलावा इस सैटेलाइट को SpaceX के द्वारा लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें ये काफी कम ट्रैवल करने वाली है।

आपको बता दें, एलन मस्क के द्वारा 12 हजार सेटेलाइट को लॉन्च किया गया है। इससे वो हर क्षेत्र को आसानी से कवर कर सकते हैं और दुनिया के हर कोने में इंटरनेट की सुविधा को पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा जितने भी लोग इस इंटरनेट का लाभ उठाने वाले हैं उन सभी को अपने घर में डिश एंटीना लगवाना होगा। इसके बाद ही वो सभी इसका लाभ उठा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें – अगर आपको कम लागत में करनी है अंधाधुंध कमाई तो तुरंत शुरू करें यह बिजनेस, पहले महीने से ही होगा तगड़ा मुनाफा

इसके अलावा इसका लाभ Starlink App के माध्यम से भी मिल सकता है। जितने भी लोग इस इंटरनेट कनेक्शन को प्राप्त करेंगे। उन सभी को एक किट प्रदान की जाएगी। इसमें मुख्य रूप से इंटरनेट की सभी जानकारी दी रहेगी। इससे ग्राहकों को किसी भी प्रकार के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानें Starlink Internet के क्या हैं फायदे

आप सभी के मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा कि starlink Internet के फायदे क्या क्या हैं। आपको बता दें, इसके कई सारे बेहतरीन फायदे हैं। ये इंटरनेट अनलिमिटेड डाटा प्रोवाइड करता है। इतना ही नहीं, इसके माध्यम से हर जगह इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है। Starlink Internet के माध्यम से काफी आसानी से इंटरनेट को कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं बात करें इसके स्पीड की तो ये 300mbps तक की स्पीड प्रदान करता है जो काफी अच्छा है।

आपको बता दें, अभी के समय के Starlink Internet भारत में मौजूद नहीं है। वहीं Canada, UK जैसे कई देशों में इसकी सेवा उपलब्ध है। मगर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 के अंत तक एलन मस्क के द्वारा भारत में ही Starlink Internet की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। अभी तक भारत में इस सुविधा को लेकर पूरी तरह से अनुमति नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें – महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया: गांव हो अथवा शहर हर जगह चलने वाला धमाकेदार बिजनेस, लागत 10 हजार और कमाई 20 हजार प्रतिमाह

काफी महंगा है Starlink Internet

आपको बता दें, अभी तक भारत में Starlink Internet की शुरुआत नहीं हुई है। इसीलिए ये अनुमान लगाना उचित नहीं होगा कि इसकी कीमत कितनी है। मगर बाकी देशों में इसकी कीमत के बात करें तो ये इंटरनेट अमेरिका की कंपनी SpaceX से ऑपरेट हो रही है। वहां पर इसके कीट की कीमत $499 है। वहीं इंडियन करेंसी की बात करें तो इसकी कीमत 37400 है। अब देखते हैं भारत में जब ये इंटरनेट सेवा शुरू होता है तो इसकी कीमत कितनी होती है।

अगर स्टॉर्लिंक के बात भारतीय कंपनियों से तुलना करने के बाद कहें तो भारतीय कंपनियां इसे सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराती हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि भारत में स्टॉर्लिंक आने के बाद भी जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों का दबदबा बना रहेगा।

निष्कर्ष –

आप सभी ने इस लेख के माध्यम से स्टार लिंक इंटरनेट सर्विस के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी प्राप्त की। इसी तरह से अपडेट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप, टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वॉइन करें।

WhatsApp group Click hare
Telegram groupclick hare

Leave a Comment